1 Ton का AC चलाने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

गर्मियां आ गयी है और कूलर पंखे के साथ साथ AC का उपयोग होने लगा है

लेकिन  AC का बिल बहुत ज्यादा आता है. AC 1 कूलर के मुकाबले 5 गुना ज्यादा बिजली लेता है 

इसीलिए सोलर पैनल लगा कर हम  AC का बिल कम कर सकते है 

अगर आप दुकान या ऑफिस में AC लगाना चाहते है तो सोलर AC लें

सोलर AC 1 टन से 2 टन तक के आते है ,जो सीधे सोलर पैनल से चल सकते है

 1 टन का सोलर AC लगभग 40 हजार में मिलेगा

 1 टन का सोलर AC 1 kw के सोलर पैनल से चलेगा

1 kw के सोलर पैनल आपको लगभग 30 हजार में मिलेगे

330 w X 3 = 1 kw*

1 kw के सोलर पैनल आपको लगभग 30 हजार में मिलेगे

330 w X 3 = 1 kw*

अगर आप पुराने AC को सोलर पैनल से चलाना चाहते है तो आपको सोलर इन्वर्टर चाहिए

1 टन के इन्वर्टर AC के लिए लगभग 3 kva का सोलर इन्वर्टर ले

  सोलर इन्वर्टर पर आपको 1.5 kw के सोलर पैनल लगाने होंगे

 1.5 kw के सोलर पैनल से आप पूरा दिन AC चला सकते है

 1.5 kw के सोलर पैनल से आप पूरा दिन AC चला सकते है

1.5 kw के सोलर पैनल आपको लगभग 45 हजार में मिलेगे

330 w X 5 = 1.5 kw*