इंजीनियरिंग के प्रश्न उत्तर

ITI Fitter 3rd Sem Sample Paper in Hindi

ITI Fitter 3rd Sem Sample Paper In Hindi

Fitter ट्रेड आज आईटीआई में पोप्लर ट्रेडो में से एक है .जो उम्मीदवार ITI Fitter परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन सभी को अपनी तैयारी पीछे के क्वेश्चन पेपरों को देख कर तैयारी करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी भी अच्छे से हो जाती है और उन्हें पता भी चल जाता है की पेपर किस टाइप का आता है .

इसलिए हम हमारी वेबसाइट पर समय समय पर ITI Fitter से रिलेटिड ऑनलाइन टेस्ट देते रहते है .इसलिए तेयारी करने वाले उम्मीदवारों को नीचे ITI Fitter 3rd Sem Paper के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .जो ITI Fitter की परीक्षा बार बार पूछे जाते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से करे .यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.

1. आमतौर पर सिंगल पॉइंट औज़ार का लिप एंगल………. होता है।
• 40° से 60°
• 20° से 40°
• इनमें से कोई नहीं
• 60° से 80°

Answer.60° से 80°

2. ट्विस्ट ड्रिल ……… होती हैं।

• फ्रंट कटिंग टूल
• एंड कटिंग टूल
• साइड कटिंग टूल
• इनमें से कोई नहीं

Answer.एंड कटिंग टूल

3. परिशुद्धता ……… पर निर्भर करती है।

• यंत्र की परिशुद्धता
• विधि की परिशुद्धता
• अच्छी योजना से
• ये सभी

Answer.यंत्र की परिशुद्धता

4. आदर्श तौर पर, एक सिंगल पॉइंट थ्रेड कटिंग टूलमें ………. होना चाहिए।

• जीरो रेक एंगल
• पॉजिटिव रेक एंगल
• नेगेटिव रेक एंगल
• पॉइंट एंगल

Answer.जीरो रेक एंगल

5. रॉड के बड़े व्यास को टर्न करना है, गति ………….. होगी।

• तेज
• धीमी
• एक जैसी
• परिवर्तित

Answer.धीमी

6. कार्बन नाईटराइडिंग, उस गैस मिश्रण में कार्यान्वयनकी जाती है जिसमें कार्बुराईजिंग गैस और ……… होती है।

• नाइट्रोजन
• सल्फर
• हाइड्रोजन
• अमोनिया

Answer.अमोनिया

7. लेथ का बेड ……… से बनाया जाता है।

• माइल्ड स्टील
• स्टेनलेस स्टील
• कास्ट आयरन
• इनमें से कोई नहीं

Answer.कास्ट आयरन

8. टेल स्टॉक का इस्तेमाल ………. के लिए किया जाता है।

• काम के दूसरे हिस्से की उस वक्त सहारादेता है जब उसे केन्द्रों के बीच मशीन किया जाता है
• ड्रिलिंग, रीमिंग, टैपिंग आदि प्रक्रियाओं कोपूरा करने के लिए टूल को पकड़ना
• (A) और (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं

Answer.(A) और (B) दोनों

9. फिनिश टर्ड शाफ्ट के व्यास की ……… केज़रिये बढ़िया तरीके से जाँच की जाती है।

• स्लिप गेज
• हाइट गेज
• डायल इंडिकेटर
• माइक्रोमीटर

Answer.माइक्रोमीटर

10. सेरामिक काटने वाले औज़ार …….

• एल्यूमीनियम ऑक्साइड पाउडर की कोल्डप्रेस्सिंग से बनते है
• टिप्स के रूप में उपलब्ध होते हैं
• भुरभुरे (ब्रिट्रिल) होते हैं और मुड़ने कीक्षमता कम होती है
• ये सभी

Answer.ये सभी

11. ऑस्टेंपरिंग का रूपांतरण ……… उत्पन्न करता है:

