Solar System

1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

पहले सोलर पैनल की कीमत बहुत ज्यादा हुआ करती थी क्योंकि सोलर पैनल का इस्तेमाल बहुत कम होता था और सोलर पैनल बनाने वाली कंपनियां भी बहुत कम थी जिसके कारण सोलर पैनल की कीमत काफी ज्यादा रहती थी. लेकिन आज मार्केट में सोलर पैनल बनाने वाली कई कंपनियां आ गई है. जिसके कारण सोलर पैनल की कीमतों में काफी गिरावट आई है अब एक सामान्य व्यक्ति भी अपने घर में सोलर पैनल लगा सकता है.

सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार भी समय-समय पर सकीम निकालती रहती है जिसके अंतर्गत कई लोगों को सब्सिडी मिलती है और वह अपने घर पर सोलर पैनल लगा सकते हैं. लेकिन अगर आप सीधे बिना किसी स्कीम के सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट में अलग-अलग कंपनियों के प्राइस के बारे में बताया जाएगा और जो भी कंपनी या ब्रांड आपको पसंद है उस कंपनी का आप सोलर पैनल लगा सकते हैं.

सोलर पैनल खरीदने से पहले क्या करें

सोलर पैनल खरीदने से पहले आपको इसके बारे में काफी जानकारी होनी चाहिए तभी आप एक सही सोलर पैनल खरीद पाएंगे. नीचे आपको कुछ पॉइंट बताए गए हैं जिससे कि आपको सोलर पैनल खरीदने में मदद मिलेगी.

  • सोलर पैनल कभी भी सीधे बिना कंट्रोलर या इनवर्टर के इस्तेमाल नहीं किए जा सकते. तो अगर आप सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं तो साथ में आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर या सोलर इन्वर्टर भी लेना पड़ेगा.
  • अगर आपके पास पहले से ही सोलर चार्ज कंट्रोलर या सोलर इनवर्टर है तो आपको उनकी वोल्टेज के आधार पर ही सोलर पैनल खरीदना होगा. जैसे कि अगर आपका सोलर इनवर्टर 12 v पर काम करता है तो आप को 12 v के पैनल खरीदनी होंगे और अगर आपका सोलर इनवर्टर 24 v पर काम करता है तो आप को 24v कि सोलर पैनल खरीदने होंगे.
  • सोलर पैनल खरीदने से पहले उसकी वारंटी और गारंटी चेक कर लें सोलर पैनल पर कम से कम 25 साल की वारंटी मिलती है.
  • सोलर पैनल की कीमत per watt के हिसाब से होती है जैसे कि 40 रुपए per watt तो अगर आप एक 100 watt का पैनल लेते हैं तो आपको यह लगभग 4,000 रुपए में मिलेगा. लेकिन अगर आप एक बड़ा पैनल खरीदते हैं जैसे कि 300 watt का तो आपको यह 25 per watt के हिसाब से मिलेगा. जिससे कि आपको इसके 7500 रुपए देने पड़ेंगे. तो जहां तक संभव हो बड़े से बड़ा पैनल ही लेने की कोशिश करें.
  • सोलर पैनल दो तरह के होते हैं पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन. इन दोनों का इस्तेमाल अलग-अलग जगह पर किया जाता है जैसे कि मोनोक्रिस्टलाइन ऐसी जगह पर इस्तेमाल किए जाते हैं जहां पर धूप कम आती है या बहुत कम देर के लिए ही सूरज निकलता है तो वहां पर मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जाता है और इनकी कीमत पॉलीक्रिस्टलाइन के मुकाबले ज्यादा होती है. पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत कम होती है लेकिन यह ऐसी जगह पर इस्तेमाल किए जाते हैं जहां पर 2 दिन में 6 से 8 घंटे अच्छी दिखाई देती है

1 किलोवाट सोलर पैनल के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

1 किलोवाट सोलर पैनल लगाते समय आप सभी सोलर पैनल का साइज एक जैसा ही रखें. नीचे आपको अलग-अलग 1 किलोवाट के set बताए गए हैं. जिसमें आपको अलग-अलग प्रकार के सोलर पैनल बताए गए हैं जो कि आप 1 किलोवाट सोलर पैनल बनाने के लिए खरीद सकते हैं.

  • 200 Watt के 5 Panels
  • 250 Watt के 4 Panel
  • 330 Watt के 3 Panels

ज्यादा से ज्यादा आप 330 watt के पैनल खरीदें और कम से कम आप 200 watt के पैनल खरीदें अगर आप 200 watt से कम साइज के सोलर पैनल का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 1 किलो वाट के सोलर पैनल काफी महंगे पड़ेंगे . नीचे आपको कुछ कंपनियों के सोलर पैनल की कीमत बताई गई है जिससे आपको अच्छे से अंदाजा हो जाएगा कि आपको छोटे पैनल कितने महंगे पड़ेंगे और बड़ी पैनल कितने सस्ते पड़ेंगे.

