फ्रिज चलाने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

मार्किट में कई कंपनी के फ्रिज  देखने को मिलते है 

सभी कंपनी अलग अलग आकर के  फ्रिज  बनाती है जैसी की 190 लिटिर , 250 लिटिर के फ्रिज 

इसीलिए सभी फ्रिज अलग अलग बिजली खपत करते है 

अगर आपके पास 250 लीटर का फ्रिज है तो उसकी बिजली की खपत लगभग 200 w होगी.

लेकिन फ्रिज हर समय 200 w बिजली नहीं लेता है इसीलिए ये पता करें की फ्रिज 24 घंटे में कितनी बिजली  खपत  करता है 

अगर आपका फ्रिज पुरे दिन में 2 यूनिट बिजली खपत करता है तो आपको सिर्फ 250 w के 2 सोलर पैनल लगाने होंगे  

अगर आप के पास 1 से ज्यादा फ्रिज है तो आपको ज्यादा पैनल लगाने होंगे 

अगर आपकी कोई शॉप वंहा पर सोलर पैनल लगा कर भी सारा दिन आप फ्रिज को सोलर पैनल से चला सकते है 

लेकिन शॉप में deep freezer का उपयोग होता है जो कि ज्यादा बिजली खपत करता है तो आपको उसके लिए बड़े इन्वर्टर की जरूरत पड़ेगी 

आप 3 kva का इन्वर्टर लेकर उस पर 2 kw के सोलर पैनल लगा कर अपने फ्रिज को सोलर पैनल से चला सकते है 

ऐसी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट और youtube चैनल देखे और और शेयर पर क्लिक करके शेयर करें 

Arrow