2 बैटरी पर AC भी चला सकता है ये सोलर इन्वर्टर

मार्किट में हर रोज नए नए इन्वर्टर आ रहे है .

लेकिन 2 बैटरी पर ज्यादा लोड चलाने के लिए कुछ ही कंपनी सोलर इन्वर्टर बना रही है

2 से ज्यादा बैटरी वाला सिस्टम एक सामान्य घर के लिए बड़ा और महंगा होता है

इसीलिए सामान्य घरो में 2 बैटरी वाले इन्वर्टर का उपयोग होता है

ताकि कम कीमत में ज्यादा लोड चलाने वाला सिस्टम बना सके

इसी बीच Smarten कंपनी ने भी Superb 3075va सोलर इन्वर्टर लांच किया है

इसकी लोड कैपेसिटी 3075va है तो इस पर आप 1 टन का इन्वर्टर AC बड़े आराम से चला सकते है

इस इन्वर्टर पर लगभग  2000 Watts के सोलर पैनल लगा कर अपना बिजली का बिल भी कम कर सकते है

इस इन्वर्टर  की VOC 100V है तो इस पर आप कोई 2 पैनल को सीरीज में जोड़ कर इन्वर्टर पर लगा सकते है

इस इन्वर्टर में Mains Fuse Blown / MCB Trip, Short Circuit, Overload, Battery Low, High Temperature, Back feed प्रोटेक्शन मिलती है

ये इन्वर्टर आपको लगभग 19 हजार रूपए में मिल जायेगा