3 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा?

3 किलोवाट सोलर पैनल एक दिन में लगभग 12 से 15 यूनिट बिजली बना सकता है

अगर आप 1 दिन में लगभग 12  यूनिट खपत करते है तो 3 kw सोलर पैनल आपके लिए काफी है

3  किलोवाट सोलर पैनल को आप 3 या 4 बैटरी वाले इन्वर्टर लगा सकते है

3 किलोवाट सोलर पैनल से आप AC पंखे कूलर फ्रिज आदि को बड़े आराम से चला सकते है

मार्किट में आपको अलग अलग सोलर पैनल मिलेंगे जिनकी कीमत भी अलग अलग होगी

3 kw Poly पैनल प्राइस 

Rs. 87,000 (Rs. 29/w)

3 kw Mono Half Cut पैनल प्राइस 

Rs. 1,05,000 (Rs. 35/w)

3 kw Bifacial पैनल प्राइस 

Rs. 1,14,000 (Rs. 38/w)

ये सिर्फ सोलर पैनल की कीमत थी अगर अपने पुराने इन्वर्टर पर 3 kw के सोलर पैनल लगाना चाहते है तो आपको 14 हजार का सोलर चार्ज कंट्रोलर लेना होगा

सोलर चार्ज कंट्रोलर के साथ स्टैंड और वायर का खर्चा लगभग 15 हजार रूपए आएगा

नया 3Kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग 2,05,000 होगा 

Eastman 3 Kw solar system Price

Inverter MPPT

Solar Battery

3 Kw  Solar Panel

Total

Rs.35,000

Rs.60000

Rs.90000

Rs.20000

Rs.2,05,000

Extra

अगर आप सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी का  सोलर सिस्टम लगवाना चाहते है तो उसका खर्चा लगभग 2,66,00 रूपए आएगा

Inverter

Solar Battery

3Kw  Solar Panel

Extra

Total

Rs. 60,000

Rs.66000

Rs.120000

Rs.20000

Rs.266,000

3kw सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी सोलर पैक

इसमें लिथियम बैटरी , बाइफेसियल सोलर पैनल और ट्रांसफार्मरलेस इन्वर्टर होगा

ऐसी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट और youtube चैनल देखे और और शेयर पर क्लिक करके शेयर करें 

Arrow