10 किलोवाट सोलर पावर प्लांट का Price कितना है
10 किलोवाट सोलर पावर प्लांट का Price कितना है 10 kw का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा कितना आता है, 10kw सोलर पैनल की कीमत कितनी है , 10kw के सोलर इनवर्टर की कीमत कितनी है
10 किलोवाट सोलर पावर प्लांट का Price कितना है
अगर आप अपने घर पर 10 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि सोलर सिस्टम दो प्रकार का होता है ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम और ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम.
सोलर सिस्टम मेन सप्लाई आने के बाद में काम करता है और मैन सप्लाई ना होने पर यह काम नहीं करता यांकी आपको इलेक्ट्रिसिटी जाने के बाद में कोई पावर नहीं मिलती.
तो 10 किलो वाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम आपको लगभग 6,25,000 रुपए में मिलेगा.
इसमें आपको 10 किलो वाट का इनवर्टर मिलेगा और
10 किलो वाट के सोलर पैनल मिलते हैं
और दूसरा होता है ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम इसमें आपको इलेक्ट्रिसिटी जाने के बाद में भी पावर सप्लाई मिलती रहती है क्योंकि इसमें बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है तो जैसे ही आपके इलेक्ट्रिसिटी जाती है तो आपको बैटरी के द्वारा इलेक्ट्रिसिटी मिलने लगती है यह ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से थोड़ा महंगा होता है यह 10 किलो वाट का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम आपको लगभग 5,75000 रुपए में मिलेगा क्योंकि इसमें बैटरी और लगती है तो बैटरी की कीमत ज्यादा होने के कारण यह ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से महंगा होता है.
इसमें आपको 12.5 Kva का इनवर्टर मिलेगा
150Ah की 10 बैटरी मिलेंगे
और 10 kwp (390*25 panels) के पैनल मिलेंगे.
अगर ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम को आप खुद से इंस्टॉल करते हैं तो यह आपको काफी सस्ता पड़ेगा.