ITI

Wall Putty और POP Plaster क्या है

Wall Putty और POP Plaster क्या है

Wall Putty एक प्रकार की वाइट सीमेट ही होती है.लेकिन यह अच्छे प्रकार की और अच्छी क्वालिटी की होती है.इसलिए जब आप इसको दीवार पर करते हो तब इसकी Finishing बहुत अच्छी आती है.

लेकिन यह सही तरह से काम तभी करेगी जब इसको सही तरह से मिलाकर दीवार पर लगाया जाए बहुत से पेटर इसको हाथ से ही मिलकर और उसी समय लोहे की पत्ती लेकर इसको दीवार पर करने लग जाती है. लेकिन यदि आप अपने घर पर Wall Putty करवा रहे है. तो आप ऐसा न करे आप इसको अच्छी तरह से मशीन मे ही मिलाए और सही तरह से मिलाकर इसका अच्छे पेस्ट बनाले और फिर इसको करवाए

Wall Putty किस दीवार पर इस्तेमाल करें

पुट्टी आपको उसी दीवार पर करवानी है.जिस पर आपको लगता है.कि आपने जो पलस्तर करवाया है.वह बिल्कुल सही की गई है.और बिल्कुल सूत और सोल से किया गया है.तभी आप इस Putty को करबाए इसके बाद आपके मटेरियल के ऊपर निर्भर करता है.कि आपने जो पलस्तर करवाया है.उसमे आप ने कितना मैटेरियल मिलाया है.जैसे कि सीमेट कितनी है. और मिटटी मिलाई है. लखनऊ, कानपुर साइड के जो लोग होते है. वह 1.4 Morang का इस्तेमाल करते है. 1 सीमेट और 4 Morang

यदि आपने 1.4 रेत और बालू मिलाया है.तब तो कोई दिक्कत नही है.आप Putty लगा सकते है.और यदि आपने 1.4 खाली मिटटी का इस्तेमाल किया है.तो आप उस दीवार पर POP करवाए
यदि आपने अपने प्लास्टर मे Morang का इस्तेमाल किया है.और उसमे कोई रेत या मिटटी नही मिलाई है.तो आप इस परिस्थिति मे आप इन दोनो मे से कुछ भी करवा सकते है.
Morang मे खुरदरा पन होता है.इसलिए इसमे Putty इसके अदर मिल जाएगी और अच्छे से पकड़ करेगी और जब आप Morang के ऊपर Putty करेगे तो इसके ऊपर बहुत ही अच्छे तरह से Finishing आएगी है.

तो इन बातो का आपको ध्यान रखना होगा कि आपने पलस्तर किस चीज का करवाया है.यदि आपने मिट्टी का पुलस्तर करवाया है.तो मिट्टी के पलस्तर पर रफनेस ज्यादा है.तब आपको POP इस्तेमाल करनी है.Putty इस्तेमाल नही करनी POP से आपकी दीवार की Finishing बहुत बढ़िया आएगी कई बार आपने जो पलस्तर करवाया है.उस पलस्तर के आपस मे जोड़ नही मिलते है.क्योकि मान लीजिए आपके मिश्त्री ने एक दीवार के आधे भाग को एक दिन किया है.और दुसरे भाग को दुसरे दिन किया है.तो इस प्रस्थिति मे जो पहले दिन पलस्तर हुआ है.उसके साथ दुसरे दिन वाला पलस्तर अच्छे तरह से मिलता नही है.वह पलस्तर ऊपर निचे हो जाता है.तो इस परिस्थिति मे यदि आप अच्छी तरह से Finishing चाहते है. तो आपको POP करवानी होगी

