बिन बिजली बिना बैटरी सीधे सोलर पैनल से चलेगा ये सोलर AC 

 जैसा की हमें पता है AC गर्मियों में सबसे ज्यादा उपयोग होता है  

लेकिन AC का बिजली खर्चा भी बहुत होता है 

1 टन के 1 AC की जगह आप बड़े बड़े 5 कूलर चला सकते है 

इसीलिए हर कोई AC नहीं लगवा सकता है 

लेकिन अब मार्किट में सोलर AC आ गए है ,जो सीधे सोलर पैनल से चल सकते है 

सोलर AC को बिजली और इन्वर्टर बैटरी की भी जरूरत नहीं होती ,सिर्फ सोलर पैनल से ही चल जाते है 

तो सोलर AC को ऐसी जगह भी लगा सकते है जन्हा बिजली का कनेक्शन तक नहीं है 

1 टन का सोलर AC लगभग 45 हजार का मिलेगा और सोलर पैनल के साथ आपको 1 लाख रूपए में मिलेगा 

वन्ही 1.5  टन का सोलर AC लगभग 55 हजार का मिलेगा और सोलर पैनल के साथ आपको 1.4 लाख रूपए में मिलेगा 

तो अगर आप भी ऐसा AC चाहते है जो जिदंगी भर फ्री चले तो सोलर AC आपके लिए फायदेमंद हो सकता है 

लेकिन सोलर AC के कुछ नुकसान भी होते है .जैसे की ये सिर्फ धुप होने पर ही काम करेगा 

बारिस के दिनों में भी सोलर AC काम नहीं करता 

सोलर AC सर दिन में काम करेगा रात को आपको ग्रिड से चलाना पड़ेगा