अगर आप भी बिना बैटरी के सीधे सोलर पैनल से अपना लोड चलाना चाहते है.तो मार्किट में ऐसे कुछ इन्वर्टर है जो बिना बैटरी सोलर पैनल से लोड चला सकते है
Flinslim Lite - 3KVA का इन्वर्टर है जिस पर आप 2 बैटरी लगा कर अपना काम चला सकते है .
लेकिन ये इन्वर्टर सीधे सोलर पैनल से भी आपका लोड चला सकते है जिस से आपके 2 बैटरी के लगभग 30 हजार रूपए बच जायेंगे
ये इन्वर्टर आपको मिलेगा लगभग 35 हजार रूपए में .और बिना बैटरी के आप सिर्फ दिन में लोड चला सकते है .
इस इन्वर्टर पर 1.5 kw के सोलर पैनल लगा कर लगभग 1 kw का लोड ही चला सकते है. वो भी सुबह 10 बजे से शाम 2 बजे तक ही चला सकते है
लेकिन बारिस के दिनों में और सर्दियों में आपको सोलर से ज्यादा पॉवर नहीं मिलती तो उस समय आपको बैटरी की आवश्कता होगी
इसके अलवा भी कुछ कंपनी ऐसे इन्वर्टर बनाती जिस पर ज्यादा पैनल लगा कर ज्यादा लोड चला सकते है
Capacity - 3600 w
PV Rating - 4000 w
VOC - 450V
Battery - 48v
Price - Rs.60,000
SSC - MPPT
इस इन्वर्टर पर आप 4 किलोवाट के पैनल लगा कर 3 किलोवाट तक का लोड चला सकते है
अगर आपके पास Subsidy वाला सोलर पंप है तो भी आप इस इन्वर्टर को उन पैनल पर लगा कर घर का लोड चला सकते है