गर्मियों में AC ,कूलर पंखे का उपयोग बहुत ज्यादा होता है
लेकिन AC सबसे ज्यादा बिजली खपत करती है. इसलिए बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है .
इसीलिए अगर हम AC को सोलर पैनल से चलाएंगे तो हमारा AC का बिल जीरो हो जायेगा
AC को सोलर पैनल से चलाने के 2 तरीके होते है
पहला की आप सोलर AC लो उस पर सीधे सोलर पैनल को लगाओ वो सीधे सोलर पैनल से चलेगी .
लेकिन सोलर AC और सोलर पैनल की कीमत काफी ज्यादा हो जाती है. एक टन की सोलर एसी का सेटअप 99 हजार रुपये में मिलेंगे
99 हजार में आपको AC और सोलर पैनल दोनों मिलते है. इसमें आपको लगभग 900 w के पैनल मिलेंगे
दूसरा तरीका है की आप अपने घर में लगे AC को अब सोलर सिस्टम पर चलायें .
अगर आपके पास 1 टन का ac है तो आपको 2 kw सोलर सिस्टम की जरूरत पड़ेगी
इस 2 kw सोलर सिस्टम से आप AC के अलवा अपने घर का दूसरा लोड जैसे कूलर पंखे लाइट आदि भी चला सकते है
लेकिन 2 kw सोलर सिस्टम की कीमत काफी ज्यादा होती है लगभग 1,20,000 में आपको ये मिलेगा
सोलर AC ,में सोलर पैनल से सिर्फ आकी AC चलेगी , लेकिन 2 kw सोलर सिस्टम से आप कुछ भी चला सकते है
दोनों सिस्टम के अपने अपने फायदे है जो आपके बजट में हो वो लगवाएं