PMV EaS-E

Electric Car Segment में   मुंबई बेस्ड ईवी स्टार्टअप पीएमवी इलेक्ट्रिक (PMV Electric) ने एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कि है

एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये कार 120 किलोमीटर से लेकर 200 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी।

इस की बैटरी महज 4 घंटे के अंदर चार्ज हो सकेगी।और  कार के साथ 3 kW एसी चार्जर मिलेगा 

ये इस सेगमेंट की सबसे छोटी और सबसे कम कीमत वाली कार के रूप में अपना नाम दर्ज करा चुकी है।

शुरुआत के 10,000 ग्राहकों के लिए  कंपनी ने इस कंपनी की कीमत  4.79 लाख रुपये रखी है 

10 हजार बुकिंग के बाद इसकी कीमत और बढाई जा सकती है 

PMV Electric की बुकिंग के लिए ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।

कंपनी ने इसकी बुकिंग के लिए 2 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, इस कार को 6 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं।

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को 2,915 एमएम लंबा, 1,157 एमएम चौड़ा, 1,600 एमएम ऊंचा बनाया है 

ये देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार टू सीटर है जिसमें दो लोगों के साथ एक बच्चा आराम से यात्रा कर सकता है