ITI

Conduit वायरिंग के लिए क्या क्या सामान चाहिए

Conduit वायरिंग के लिए क्या क्या सामान चाहिए

घर की बिजली की वायरिंग करने का सबसे बढ़िया तरीका Conduit वायरिंग होता है. यह तरीका दूसरी सभी बिजली फिटिंग के तरीकों से ज्यादा सुरक्षित होता है और इसमें तारी ज्यादा सुरक्षित रहती है. और यह वायरिंग ज्यादा लंबे समय तक चलने वाली है .इसके बारे में हमने पहले एक पोस्ट में बताया था कि कैसे आप नया घर बनाते समय Concealed Conduit वायरिंग कर सकते हैं.Conduit वायरिंग करते समय हमें काफी सामान की जरूरत पड़ती है जिसके बारे में आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं.

Conduit वायरिंग करते समय अनेक प्रकार की सहायक सामग्री का इस्तेमाल होता है जैसे- Conduit पाइप,PVC Conduit पाइप, लचकदार Conduit पाइप, Conduit फिटिंग्स,कपलर या साकिट आदि बहुत सी सामग्री का इस्तेमाल होता है.

1.Conduit पाइप (Conduit Pipe)

यह पाइप काले रंग के होते है. तथा नर्म लोहे की चादर से बने होते हैं. यह पाइप दो प्रकार की होती है. हल्की गेज तथा भारी गेज. भारी गेज वाली पाइप माइल्ड लोहे की चादरों से बनाई जाती है. इनको जंग से बचाने के लिए इन पर पेंट किया जाता है. या वार्निश कर दी जाती है. इनके साइज को इनके बाहरी व्यास से मापा जाता है. यह अधिकतर 12 मि.मी.35 मि.मी तक के साइज में उपलब्ध होते हैं. इन पाइपों का प्रयोग बहुत जगह पर होता है. और घर में भी उनका इस्तेमाल होता है. और यह पाइप फायदेमंद भी है.

2. PVC Conduit पाइप (PVC Conduit Pipe)

आजकल ज्यादातर लोग PVC.conduit पाइप का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि यह पाइप लोहे की पाइप की अपेक्षा हल्के होते है. तथा यह पाइप कम कीमत के होते हैं. और यह पाइप जंग रहित होते हैं. यह पाइप अधिकतर 15 मि.मी,19 मि.मी,25 मि.मी,तथा 37 मि.मी.आदि साइजो में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. और इनकी लंबाई आमतौर पर 3 मीटर या 10 फुट तक होती है. इन्हें प्लास्टिक के पाइप भी कहा जाता है. और इनके ज्यादा फायदे देखकर लोग इन्हीं पाइपों का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. क्योंकि यह पाइप है कम कीमत में ज्यादा फायदे देती है और लंबी टिकी रहती है और इन पाइपों का इस्तेमाल नीचे जमीन में दाब करें और इनमें से तारें (Wires) ले जाने के लिए भी होता है.

3.लचकदार Conduit पाइप (Flexible Conduit Pipe)

लचकदार conduit पाइप का इस्तेमाल ज्यादातर ऐसे जगहों पर किया जाता है जहां पर बहुत ज्यादा मोड देने पड़ते हो. इनका इस्तेमाल ज्यादातर मोटर के टर्मिनल बॉक्स तथा स्विचो के नजदीक किया जाता है. लचकदार conduit पाइप का इस्तेमाल ऐसे उपकरण के लिए किया जाता है जिसे बार बार आगे पीछे करने की आवश्यकता होती हो. ऐसी जगहों पर इन पाइपों का इस्तेमाल किया जाता है. ताकि व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और जब भी कोई दिक्कत हो तो वह आसानी से उन पाइपों को निका लें. इन पाइपों का इस्तेमाल नीचे जमीन में दाब करें और इनमें से तारें (Wires) ले जाने के लिए भी होता है ताकि कोई दिक्कत ना हो अगर हम जमीन में से सीधे तारें (Wires) ले जाएंगे तो शॉर्ट सर्किट होकर या बरसात में उनमें नमी के कारण शॉक भी लग सकता है. जिससे कई बार व्यक्ति के साथ दुर्घटना भी हो. जाती है और उस व्यक्ति की जान भी जा सकती है. इसलिए अगर लचकदार conduit पाइप,या PVC.conduit पाइप के अंदर से अगर तारें (Wires) गुजारी जाए तो दुर्घटना का कोई कारण नहीं हो सकता है. फिर चाहे वहां पर वर्षा हो या बच्चे नंगे पांव घूम रहे हो तो शॉक लगने का कोई डर नहीं रहता इसलिए यह पाइप बहुत ही फायदेमंद है.

4.टी (Tee)

टी का इस्तेमाल पाइप को 3 अलग अलग भागों में बांटने के लिए किया जाता है. जब पाइप ऊपर से आती हो और उसके नीचे से 3 भाग करने हो तो वहां पर इसका इस्तेमाल किया जाता है. या कोई ऐसी जगह हो जहां पर तीन भागों में बांटने की बहुत ज्यादा आवश्यकता हो तो वहां पर इसका इस्तेमाल किया जाता है. जैसे कि अगर ऊपर से पाइप आती हो और नीचे उस पाइप को तीन भागों में बांटना हो तो वहां पर इसका इस्तेमाल किया जाता है.

5. सैंडल्स (Saddles)

इसका इस्तेमाल पाइप को दीवार के साथ कसने के लिए किया जाता है.यह पत्ती के बने क्लैंप होते हैं. जिन्हें गिट्टियों पर फिट किया जाता है.

