4 किलोवाट सोलर पावर प्लांट का Price कितना है 4 kw का सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा कितना आता है, 4kw सोलर पैनल की कीमत कितनी है , 4kw के सोलर इनवर्टर की कीमत कितनी है
4 किलोवाट सोलर पावर प्लांट का Price कितना है
अगर आप अपने घर पर 4 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि सोलर सिस्टम दो प्रकार का होता है ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम और ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम.
सोलर सिस्टम मेन सप्लाई आने के बाद में काम करता है और मैन सप्लाई ना होने पर यह काम नहीं करता यांकी आपको इलेक्ट्रिसिटी जाने के बाद में कोई पावर नहीं मिलती.
तो 4 किलो वाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम आपको लगभग 250000 रुपए में मिलेगा.
इसमें आपको 4 किलो वाट का इनवर्टर मिलेगा और
4 किलो वाट के सोलर पैनल मिलते हैं
और दूसरा होता है ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम इसमें आपको इलेक्ट्रिसिटी जाने के बाद में भी पावर सप्लाई मिलती रहती है क्योंकि इसमें बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है तो जैसे ही आपके इलेक्ट्रिसिटी जाती है तो आपको बैटरी के द्वारा इलेक्ट्रिसिटी मिलने लगती है यह ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से थोड़ा महंगा होता है यह 4 किलो वाट का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम आपको लगभग 340000 रुपए में मिलेगा क्योंकि इसमें बैटरी और लगती है तो बैटरी की कीमत ज्यादा होने के कारण यह ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से महंगा होता है.
इसमें आपको 4 kw का इनवर्टर मिलेगा
150Ah की 8 बैटरी मिलेंगे
और 4 kwp (335*12 panels) के पैनल मिलेंगे.
अगर ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम को आप खुद से इंस्टॉल करते हैं तो यह आपको काफी सस्ता पड़ेगा.