भारत का सबसे एडवांस 2kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा

सोलर सिस्टम में सोलर इन्वर्टर सबसे जरूरत प्रोडक्ट है

इन्वर्टर के मामले में ट्रांसफार्मर लेस टेक्नोलॉजी एडवांस है

लेकिन ऐसी बहुत कम कंपनी है जो इस तरह के इन्वर्टर बनाती है

इसीलिए ये इन्वर्टर काफी महंगे मिलते है

Cellcronic Magnum 3.5kw-24v

VA Rating - 3.5kva

PV Rating - 4000 w

VOC -  450 VDC

Battery - 24v

Price - Rs.60,000

SSC - MPPT

Cellcronic Magnum 3.5kw-24v

इस इन्वर्टर पर आप बाद में 4 kw के सोलर पैनल लगा कर 4kw का सोलर सिस्टम भी बना सकते है

बैटरी के मामले में  लिथियम बैटरी  सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी वाली बैटरी  है

लिथियम बैटरी  लगभग 75 हजार मेंमिलेगी  जो की  200 Ah की 2 Lead एसिड की बैटरी के बराबर बैकअप देगी

लेकिन  लिथियम बैटरी  में  Lead एसिड की बैटरी की तरह पानी डालने की जरूरत नहीं

सोलर पैनल में आपको  बाइफेसियल सोलर पैनल सबसे एडवांस है जो दोनों तरफ से बिजली बना सकते है

इसमें आपको 500w के 6 बाइफेसियल सोलर पैनल लेने होंगे

3kw बाइफेसियल सोलर पैनल  Price -  Rs.130,000

Total Cost

Inverter 3.5kva

1 Solar Battery

3 Kw  Solar Panel

Total

Rs.60000

Rs.75000

Rs.130000

Rs.2,95,000

Extra Cost

Rs.30000

ऐसी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट और youtube चैनल देखे और और शेयर पर क्लिक करके शेयर करें 

Arrow