1 Ton Inverter AC कितने वाट का होता है
1 Ton Inverter AC कितने वाट का होता है 1 Ton Inverter AC का कितना बिल आता है 1 Ton Inverter AC कितनी बिजली की खपत करता है 1 Ton Inverter AC का 1 घंटे का बिजली का बिल
1 Answers
1 Ton इनवर्टर एसी लगभग 1200 watt का होता है. और इसे एक घंटा चलाने पर 1.2 unit बिजली खपत होती है लेकिन इनवर्टर एसी की एक खास बात होती है कि जैसे-जैसे आप का रूम ठंडा होता रहता है यह वैसे वैसे कम बिजली की खपत करता है अगर पहले घंटे में यह 1.2 unit बिजली की खपत करता है तो वहीं दूसरे घंटे में यह 1 unit बिजली की खपत करेगा और फिर अगले घंटे में ही है और कम बिजली की खपत करेगा तो इस प्रकार इनवर्टर एसी कम बिजली का इस्तेमाल करता है.