Basic Knowledge

लुमिनस सोलर पैनल इनवर्टर बैटरी की कीमत

लुमिनस सोलर पैनल इनवर्टर बैटरी की कीमत

लुमिनस कंपनी के सोलर प्रोडक्ट मार्केट में बहुत पॉपुलर है आज के समय में आपको लुमिनस कंपनी के अलग-अलग इनवर्टर और सोलर इनवर्टर देखने को मिलते हैं साथ ही आपको इस कंपनी की सोलर बैटरी अभी काफी देखने को मिलेगी और एक काफी बड़ी रेंज में आपको सोलर बैटरी देखने को मिलती है. लेकिन इसी के साथ-साथ मार्केट में और भी बहुत सारी सोलर कंपनियां आ गई है जो कि सोलर से रिलेटेड बहुत सारे प्रोडक्ट बना रही है.

लुमिनस कंपनी पुरानी होने के कारण इसे लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और इसका इस्तेमाल भी करते हैं. अगर आप अपने घर में लुमिनस कंपनी का कंपलीट सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं या लगवाना चाहते हैं तो आपको कितने पैसे देने पड़ सकते हैं इसी की जानकारी इसमें देने वाले हैं. अगर आप किसी कंपनी द्वारा लुमिनस कंपनी के सोलर सिस्टम लगआते हैं तो वह आपको थोड़े महंगे पड़ते हैं. क्योंकि कंपनी आपसे इंस्टॉलेशन का चार्ज भी लेती है. अगर आप खुद से सोलर सिस्टम इनस्टॉल कर सकते हैं तो आप अपने काफी पैसे बचा भी सकते हैं नीचे आपको सोलर इन्वर्टर सोलर पैनल सोलर बैटरी की कीमत बताई गई है.

लुमिनस सोलर पैनल की कीमत

लुमिनस कंपनी में आपको छोटे से छोटा 40 watt तक का सोलर पैनल मिल जाता है और बड़े से बड़ा 330 watt का भी सोलर पैनल मिल जाता है लेकिन आपको पता होना चाहिए कि जितना छोटा सोलर पैनल आप खरीदते हैं वह आपको उतना ही महंगा मिलता है क्योंकि सोलर पैनल की कीमत हर एक watt के हिसाब से होती है .

अगर आप एक 40 watt का सोलर पैनल खरीदेंगे तो वह आपको लगभग 1600 रुपए में मिलेगा जिसकी कीमत आपको ₹40 per watt के हिसाब से पड़ेगी और अगर वही आप खरीदते हैं 330 watt का सोलर पैनल जो कि आपको लगभग 8000 रुपए में मिलेगा जिसकी कीमत लगभग 25 रुपए per watt के हिसाब से मिलेगी. तो जहां तक हो सके आप थोड़ा बड़ा सोलर पैनल खरीदने की कोशिश करें लेकिन सोलर इनवर्टर या सोलर चार्ज कंट्रोलर की क्षमता से ज्यादा सोलर पैनल ना खरीदें. अगर आपका सोलर इनवर्टर या सोलर चार्ज कंट्रोलर 1 kw के सोलर पैनल को सपोर्ट करता है तो आप को 250 watt के चार सोलर पैनल खरीदने चाहिए या आप इसकी बजाय 330 watt के सोलर पैनल भी खरीद सकते हैं जो कि आपको और ज्यादा सस्ते मिलेंगे.

Luminous Solar Panel Price List

Solar Panels Price(Rs) Per watt(Rs)
Luminous Solar Panel 40 Watt 1600 40
Luminous Solar Panel 60 Watt 2400 40
Luminous Solar Panel 75 Watt 2925 39
Luminous Solar Panel 80 Watt 3120 39
Luminous Solar Panel 100 Watt 3500 35
Luminous Solar Panel 160 Watt 5600 35
Luminous Solar Panel 200 Watt 6000 30
Luminous Solar Panel 270 Watt 8100 30
Luminous Solar Panel 325 Watt 8125 25
Luminous Solar Panel 330 Watt 8250 25

सोलर पैनल खरीदने से पहले आपको सोलर इनवर्टर देखना होगा कि कितनी बैटरी वाला है या कितने volt के सोलर पैनल को सपोर्ट करता है अगर आपने एक बैटरी वाला सोलर इनवर्टर खरीदा है तो आप को 12 v वाले सोलर पैनल खरीदने चाहिए और अगर आपने दो बैटरी वाला सोलर इनवर्टर खरीदना है तो आप को 24 v वाले सोलर पैनल खरीदने चाहिए.

