2 Ton Inverter AC कितने वाट का होता है
2 Ton Inverter AC कितने वाट का होता है 2 Ton Inverter AC का कितना बिल आता है 2 Ton Inverter AC कितनी बिजली की खपत करता है 2 Ton Inverter AC का 1 घंटे का बिजली का बिल
2 Answers
2 Tons इनवर्टर एसी का लोड लगभग 2.2 kw के करीब होता है. लेकिन इनवर्टर एसी सिर्फ शुरुआत में ही इतना लोड लेगी उसके बाद में धीरे-धीरे यह लोड कम हो जाएगा फिर यह 1.5 kw लोड लेगी और जैसे ही आपका रूम और ज्यादा ठंडा हो जाएगा फिर यह 1 kw तक का लोन ले लेगी. तो इसके बिजली की खपत की बात करें तो शुरुआती घंटे में यह 2.2 unit बिजली की खपत करेगी और उससे अगले घंटे में यह 1.5 unit बिजली की खपत करेगी और धीरे-धीरे एसी बिजली की खपत कम होती रहेगी जब आपका रूम पूरी तरह ठंडा हो जाता है तो यह बहुत कम बिजली पर ही आपके रूम को ठंडा रखती है.