बिजली के बढते बिल से हर कोई परेशान है
इसीलिए बिजली बिल को कम करने के लिए हम लगते है सोलर पैनल
सोलर पैनल का खर्च सिर्फ एक बार होता है उसके बाद में हमेश फ्री में बिजली मिलती है.
इसीलिए आपको आज 17 हजार रूपए के सोलर सिस्टम के बारे में बताया जायेगा
इसके लिए आपके पास इन्वर्टर बैटरी पहले होने चाहिए तभी आप ये सिस्टम लगा सकते है.
Eastman Solar Charge Controller
इस सिस्टम में जो कंट्रोलर है उसकी मदद से आप बाद में और पेल भी बढ़ा सकते है
दो बैटरी वाले इन्वर्टर पर आप 1 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते है .