लुमिनस सोलर इनवर्टर की कीमत

लुमिनस कंपनी ने कॉफी रेंज में सोलर इनवर्टर निकाल रखे हैं अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप छोटे से छोटा 350 va का सोलर इनवर्टर भी ले सकते हैं और अगर आप एक बड़ा सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो आप एक 10 kw तक का सोलर इनवर्टर भी ले सकते हैं. लेकिन सोलर इन्वर्टर खरीदने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आपको कितना बड़ा सोलर सिस्टम लगाना है. अगर 1 kw का सोलर सिस्टम लगाना है तो आपको इसमें इनवर्टर कम से कम 2 kw का खरीदना चाहिए ताकि अगर आप भविष्य में और पैनल उस पर लगाना चाहे तो बड़े ही आराम से लगाकर अपना और लोड भी चला सके.

अगर आपने अभी 1 kw का सोलर इन्वर्टर लगा दिया और बाद में अगर आपको लोड ज्यादा बढ़ाना पड़ गया तो आपको इनवर्टर बेचकर नया इनवर्टर ही लगाना पड़ेगा तभी आप ज्यादा लोड चला पाएंगे. इसकी बजाय आप अभी इनवर्टर बड़ा खरीद लीजिए आप सिर्फ 1 kw के ही लगा लीजिए और बाद में अगर ज्यादा लोड चलाना हो तो आप बाद में ज्यादा लोड भी चला सकते हैं और ज्यादा पर भी लगा सकते हैं. तो नीचे देखिए इस कंपनी के सोलर पैनल की कीमत.

Luminous Solar Inverter Price List

लुमिनस कंपनी में NXG सीरीज के जो सोलर इनवर्टर हैं वह कम लोड चलाने के लिए है और उसके अंदर PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर इस्तेमाल होते हैं जिसके कारण इनकी कीमत काफी कम होती है और एक सामान्य घर के लिए यह बहुत ही अच्छे सोलर इन्वर्टर हैं जिसके ऊपर आप सोलर पैनल लगाकर अपने घर के लोग को चला सकते हैं.

Model Volt Price
Luminous NXG 350 12 V 3,500
Luminous NXG 750 12 V 4,950
Luminous NXG 1100 12 V 5,550
Luminous NXG 1400 12 V 6,750
Luminous NXG 1800 24 V 8,350

Luminous Solar PCU Price List

लुमिनस कंपनी में PCU सोलर इनवर्टर भी आते हैं जो कि एडवांस फीचर के साथ में होते हैं जिसके अंदर MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर का इस्तेमाल किया जाता है और इसी के कारण इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो जाती है और इस प्रकार के सोलर इनवर्टर का इस्तेमाल ज्यादा लोड चलाने के लिए किया जाता है. ज्यादातर यह सोलर इनवर्टर ऑफिस या कमर्शियल इस्तेमाल के लिए ही इस्तेमाल किए जाते हैं.

 Luminous On Grid Solar Inverter Price

Model Volt Price
Luminous NXI 1 KW 48 V 20,125
Luminous NXI 2 KW 48 V 28,143
Luminous NXI 3 KW 48 V 30,450
Luminous NXI 6 KW 96 V 50,470
Luminous NXI 7.5 KW 120 V 74,102
Luminous NXI 10 KW 120 V 90,500

Luminous Off Grid Solar Inverter Price

Model Price Rs.
Luminous solar hybrid pcu nxt 1 kW Rs.24,920
Luminous solar hybrid pcu nxt 2 kW Rs.34,469
Luminous solar hybrid pcu nxt 3 kW Rs.40,575
Luminous solar hybrid pcu nxt 6 kW Rs.66,948
Luminous solar hybrid pcu nxt 7.5 kW Rs.1,17,818
Luminous solar hybrid pcu nxt 10 kW Rs.1,32,818

ऊपर आपको इसके लगभग सभी सोलर इनवर्टर की कीमत बताई गई है अगर आपका बजट कम है तो आप Luminous Solar NXG Hybrid Inverter 1400 – 12V से 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं जिस पर आप 1 किलो वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं. और इस पर आपको एक सिंगल बैटरी लगानी पड़ेगी जिसके कारण आपकी बैटरी की कीमत भी कम हो जाती है. अगर आप इसकी बजाय Luminous Solar NXG Hybrid Inverter 1800 – 24V का सोलर इनवर्टर लेते हैं तो इस पर आप सोलर पैनल अभी ज्यादा लगा सकते हैं और बैटरी भी ज्यादा लगा सकते हैं. लेकिन अगर आपका बजट अच्छा नहीं है तो आप
Luminous Solar NXG Hybrid Inverter 1400 – 12V
से भी काम चला सकते हैं.

