अब सोलर से सीधा चलाओ पुरे घर का लोड फ्री में

काफी लोगो के मन में ये सवाल आता है की क्या उनके घर का सारा लोड सोलर से चलता है या नहीं

आप अपने पूरा घर का लोड अपने सोलर सिस्टम पर चला सकते है इसके लिए आपको एक सही सिस्टम का चुनाव करना जरुरी है

सोलर पैनल की वारंटी आपको 25  साल की मिलती है

 सोलर सिस्टम की कीमत 3 से 4 साल में पूरी हो जाती और उसके बाद आपका सिस्टम जिन्दगी भर फ्री चलेगा .

घर का पूरा लोड सोलर पर चलने के लिए सबसे पहले देंखे की गर्मियों में आपने 1 महीने में कितनी यूनिट बिजली खपत की है

मान लिए आप 1 महीने में 100 यूनिट से 120 यूनिट बिजली खपत करते है तो आपको 1 Kw का सोलर सिस्टम चाहिए जिस से आपको 1 महीने में 120 यूनिट तक बिजली मिल सकती है

200 से 250 यूनिट के लिए 2 Kw 300 से 350 यूनिट के लिए 3 Kw 400 से 450 यूनिट के लिए 4 Kw 500 से 550 यूनिट के लिए 5 Kw 600 से 650 यूनिट के लिए 6 Kw

1Kw सोलर सिस्टम की कीमत Rs.60 k* 2Kw सोलर सिस्टम की कीमत Rs.120 k* 3Kw सोलर सिस्टम की कीमत Rs.200 k* 4Kw सोलर सिस्टम की कीमत Rs.260 k* 5Kw सोलर सिस्टम की कीमत Rs.300 k* 6Kw सोलर सिस्टम की कीमत Rs.420 k*

अगर आप इस तरह से अपने घर के लिए सोलर सिस्टम लेंगे तो आप अपने घर के सारे लोड को सोलर पर चला पाएंगे

ज्यादा जानकारी के लिए Nexus Solar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

Arrow