DTH सेटटॉप बॉक्स कितने वाट का होता है
DTH सेटटॉप बॉक्स कितने वाट का होता है सेटटॉप बॉक्स (DTH) का कितना बिल आता है सेटटॉप बॉक्स (DTH) कितनी बिजली की खपत करता है सेटटॉप बॉक्स (DTH) का 1 घंटे का बिजली का बिल
DTH सेटटॉप बॉक्स का लोड लगभग 50 watt होता है लेकिन हम सेट टॉप बॉक्स को हमेशा टीवी के साथ में ही चलाते हैं इसलिए टीवी का लोड भी साथ में आप को जोड़ना होगा तो एक एलईडी टीवी का लोड जो कि 40 इंच तक का होगा वह 60 watt तक का लोड ले लेता है.