अगर आपका बजट अच्छा है तो आप Luminous solar hybrid pcu nxt 1 kW भी ले सकते हैं जिसकी कीमत Luminous Solar NXG Hybrid Inverter 1400 से लगभग 3 गुना ज्यादा है लेकिन इसमें सोलर चार्ज कंट्रोलर की टेक्नोलॉजी बहुत ही बढ़िया है और इसमें आपको और भी कई फीचर देखने को मिलते हैं जिससे कि सोलर पैनल से आने वाली सप्लाई ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल होती है और अब की बिजली की बचत भी ज्यादा होती है.

लुमिनस सोलर बैटरी की कीमत

लुमिनस कंपनी में सोलर बैटरी भी काफी रेंज में आपको देखने को मिलती है अलग-अलग क्वालिटी के हिसाब से आपको देखने को मिलती है. अब 1 साइज की बैटरी अलग-अलग वारंटी के आधार पर खरीदते हैं तो उनकी कीमत भी अलग अलग हो जाती है. मान लीजिए आप ने 150 AH की बैटरी 30 महीने की वारंटी के साथ में खरीदी है. और अगर आप 150 AH की बैटरी 60 महीने की वारंटी के साथ खरीदेंगे तो आपको 60 महीने वारंटी वाली बैटरी 30 महीने वारंटी वाली बैटरी से 3 से 4 हजार रुपए महंगी मिलेगी. तो आपको जितना बैटरी बैकअप की आवश्यकता है. उसी आधार पर आपको बैटरी खरीदनी होगी .अगर आप सोलर इनवर्टर के लिए बैटरी खरीदना चाहते हैं तो आपको 100 AH से लेकर 200 AH तक की बैटरी खरीदनी चाहिए. और अगर आप 100 AH से कम साइज की बैटरी खरीदेंगे तो आप उस पर ज्यादा लोड नहीं चला पाएंगे. यानी कि अगर आप छोटा इनवर्टर लेते हैं तो आप 60- 100 AH लगा सकते हैं. नहीं तो आप को 100 AH से 200 AH तक की बैटरी खरीदनी चाहिए.

Luminous Solar Battery Price List

AH S Price
20AH 36M Solar Battery Price Rs.3,340
20AH 60M Solar Battery Price Rs.3,978
40AH 36M Solar Battery Price Rs.5,130
40AH 60M Solar Battery Price Rs.5,569
60AH 60M Solar Battery Price Rs.7,204
75AH 36M Solar Battery Price Rs.8,264
75AH 60M Solar Battery Price Rs.8,686
80AH 60M Solar Battery Price Rs.8,947
100AH 36M Solar Battery Price Rs.10,592
100AH 60M Solar Battery Price Rs.11,329
120AH 60M Solar Battery Price Rs.11,995
150AH 36M Solar Battery Price Rs.14,223
150AH 60M Solar Battery Price Rs.16,088
200AH 36M Solar Battery Price Rs.18,008

यहां पर आपको जितने भी सोलर इन्वर्टर, सोलर पैनल, सोलर बैटरी की कीमत बताई गई है वह सभी कीमत आपको अलग-अलग जगह पर अलग-अलग देखने को मिल सकती है अगर आप ऑनलाइन इन्हें खरीदते हैं तो आपको इनकी कीमत में थोड़ा सा अंतर देखने को मिलेगा और अगर आप लोकल मार्केट से जाकर खरीदेंगे तो आपको यह सस्ते भी मिल जाएंगे. तो यहां पर जो प्राइस बताया गया है उसकी हम पूरी गारंटी नहीं ले सकते आप कहीं से भी यह प्रोडक्ट खरीदने से पहले खुद प्राइस चेक करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button