सोलर AC लगाने के फायदे जान के हो जाओगे हैरान

सोलर AC  का उपयोग बिजली बिल को कम करने के लिए करते है 

लेकिन सोलर AC के नाम पर आपको फेक AC भी दिए जा रहे है 

अगर कोई  सोलर AC  सीधे सोलर पैनल से न चले तो वह सोलर AC नहीं हो सकता 

तो हमेशा ऐसा सोलर AC ले जो  सीधे सोलर पैनल से चले और ग्रिड सप्लाई से भी चले 

सोलर AC का सबसे बड़ा फायदा यही होता है कि उसे सीधे पैनल से चला कर AC का बिल 0 कर सकते है 

सोलर AC का दूसरा फायदा है की यह दुसरे AC से बहुत कम बिजली लेता है जिस से की इसे आप इसे ग्रिड पर भी चला सकते है 

सोलर AC को ऐसी जगह में भी लगा सकते है जन्हा बिजली का कनेक्शन नहीं है 

1 टन का सोलर AC  आपको सोलर पैनल के साथ 90 हजार में मिलेगा जिसे आप दिन में फ्री चला सकते है