Putty कैसे इस्तेमाल कैसे करे

Putty लगाने के तरीके लोगो के अलग-अलग होते है. कई लोग पलस्तर होते ही सीधे ही Putty करने लग जाते है. लेकिन ऐसा नही करना चाहिए. पहले दीवार को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए ताकि उसके ऊपर जो धूल मिट्टी है.वह साफ हो जाए.इसके बाद आपको Putty का एक कोट करना है. एक कोट पुरा होने के बाद दीवार को 2,3 घण्टे सूखने के लिए छोड़ दे. दीवार सूखने के बाद रेगमार से अच्छी तरह से साफ करे और साफ करने के बाद एक कोट और करें और फिर उसे सूखने दें उसके बाद आपको लगता है. कि इसके ऊपर एक या दो कोट और करना चाहिए फिर आप उसके ऊपर एक या दो कोट आप कर सकते है.कोट पुरे होने के बाद दीवार पर आप प्राइमर करें कई लोग प्राइमर नहीं करते है लेकिन प्राइमर करना चाहिए.

POP कहाँ इस्तेमाल करें

कई लोग ऐसा सोचते है. कि हम दीवार पर POP करवा लेते है. तो हमारा खर्चा कम होगा क्योकि POP सस्ती आती है.पुट्टी की बजाय लेकिन अगर आप ऐसा सोचते है. तो यह आपकी बेवकूफी होगी क्योकि यदि आप POP को सही ढग से कराएगे तो पुट्टी की बजाय 2,3 गुना ज्यादा खर्चा POP मे आएगा कई बड़े-बड़े लोग अपने घरो मे पीओपी को ही करवाते है. क्योकि उनको और अच्छा दिखने क्योकि उनको Finishing भी चाहिए होती है.और उनका पैसे के ऊपर निर्भर होता है.कि हमको इतने पैसो मे बढ़िया काम चाहिए उनको बस अच्छा लगना चाहिए.

POP महगी क्यो है

कई लोग सोचते है. कि हमने दीवार पर POP करवा दी है.और अब इस पर सीधे प्राइमर कर देगे और प्राइमर के बाद सीधा पेट कर देगे लेकिन ऐसा नही है. POP करने के बाद इसका पूरा उपचार किया जाता है.जैसे कि पहले पलस्तर को साफ करके POP की जाती है.

उसके बाद पीओपी को सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है.और POP सूखने के बाद उस दीवार को साफ किया जाता है.और फिर उस पर प्राइमर किया जाता है.प्राइमर करने के बाद चौक पुट्टी की जाती है.चौक पुट्टी मे तेल मिलाया जाता है.पेट मिलाया जाता है.और बहुत सी चीज मिलाकर चौक पुट्टी की जाती है.और फिर जहा पर रिपेयर करना हो वहा पर रिपेयर किया जाता है.

लोहे की पत्ती से घिसा जाता है.और फिर इसको रेगमार से साफ किया जाता है.और इसके बाद फिर प्राइमर किया जाता है.और फिर इसके ऊपर आपको जो भी रग/पेट करवाना है.वह किया जाता है.इसलिए POP के ऊपर रग करने वाले का रेट भी बहुत हाई होता है.इसलिए POP की बहुत लबी प्रक्रिया है.और इसमे बहुत ज्यादा पैसा लगता है.

इसलिए जब भी आप POP करवाओ तो यह बात ध्यान रखो कि वह दीवार टेडी मेडी है.या उस दीवार मे गड्ढे है.या फिर उस दीवार मे रफनैस ज्यादा है.तभी आप उस दीवार पर POP करवाए.जिस दीवार पर आप POP करवा रहे है. वह ज्यादा से ज्यादा 10mm तक ही मोटा करवाए इसलिए क्योकि POP आप तभी करवाए जब आपके पास पैसे अच्छे हो और आप Finishing अच्छी चाहते है.अगर आपके पास पैसे कम है.तो आप Putty ही करवाए उससे भी आपकी दीवार मे Finishing बहुत अच्छे से आती है.

पुट्टी कलर पुट्टी कलर डिजाइन पुट्टी प्राइमर वॉल पुट्टी पुट्टी बनाने की विधि वाल पुट्टी क्या होता है प्लास्टिक पेंट करने का तरीका पी ओ पी डिजाइन फोटो पीओपी डिजाइन पीओपी कलर डिजाइन पी ओ पी डिजाइन इमेज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button