6. जंक्सन बॉक्स (Junction box)

जंक्सन बॉक्स का इस्तेमाल तारों के जोड़ पुरे करने के लिए किया जाता है. तथा पाइप में तारे डालने का के लिए जाता है. जंक्सन बॉक्स में पाइपों को फिट किया जाता है. जब 2 conduit पाइप को फिट करना हो तो two way तथा तीन पाइपों को फिट करना हो तो three way और यदि 4 पाइपों को फिट करना हो तो four way जंक्शन बॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है.

7. थिम्बल (Thimbles)

थिम्बलो का इस्तेमाल तारों के सिरों पर टांका लगा कर या करीपिंग विधि से जोड़ा जाता है. इस प्रकार तार के आगे तार से जुड़ी हुई मजबूत घुण्डी बन जाती है. जिसके कारण तारों को मशीनों के नट बोल्ट में अच्छी प्रकार से कसा जा सकता है.

8. अर्थ क्लिप (Earth Clips)

अर्थ क्लिप का इस्तेमाल पाइपों को अर्थ करने के लिए किया जाता है. यह तांबे की गोल पत्ती होती है जिसे पेच द्वारा जाता है.

9.Conduit फिटिंग्स (Conduit Fittings)

conduit वायरिंग मे conduit पाइप में जोड़ लगाने,मोड देने तथा अन्य फिटिंग के लिए कई प्रकार की सामग्रियों का इस्तेमाल होता है. जैसे कपलर या साकिट, निप्पल,बैंड,रेडियूसर आदि सामग्रियों का प्रयोग conduit फिटिंग्स में होता है.

A.कपलर या साकिट ( Coupler or Socket)

कपलर या साकिट का इस्तेमाल conduit पाइप की लंबाई को बढ़ाने के लिए किया जाता है. जो स्लिप प्रकार के साकेट होते हैं. वह सीधे फिट हो जाते हैं. और उनमें चूड़ियां नहीं होती इन पर ग्लैंडनट का इस्तेमाल हो सकता है. इनके अंदर पाइप के व्यास के अनुसार चूड़ियां भी कटी होती है. और यह पाइप की लंबाई बढ़ाने या जोड़ लगाने के काम में आते हैं. अगर कहीं पर बड़े पाइप की आवश्यकता हो तो वहां पर दो पाइपों के बीच में यह साकिट लगाकर उस पाइप को लंबा किया जा सकता है. और फिर वह पाइप काम में आ सकता है. इस प्रकार के कार्य यह कपलर या साकिट करता है. यह बहुत ही अच्छा तरीका है. जिससे कि पाइप के टुकड़े व्यर्थ नहीं करने पड़ते और काम भी आसानी से वह जाता है और यह कम खर्च में उपलब्ध हो जाता है. जिसके बहुत सारी फायदे हैं. और इसके इस्तेमाल से पाइपों को व्यर्थ नहीं गवाना पड़ता.

B.रेडियूसर (Reducer)

इनका इस्तेमाल भिन्न भिन्न प्रकार के भिन्न भिन्न साइजो के conduit पाइपों को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है. यह भी एक प्रकार के कपलर या साकिट की तरह ही कार्य करता है. जिससे कि दो पाइपों को आपस में जोड़ा जाता है.

C.बैंड (Band)

इसका इस्तेमाल भिन्न भिन्न पाइपों को मोड़ने के लिए किया जाता है. इस बैंड के अंदर की तरफ चूड़ियां कटी होती है. और यह बैंड दो प्रकार से कार्य कर सकता है अगर किसी पाइप को मोड़ कर जोड़ना हो तो वहां पर भी यह बैंड काम कर सकता है. और अगर दो पाइपों के बीच में अगर जोड़ लगाना हो तो वहां पर भी यह कार्य कर सकता है. जिससे काम करने में आसानी होती है.

D.निप्पल (Nipple)

निप्पल पाइप कहां छोटा टुकड़ा होता है. यह भिन्न-भिन्न साइज में होते हैं. इसके बीच के भाग को छोड़ कर दोनों तरफ चूड़ियां कटी होती है. और इसका बीच का भाग थोड़ा मोटा होता है. यह भी दो पाइपों को आपस में जोड़ने का काम करती है और अगर कहीं पर पाइप की लंबाई थोड़ी कम होती है. तो वहां पर यह बिल्कुल सही काम में आ सकती है. इसका प्रयोग भी ज्यादातर बैंड में, सर्किट में किया जाता है. और यह भी बहुत ही अच्छी और लाभदायक होती है. यदि हमें कहीं पर थोड़े से पाइप के टुकड़े की आवश्यकता हो तो हमें बड़ी पाइप को काटने की आवश्यकता नहीं होगी और वहां पर निप्पल बिल्कुल सही काम करेगी यह भिन्न भिन्न साइजो तथा भिन्न भिन्न लंबाई हो में होती है..

E.एलबो (Elbow)

इसका प्रयोग भी बैंड की तरह ही किया जाता है. यह पाइपों में गोल व तीखा मोड देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है यदि किसी बड़ी पाइप को अगर छोटी पाइप में इस्तेमाल करना हो तो वहां पर इसका प्रयोग होता है. इसके पीछे बड़ी पाइप जुड़ती है और आगे छोटी जिससे सर्किट के हिसाब से लगाया जा सकता है. यह भी बहुत अच्छा और लाभदायक होता है.

इस पोस्ट में आपको बताया गया है कि अगर आप हाउस वायरिंग घरेलू वायरिंग pdf इलेक्ट्रिकल वायरिंग in hindi वायरिंग का नक्शा pdf इलेक्ट्रिकल वायरिंग इन हिंदी घरेलू वायरिंग कैसे करे वायरिंग के प्रकार स्विच बोर्ड वायरिंग करते हैं तो आपको किस प्रकार के सामान की जरूरत होगी.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button