1 किलोवाट सोलर सिस्टम से क्या क्या चलेगा

मार्किट में आपको कई तरह के 1 kw के सोलर सिस्टम मिल जाते है .

आप 1 kw का सोलर सिस्टम 1 बैटरी या 2 बैटरी के साथ ले सकते है.

आप 1 kw का सोलर सिस्टम 1Kva से लेकर 2.5 Kva तक के सोलर इन्वर्टर के साथ ले सकते है

अगर आप  ने 1Kva का इन्वर्टर लिया है तो आप 600 वाट तक का लोड चला सकते है.जिसमे आप कूलर ,पंखे,लाइट ,कंप्यूटर इत्यादि चला सकते है.

अगर आप  ने 2 Kva का इन्वर्टर लिया है तो आप 100 वाट तक का लोड चला सकते है.जिसमे आप कूलर ,पंखे,लाइट ,कंप्यूटर इत्यादि चला सकते है.

अगर आप  ने 2.5 Kva का इन्वर्टर लिया है तो आप 1 टन का इन्वर्टर AC भी उस पर चला सकते है.

लेकिन 1 Kva के सोलर इन्वर्टर पर 1 बैटरी लगायेंगे तो आपको कम बैकअप मिलेगा. आप 500 वाट लोड को लगभग 2 घंटे चला पाएंगे.

लेकिन 2.5 Kva के सोलर इन्वर्टर पर 2 बैटरी लगायेंगे तो आपको ज्यादा बैकअप मिलेगा. आप 500 वाट लोड को लगभग 4 घंटे चला पाएंगे.

तो आपके 1 किलोवाट सोलर सिस्टम से क्या क्या चलेगा ये निर्भर करेगा आपके सोलर इन्वर्टर पर. अगर ज्यादा लोड चलाना है तो बड़ा इन्वर्टर खरीदें

1 Kw सोलर सिस्टम की कीमत

1 बैटरी के साथ कीमत - 60 हजार

2 बैटरी के साथ कीमत - 80 हजार

ऐसी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट और youtube चैनल देखे और और शेयर पर क्लिक करके शेयर करें.

Arrow