Jio का सबसे सस्ता लैपटॉप Jio book मिलेगा बहुत ही कम कीमत पर

जियो ने अपना पहला और सस्ता लैपटॉप  लॉन्च कर दिया है। जिन ग्राहकों को Jio के इस सस्ते लैपटाप का बेसब्री से इंतजार था,

वह अब इसे खरीद सकते है। इस साल Reliance की AGM में Jio Book की एक झलक देखने को मिली थी।

ग्राहकों के लिए यह एक बजट फ्रेंडली लैपटॉप है, इसकी कीमत मात्र 15 हजार रुपये रखी गई है।

Jio Book के स्पेसिफिकेशंस

Memory (RAM) - 2 GB  Processor - Octa-Core - 2.0 GHz, 64 bit, GPU - 950 MHz Storage Type - eMMC Expandable Memory - Upto 128 GB Flash memory - 32GB eMMC

आपको ये एंट्री-लेवल लैपटॉप एक स्मार्टफोन से भी कम दाम में मिल रहा है।

JioBook में 5,000mAh की बैटरी मिलती है और कंपनी का कहना है कि ये 8 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

आपको इसमें एक 4G सिम कार्ड भी मिलेगा, जो इसमें पहले से मौजूद या इन-बिल्ट है इसी को आप लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन के लिए भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

इसके अलावा इसमें HDMI पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi सपोर्ट, 3.5मम ऑडियो जैक और 2MP का वेब कैम है।

ऐसी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट और youtube चैनल देखे और और शेयर पर क्लिक करके शेयर करें 

Arrow