• मार्टेनसाईट
• बाईनाइट
• सीमेंटाइट
• लेडब्युराइट

Answer.मार्टेनसाईट

12. स्ट्रैटनेस (सीधाई) की जाँच ……… की मदद से की जाती है।

• स्प्रिट लेवल
• साइन बार
• स्लिप गेज
• हाइट गेज

Answer.स्प्रिट लेवल

13. सामान्यतः, हार्डनिंग के बाद की जाती है।

• एनीलिंग
• टैंपरिंग
• केस हार्डनिंग
• इनमें से कोई नहीं

Answer.टैंपरिंग

14. मल्टी-स्टार्ट थ्रेड्स में, यदि पिच ‘पी’ है और’एन’ स्टार्ट होने की संख्या है तब लीड का स्क्रू श्रेड ……… होगा।

• पी + एन
• पी – एन
• पी X एन
• पी / एन

Answer.पी X एन

15. लेथ मशीन में, टेपर टर्निग में इस्तेमाल होने वालीविधि को कहा जाता है ……

• कंपाउंड रेस्ट विधि
• टेल स्टॉक सेट ओवर विधि
• टेपर टर्निग अटैचमेंट विधि
• उपरोक्त सभी

Answer.उपरोक्त सभी

16. एनीलिंग प्रणाली का इस्तेमाल ……… के लिये होता है।

• स्टील को नर्म करने के लिए
• स्ट्रक्चर को रिफाइन करने के लिए
• कठोरता बढ़ाने के लिए
• वियर रेसिस्टेन्स प्रदान करने के लिये

Answer.स्टील को नर्म करने के लिए

17. लेथ की सबसे कम गति इनमें से किस प्रक्रिया में अपनाई जाती है?

• ग्रेड कटिंग में
• टेपर टर्निग में
• नलिंग में
• इनमें से कोई में नहीं

Answer.ग्रेड कटिंग में

18. छोटे और इकहरे हिस्सों (पास) का अधिकतम उत्पादन ………. द्वारा किया जाता है।

• कैप्सटेन लेथ
• स्लाइडिंग हेड स्टॉक ऑटोमेटिक लेथ
• वाच मेकर्स लेथ
• मल्टीस्पिंडल ऑटोमेटिक लेथ

Answer.मल्टीस्पिंडल ऑटोमेटिक लेथ

19. नर्म पदार्थ को ड्रिल करने के लिए, पॉइंट एंगलको ……….. पर रखा जाना चाहिए।

• 118° से कम
• 118° के बराबर
• 118° से अधिक
• इनमें से कोई भी

Answer.118° से कम

20. इंटरनल डोवटेल के टेपर को ……… की मदद सेमापा जाता है?

• साइन बार
• कॉम्बिनेशन सेट
• मानक नाप के बॉल्स और स्लिप गेज
• डायल गेज

Answer.मानक नाप के बॉल्स और स्लिप गेज

21. आमतौर पर लेथ स्पिंडल, खोखली बनाई जाती हैऔर ………. के साथ में होते हैं।

• इंटरनल टेपर
• कोई टेपर नहीं
• इंटरनल और एक्सटर्नल टेपर
• एक्सटर्नल टेपर

Answer.इंटरनल टेपर

22. सिंगल पॉइंट कटाई टूल के फेस और फ्लेक केबीच के कोण को कहा जाता है ………

• रेक एंगल
• क्लीयरेंस एंगल
• लिप एंगल
• पॉइंट एंगल

Answer.लिप एंगल

23. लेथ का विशेष रूप से उल्लेख कैसे करेंगे?

• केन्द्रों से ऊँचाई के द्वारा
• बेड के ऊपर से स्विंग का व्यास
• केन्द्रों के बीच की लम्बाई के द्वारा
• ये सभी

Answer.ये सभी

24. मशीनिंग के दौरान, सख्त (हार्ड) और भुरभुरी(ब्रिट्रिल) धातु. जैसे कास्ट आयरन में किस प्रकार के चिप्स उत्पन्न होते हैं?

• अविरल (कंटीनूअस) चिप्स
• विछिन्न (डिस्कंटीनूअस) चिप्स
• बिल्ट अप किनारों वाले अविरल (कंटीनूअस)चिप्स
• फाइन चिप्स

Answer.विछिन्न (डिस्कंटीनूअस) चिप्स

25. एक लेथ जिसमें कोन पुली पर चार स्टेप हैं औरबैक गियर की व्यवस्था है, इसमें ………….

