दो बैटरी के सबसे सस्ते सोलर सिस्टम पर जिदंगी भर मिलेगी फ्री बिजली

दो बैटरी के सोलर सिस्टम का उपयोग आजकल बहुत सामान्य हो गया है क्यूंकि इस से आप अपने सभी उपकरण चला सकते है 

दो बैटरी के सोलर inverter पर आप 1 kw से लेकर 2 kw के सोलर पैनल लगा सकते है 

लेकिन 2 kw का सोलर सिस्टम काफी महंगा पड़ता है .जोकि आपको लगभग 1 लाख 20 हजार रूपए तक मिल सकता है 

लेकिन अगर आप 2 बैटरी का सबसे सस्ता सोलर सिस्टम लगाना चाहते है तो आगे इसके बारे में बताया गया है 

इसके लिए आपको लेना होगा Eapro H1700 

इस पर आओ 1.5 kw तक के सोलर पैनल लगा सकते है .और 1 kw तक का लोड चला सकते है 

Eapro H1700 

ये इन्वर्टर आपको लगभग 10 हजार में मिल जायेगा

Solar बैटरी  की कीमत 

2 बैटरी = 20,000

Solar Panel  की कीमत 

250w X 2 = 500 w

Price - Rs.15,000

Extra Cost

Rs.2500 For Wire and Stand

Total Cost

Panel - 15,000 Inverter - 10000 Battery - Rs.20,000 Extra - 2500 Total - 47,500

इस सिस्टम पर आप बाद में 1.5 kw तक के सोलर पैनल लगा सकते है

ऐसी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट और youtube चैनल देखे और और शेयर पर क्लिक करके शेयर करें 

Arrow