जाने वाशिंग मशीन चलाने के लिए कितने सोलर पैनल लगेंगे

वाशिंग मशीन  का उपयोग आज लगभग हर घर में उपयोग होता है 

लेकिन वाशिंग मशीन की बिजली की खपत एक सामान्य कूलर से भी ज्यादा होती है 

इसीलिए काफी लोग चाहते है की वो अपनी वाशिंग मशीन को कैसे सोलर पैनल से चलाये 

और सोलर पैनल से  वाशिंग मशीन को चलाने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए होंगे 

 वाशिंग मशीन लगभग 450 w किट बिजली लेता है . तो आपके पास 1 kva का इन्वर्टर होना चाहिए 

वाशिंग मशीन 450 w की पॉवर लेता है तो इसका मतलब ये नहीं की आपको इसे चलाने के लिए 450 w के ही पैनल चाहिए 

अगर आप वाशिंग मशीन को सिर्फ 4 घंटा चलाते है तो आपको 250w के 1 पैनल चाहिए 

क्यूंकि 4 घंटे में वाशिंग मशीन लगभग 1 बिजली खपत करेगा .और 250 w का पैनल 1 दिन में 1 यूनिट बिजली बड़े आराम से बना सकता है 

इसीलिए आप 250 w का 1 पैनल लगा सकते है लेकिन अगर घर का और लोड चलाना है तो उसी हिसाब से सोलर पैनल बढाये 

  250 w + 350 w घर का लोड है तो आपको 330 w के 2 पैनल चाहिए 

ऐसी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट और youtube चैनल देखे और और शेयर पर क्लिक करके शेयर करें 

Arrow