इसमें बैटरी नहीं लगती लेकिन इस में सोलर पैनल तभी काम करते है जब GRID ON रहती है
Market में लिथियम बैटरी वाले इन्वर्टर आ गए है जिसके अन्दर बैटरी होती है .जिसे बार बार बदलने की जरूरत नहीं पड़ती
ये इन्वर्टर सीधे सोलर पैनल से घर का कोई भी लोड चला सकते है . इसमें कोई बैटरी नहीं होती है. लेकिन आप चाहो तो बैटरी लगा सकते है .
ये इन्वर्टर बिना ट्रांसफार्मर के होते है इसीलिए इनकी efficiency दुसरे इन्वर्टर काफी ज्यादा होती है
इन इन्वर्टर में आपको बहुत फीचर मिलते है. इन इन्वर्टर को फ़ोन से भी कंट्रोल किया जा सकता है
इन इन्वर्टर की कीमत दुसरे इन्वर्टर से काफी ज्यादा होती है . Flin Fuzion High MPPT 5KVA-48VDC आपको 66000 में मिलेगा