आपके बिजली बिल को कम कर देगा फिलिप्स का हाईटेक LED Bulb

टेक्नोलॉजी की वजह से ही आज हमारी जिंदगी काफी आराम से गुजर रही है।

फिलिप्स ने एक ऐसा LED Bulb बनाया है जो आपके बिजली  में कटौती करने में सक्षम है

कंपनी ने Motion Sensor B22 LED को हाईटेक तकनीक के साथ बनाया है।

इसमें आई कंफर्ट, बीआईएस कंप्लायंस और मोशन सेंसर लगा हुआ है

मोशन सेंसर अपनी रेंज में यदि कुछ वस्तु को हिलते हुए डिटेक्ट करता है तो वो बल्ब को ऑन  कर देता है

क्या होता है मोशन सेंसर

यदि उसकी रेंज में कुछ नहीं हिलता तो वह बल्ब को ऑफ कर देता है

यदि कोई 6 मीटर की दूरी से बल्ब के पास आता है तो मोशन सेंसर की वजह से ये अपने आप ही ऑन हो जाता है।

बल्ब कैसे काम करता है 

यदि 6 मीटर की दूरी पर कोई नहीं होता तो ये अपने आप कुछ देर बाद बंद हो जाता है।

इसे आप अपनी बालकनी, पार्किंग, बाथरुम व सीढ़ियों पर लगा सकते हैं। और उस रूम में भी लगाये जंहा आपको रात को अँधेरे में जाना पड़ता है

कंपनी ने इसकी कीमत केवल 489 रुपये रखी है

ऐसी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट और youtube चैनल देखे और और शेयर पर क्लिक करके शेयर करें 

Arrow