• चार प्रत्यक्ष गति होंगी
• चार अप्रत्यक्ष गति होंगी
• दोनों (A) और (B)
• आठ अप्रत्यक्ष गति होंगी

Answer.दोनों (A) और (B)

26. हीट ट्रीटमेंट चैम्बर में एक समान तापमान देने केलिए कौन सी फर्नेस का व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है?

• आयल फायर्ड फर्नेस
• गैस फायर्ड फर्नेस
• इलेक्ट्रिक फर्नेस
• इनमें से कोई नहीं

Answer.इलेक्ट्रिक फर्नेस

27. स्टेनलेस स्टील को ड्रिल करने के लिए, ड्रिल कापॉइंट एंगल …….. होना चाहिए?

• 90°
• 118°
• 135°
• 150°

Answer.135°

28. टेपर्ड रोलर ब्रिअरिंग ……… ले सकता है?

• सिर्फ एक्सियल भार
• सिर्फ रेडियल भार
• दोनों (A) और (B)
• इनमें से कोई नहीं

Answer.दोनों (A) और (B)

29. स्पिंडल की कम गति की आवश्यकता ………. में होती है।

• श्रेड कटिंग
• बड़े व्यास के काम की टर्निग के लिए
• कड़े (हार्ड) और मजबूत (टफ) पदार्थ की टर्निग के लिए
• ये सभी

Answer.ये सभी

30. मिलिंग मशीन में कटर, किसपर लगा हुआ रहता

• आर्बर
• टूल होल्डर
• स्पिंडल
• ये सभी

Answer.ये सभी

31. लेथ का साइज ………. द्वारा निर्देशित होता है।

• केन्द्रों के बीच की लम्बाई
• बेड से ऊपर स्विंग का व्यास
• कैरिज के ऊपर से स्विंग का व्यास
• ये सभी

Answer.ये सभी

32. सीमेंटेड कार्बाइड से बने टूल ……. पर शीघ्रता से घिसते हैं।

• मध्यम गति
• तेज़ गति
• कम गति
• बहुत तेज गति

Answer.कम गति

33. सेंटर लेथर में, लेथ के अक्ष संदर्भ में कटिंग टूलको फीड ….. दी जाती है।

• सिर्फ क्रॉस डायरेक्शन में
• सिर्फ रेखांश दिशा में
• दोनों, (A) और (B)
• किसी भी दिशा में

Answer.दोनों, (A) और (B)

34. सिंगल पॉइंट टर्निग में, किसी खास सरफेस फिनिशको प्राप्त करने के लिए किस कारक को नियंत्रित किया जाना चाहिए?

• कट की गहराई
• कटाई की गति
• फीड
• टूल रेक एंगल

Answer.कटाई की गति

35. इंटरनल ट्रेड फोर्मिंग प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?

• डाइंग
• टैपिंग
• श्रेडिंग
• इनमें से कोई नहीं

Answer.श्रेडिंग

36. दोषपूर्ण उष्मा उपचार को व्यवहार में लाने पर ………. कमियां प्राप्त होती हैं?

• ओवर हीटिंग और बरिंग
• ऑक्सीडेशन और डिकारब्यूराईजेशन
• क्रैक, डिस्टॉर्शन और वापिंग
• ये सभी

Answer.ये सभी

37. काम का सहायक (जॉब सपोर्टिग) यंत्र, जो कैरिजके पिछले किनारे पर लगाया जाता है और मशीनिंग प्रक्रिया के दौरान साथ चलता है ……

• एंगल प्लेट
• स्टेडी रेस्ट
• फोल्लोवर रेस्ट
• कंपाउंड रेस्ट

Answer.फोल्लोवर रेस्ट

38. टैपिंग के लिए किया जाने वाला होल, टैप के ट्रेडके बाहरी व्यास का कितना होगा?