1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

1 किलो वाट के सोलर पैनल की कीमत सोलर पैनल की क्वालिटी, प्रकार और ब्रांड पर निर्भर करते हैं. आपको 1 किलो वाट के सोलर पैनल लगभग ₹22000 से लेकर ₹50000 तक में मिल जाएंगे. अगर आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लेते हैं तो आपको ₹22000 में मिल जाएंगे लेकिन अगर आप मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लेते हैं तो वह आपको क्या पता आप ₹50000 तक में मिले तो इनकी कीमत अलग-अलग चीजों पर निर्भर करती है.नीचे आपको अलग-अलग कंपनियों के सोलर पैनल की प्राइस बताई गई है जिससे आप अंदाजा लगा पाएंगे कि किस कंपनी के सोलर पैनल आपको सस्ते मिलेंगे और किस कंपनी के सोलर पैनल महंगे .

Patanjali Solar Panel Price

पतंजलि कंपनी के सोलर प्रोडक्ट 2018  से बनने शुरू हो गए हैं लेकिन यह आपको हर जगह देखने को नहीं मिलते हैं क्योंकि अभी यह इतनी पॉपुलर नहीं हुए हैं आप अपने लोकल मार्केट से या ऑनलाइन इन्हें खरीद सकते हैं. तो जैसा कि ऊपर मैंने आपको बताया था जितना बड़ा आप पैनल लेंगे कम प्राइस आपको उसका देना पड़ेगा तो यहां पर पतंजलि के जो सोलर पैनल हैं वह ₹38 से लेकर ₹25 तक कीमत में कम हो जाते हैं. ₹25 per watt  के हिसाब से आपको 330 watt का पैनल मिलेगा और ₹38 per watt के हिसाब से आपको 40 watt का सोलर पैनल मिलेगा.

Solar Panel Model Selling Price Price Per Watt
330w Solar Panel Rs.8250 Rs.25
325w Solar Panel Rs.8125 Rs.25
320w Solar Panel Rs.8000 Rs.25
270w Solar Panel Rs.6750 Rs.25
200w Solar Panel Rs.5600 Rs.28
160w Solar Panel Rs.4800 Rs.30
100w Solar Panel Rs.3000 Rs.30
75w Solar Panel Rs.2400 Rs.32
60w Solar Panel Rs.2280 Rs.38
50w Solar Panel Rs.1900 Rs.38
40w Solar Panel Rs.1520 Rs.38

Vikram Solar Panel Price

विक्रम कंपनी भारत में बहुत ज्यादा पॉपुलर है और यह भारत के दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है जो कि सोलर पैनल बनाती है आपको मार्केट में हर जगह विक्रम कंपनी के सोलर पैनल देखने को मिल जाएंगे जैसे दूसरी लुमिनस जैसी ब्रांड है वैसे ही सोलर पैनल की मार्केट में विक्रम एक अच्छी ब्रांड है. इस कंपनी के सोलर पैनल आपको ₹36 per watt  से लेकर ₹22 तक की कीमत में सोलर पैनल मिल जाते हैं. इस कंपनी में आपको 330 watt का सोलर पैनल 22 रुपए per watt के हिसाब से मिल जाएगा

Model (Watt) Price Price per watt
330w Vikram Solar Panel Rs.7,260 Rs.22
325w Vikram  Solar Panel Rs.7,150 Rs.22
320w Vikram  Solar Panel Rs.7,040 Rs.22
270w Vikram  Solar Panel Rs.7,020 Rs.26
200w Vikram  Solar Panel Rs.5,600 Rs.28
160w Vikram  Solar Panel Rs.5,120 Rs.32
100w Vikram  Solar Panel Rs.3,200 Rs.32
75w Vikram  Solar Panel Rs.2,700 Rs.34
50w Vikram  Solar Panel Rs.1,800 Rs.36

Adani Solar Panel Price

अदानी कंपनी भारत की सबसे पहली और सबसे बड़ी सोलर कंपनी है जो कि सोलर पैनल बनाती है इसके सोलर पैनल आपको  ₹32 per watt से लेकर ₹23 तक की कम कीमत में देखने को मिलेंगे. अदानी कंपनी का 345 watt का सोलर पैनल आपको  ₹23 पर वोट के हिसाब से मिल जाएगा और वही 100 watt का सोलर पैनल आपको ₹32 पर वोट के हिसाब से मिल जाएगा.

