इन्वर्टर बैटरी खराब होने के लक्षण

मार्किट में कई तरह की बैटरी मिलती है जिनका उपयोग अलग अलग तरह से करना चाहिए 

लेकिन कई लोग बैटरी का गलत तरह से उपयोग कर लेते है जिन से उनकी बैटरी जल्दी ख़राब हो जाती है 

जैसे की अगर आप C10 बैटरी की जगह C20 बैटरी लगा देंगे तो वह बैटरी जल्दी ख़राब हो जाएगी क्यूंकि C20 बैटरी कम लोड चलाने के लिए होती है 

वन्ही अगर आप C10 बैटरी पर भी रेटिंग से ज्यादा लोड चलाएंगे तो वह भी जल्दी ख़राब हो जाएगी 

इसके अलावा अगर आप कम Ah की बैटरी को बड़े इन्वर्टर पर लगायेगे तो हाई चार्जिंग करंट के कारण भी वह ख़राब हो जाएगी 

अगर आपकी बैटरी ख़राब है तो इसके कुछ लक्षण से आप ये पता कर पाएंगे 

 आपकी बैटरी  का बैकअप टाइम बहुत कम हो जायेगा 

इन्वर्टर बैटरी खराब होने के लक्षण

 बैटरी  बहुत धीरे धीरे चार्ज होने लगेगी 

इन्वर्टर बैटरी खराब होने के लक्षण

अगर बैटरी ज्यादा ख़राब है तो वह लीक होना भी शुरू हो जाएगी 

इन्वर्टर बैटरी खराब होने के लक्षण

 आपकी बैटरी का पानी बहुत जल्दी ख़त्म होगा जिस के कारण बार बार पानी डालना पड़ता है 

इन्वर्टर बैटरी खराब होने के लक्षण

 आपकी बैटरी बहुत ज्यादा गर्म होने लगेगी

इन्वर्टर बैटरी खराब होने के लक्षण

 आपकी बैटरी को ख़राब होने से बचाने के लिए समय समय पर चेक करते है रहे  और पानी डालते रहें 

अगर आपकी बैटरी वारंटी में है तो उसे replace करवा सकते है. या फिर आपको अब नयी बैटरी लेनी होगी