बिन बिजली बिना बैटरी सीधे सोलर पैनल से चलायें लोड

सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा काफी ज्यादा हो जाता है.क्यूंकि इसमें 3 चीजें लगते है . Solar Panel,Inverter & Battery

 इसमें Solar Panel और Battery की कीमत ज्यादा होती है.लेकिन बैटरी आपको कुछ सालो बाद बदलनी पड़ती है 

इसीलिए कुछ लोग बैटरी लगाने से बचने की कोशिश करते है. ताकि उनका खर्चा कम आये 

अगर आप भी बिना बैटरी के सीधे सोलर पैनल से अपना लोड चलाना चाहते है.तो मार्किट में ऐसे कुछ इन्वर्टर है जो बिना बैटरी सोलर पैनल से लोड चला सकते है 

Flinslim Lite - 3KVA का इन्वर्टर है जिस पर आप 2 बैटरी लगा कर अपना काम चला सकते है .

लेकिन ये इन्वर्टर सीधे सोलर पैनल से भी आपका लोड चला सकते है जिस से आपके 2 बैटरी के लगभग 30 हजार रूपए बच जायेंगे 

ये इन्वर्टर आपको मिलेगा लगभग 35 हजार रूपए में .और बिना बैटरी के आप सिर्फ दिन में लोड चला सकते है .

इस इन्वर्टर पर 1.5 kw के सोलर पैनल लगा कर लगभग 1 kw का लोड ही चला सकते है. वो भी सुबह 10 बजे से शाम 2 बजे तक ही चला सकते है 

लेकिन बारिस के दिनों में और सर्दियों में आपको सोलर से ज्यादा पॉवर नहीं मिलती तो उस समय आपको बैटरी की आवश्कता होगी 

इसके अलवा भी कुछ कंपनी ऐसे इन्वर्टर बनाती जिस पर ज्यादा पैनल लगा कर ज्यादा लोड चला सकते है 

Axpert Max 3.6kw-24V

Capacity - 3600 w

PV Rating - 4000 w

VOC - 450V

Battery - 48v

Price - Rs.60,000

SSC - MPPT

इस इन्वर्टर पर आप 4 किलोवाट के पैनल लगा कर 3 किलोवाट तक का लोड चला सकते है 

अगर आपके पास Subsidy वाला सोलर पंप है तो भी आप इस इन्वर्टर को उन पैनल पर लगा कर घर का लोड चला सकते है  

ऐसी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट और youtube चैनल देखे और और शेयर पर क्लिक करके शेयर करें 

Arrow