Model Price Per watt(Rs)
Adani Solar Panel 345 Watt 7,935 23
Adani Solar Panel 340 Watt 7,820 23
Adani Solar Panel 335 Watt 7,705 23
Adani Solar Panel 330 Watt 7,590 23
Adani Solar Panel 325 Watt 7,475 23
Adani Solar Panel 320 Watt 8,000 25
Adani Solar Panel 315 Watt 7,875 25
Adani Solar Panel 270 Watt 8,100 30
Adani Solar Panel 260 Watt 7,800 30
Adani Solar Panel 150 Watt 4,800 32
Adani Solar Panel 100 Watt 3,200 32

Luminous Solar Panel Price

लुमिनस कंपनी भारत के बहुत ही टॉप ब्रांड में गिनी जाती है और इसके सोलर पैनल के साथ-साथ सोलर इनवर्टर सोलर बैटरी अभी बहुत ज्यादा पॉपुलर है. लुमिनस कंपनी के सोलर पैनल आपको ₹25 पर वोट से लेकर ₹42 per watt तक की कीमत में मिलेंगे. इस कंपनी का आपको 325 watt का सोलर पैनल 25 रुपए Per watt के हिसाब से मिलेगा और 60 watt का सोलर पैनल आपको 42 रुपए Per watt के हिसाब से मिलेगा.

Model Price Per watt(Rs)
Luminous Solar Panel 325 Watt 8125 25
Luminous Solar Panel 330 Watt 8250 25
Luminous Solar Panel 270 Watt 8100 30
Luminous Solar Panel 200W/24v 7200 36
Luminous Solar Panel 100 Watt 3900 39
Luminous Solar Panel 165 Watt 6435 39
Luminous Solar Panel 75 Watt 2925 39
Luminous Solar Panel 80 Watt 3120 39
Luminous Solar Panel 40 Watt 1680 42
Luminous Solar Panel 60 Watt 2520 42

Microtek Solar Panel Price List

माइक्रोटेक कंपनी भी लुमिनस कंपनी की तरह बहुत बढ़िया कंपनी है मार्केट में आपको माइक्रोटेक कंपनी के सोलर इनवर्टर नॉर्मल इनवर्टर बैटरी देखने को मिलती है और साथ में ही अब इसके सोलर पैनल भी आपको देखने को मिलते हैं कंपनी के सोलर पैनल आपको ₹28 per watt से लेकर ₹40 पर वोट तक की कीमत में मिलेंगे. इस कंपनी का आपको 315 watt का सोलर पैनल 28 रुपए Per watt के हिसाब से मिलेगा और 75 watt का सोलर पैनल आपको 40 रुपए Per watt के हिसाब से मिलेगा.

Model Price Per watt(Rs)
Microtek Solar Panel 315 Watt 8820 28
Microtek Solar Panel 320 Watt 8960 28
Microtek Solar Panel 325 Watt 9100 28
Microtek Solar Panel 260 Watt 7800 30
Microtek Solar Panel 100 Watt 3500 35
Microtek Solar Panel 150 Watt 5250 35
Microtek Solar Panel 50 Watt 2000 40
Microtek Solar Panel 75 Watt 3000 40

तो यह कुछ पॉपुलर कंपनियां हैं जो सोलर पैनल बनाती हैं इसके अलावा और भी कई कंपनियां हैं जिनके प्राइस इन के मुकाबले काफी ज्यादा होते हैं जिनके बारे में यह नहीं बताया गया है लेकिन अगर इसके अलावा आप किसी और कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

सोलर पैनल लगाने के फायदे

सोलर पैनल लगाने के बहुत ज्यादा फायदे होते हैं. सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि सोलर पैनल लगाने से आप इनसे जिंदगी भर फ्री की बिजली पा सकते हैं. हालांकि जैसे-जैसे यह पुरानी होते हैं यह कम बिजली बनाते हैं लेकिन फिर भी यह काम करते हैं. और एक बार पैसा लगाने के बाद में आपके पैसे 3 से 4 साल में ही पूरे हो जाते हैं बाद में आपको फ्री की ही बिजली मिलती है.

सोलर पैनल की मदद से आप ऐसी जगह पर भी बिजली ला सकते हैं जहां पर दूर-दूर तक कोई भी बिजली का कनेक्शन नहीं होता. ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की मदद से आप दिन और रात दोनों के समय बिजली पा सकते हैं.

सोलर पैनल लगाने से आपके बिजली के बिल में काफी गिरावट आ जाती है क्योंकि आप सोलर पैनल से आने वाली सप्लाई का इस्तेमाल करने लग जाते हैं.

आज की इस पोस्ट में आपको 1 किलोवाट सोलर पैनल 1 किलोवाट सोलर पैनल प्राइस 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत 1 वाट सोलर पैनल 1 किलोवाट सोलर पैनल का खर्च 1 किलोवाट सोलर पैनल का खर्चा 1 किलोवाट सोलर पैनल कितने का है 1 किलोवाट का सोलर पैनल से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर अभी भी इसके बारे में आपका कोई भी सवाल किया सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछे.

Related Articles

One Comment

  1. I want to install a one kilowatt soler penal to connect with 12v inverter. Please suggest me cheap and good company’s name.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button