अब सोलर पंप से चलाओ घर का लोड
सोलर पंप आज कई जगह देखने को मिलते है
सोलर पंप लगाने के कई फायदे होते है ,जैसे की जन्हा बिजली का Connection नहीं है वंहा पर भी यह पंप काम करेगा
लेकिन सोलर पंप में लगे सोलर पैनल का उपयोग आप सिर्फ सोलर पंप को चलाने के लिए कर सकते है
जिस से की जब सोलर पंप का उपयोग नहीं करते उस समय सोलर पैनल की बिजली कोई काम नहीं आती
इसी लिए अगर आप अपने सोलर पंप के सोलर पैनल का उपयोग घर के लोड को चलाने के लिए करना चाहते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा
सबसे पहले आपको अपने सोलर पैनल की VOC को पता करना है
VOC हर सोलर पैनल पर लिखी हुई होती है जितने पैनल सीरीज में लगे है उतने पैनल की वोक को जोड़ ले जैसी की
330w (45v) के 10 पैनल की VOC होगी - 450 v
अब आपको ऐसा इन्वर्टर या कंट्रोलर चाहिए जो इस VOC को सुपोर्ट करे .जैसे की Cellcronic Magnum 2.5kw-24v इन्वर्टर है
इस इन्वर्टर पर आप DC Changeover की मदद से सोलर पंप के सोलर पैनल का Connection कर सकते है जिसका डायग्राम नीच दिया गया है
DC Changeover की मदद से जब आपको सोलर पंप चलाना हो तक पंप की तरफ घुमाये ओए जब इन्वर्टर चलाना होतो इन्वर्टर की तरफ घुमाये
तो इस प्रकार सोलर पंप के सोलर पैनल को आप घर के लोड को चलाने के लिए उपयोग कर सकते है
इसके अलवा अगर आप सोलर पैनल से पंप को कभी नहीं चलाना चाहते तो आप सोलर पैनल को वंहा से हटा कर अपनी घर की छत पर लगा कर भी इनसे घर का लोड चला सकते है
छत पर सोलर पैनल लगाने से पहले किसी तकनीशियन से जानकारी लेले की कैसे सोलर पैनल को घर पर लगाना है कैसे connection करने है