• बराबर
• उससे कम होगा
• उससे ज्यादा होगा
• इनमें से कोई नहीं

Answer.उससे कम होगा

39. भारी बोझ को ढोने के लिए …………. का इस्तेमाल किया जाता है।

• रोलर बिअरिंग
• बॉल बिअरिंग
• दोनों (क) और (ख)
• इनमें से कोई नहीं

Answer.रोलर बिअरिंग

40. क्रेटर वियर मुख्यतः ……… पाया जाता है।

• सिर्फ कटिंग एज (किनारे) पर
• कटिंग एज से कुछ ही दूरी पर केवल कटिंगऔज़ार के फेस पर
• कटिंग टूल के नोज पार्ट पर, फ्रंट रिलीफफेस और साइड रिलीफ फेस पर
• सिर्फ फ्रंट फेस पर

Answer.कटिंग एज से कुछ ही दूरी पर केवल कटिंगऔज़ार के फेस पर

41. गियर लैपिंग एक प्रक्रिया है जो ………. की जाती है?

• ताप उपचार के पहले
• ताप उपचार के बाद
• गियर की दुबारा से मरम्मत के लिए
• इनमें से कोई नहीं

Answer.ताप उपचार के बाद

42. औज़ार का काटने वाला किनारा जब सुस्त(डल) होता है तब मशीनिंग के दौरान

• असंतत (डिसकंटीन्यूअस) चिप्स बनते हैं
• लगातार चिप्स बनते हैं
• बिल्ट अप किनारों के साथ लगातार चिप्स बनते हैं
• चिप्स नहीं बनते

Answer.बिल्ट अप किनारों के साथ लगातार चिप्स बनते हैं

43. द्विस्ट ड्रिल्स …….. से बनाई जाती हैं।

• उच्च गति (हाई स्पीड) स्टील से
• कार्बन स्टील से
• स्टेनलेस स्टील से
• या (A) या (B) से

Answer.या (A) या (B) से

44. आरेखण (ड्राइंग) में सतह का खुरदुरापन किसके द्वारा दर्शाया जाता है?

• त्रिभुज
• वृत्त
• वर्ग
• आयतन

Answer.त्रिभुज

45. ड्रिलिंग ……… का उदाहरण है।

• ऑब्लिक कटिंग
• ओर्थोगोनल कटिंग
• सरल कटिंग
• एक समान कटिंग

Answer.ऑब्लिक कटिंग

46. लेथ की वह इकाई, जिसमें लेथ स्पिंडल रहती हैऔर गति के चयन के लिए लिवर्स को नियंत्रित करती है, उसे क्या कहा जाता है?

• टेल स्टॉक
• कैरिज
• हेड स्टॉक
• एपरॉन

Answer.हेड स्टॉक

47. सिलिकॉन कार्बाइड अपघर्षक एब्रेसिव मुख्यतः ………. की ग्राइंडिंग के काम में प्रयुक्त होता है।

• सीमेंटइड कार्बाइड
• सिरामिक
• कास्ट आयरन
• ये सभी

Answer.ये सभी

48. टेपर शेंक ड्रिल को ……… से पकड़ा जाता है?

• चक
• स्लीव
• मशीन वाइस
• इनमें से कोई नहीं

Answer.स्लीव

49. हाई स्पीड स्टील टूल से, कास्ट आयरन वर्कपीसकी मशीनिंग के लिए कटाई की औसत गति कितनी होगी?

• 10 मीटर/मिनट
• 15 मीटर/मिनट
• 22 मीटर/मिनट
• 30 मीटर/मिनट

Answer.30 मीटर/मिनट

50. हीट ट्रीटमेंट शब्दावली, का इस्तेमाल उस क्रिया मेंकिया जाता है जो ……… से नियंत्रित होती है।

• तापमान
• हीटिंग
• कुलिंग
• दोनों (ख) और (ग)

Answer.दोनों (ख) और (ग)

इस पोस्ट में आपको Fitter 3rd Semester Question Paper Model Question Papers Of Fitter Trade Exam FITTER SEMESTER MODEL QUESTION PAPER Pdf 2015 Semester III ,Fitter 3rd Semester Theory Paper Iti Fitter 3rd Semester Question Paper 2019 Iti Fitter 1st Sem Question Paper 2017 आईटीआई फिटर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ ITI Semester Exam Paper In Hindi से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button