बार बार बैटरी बदलने के दिन गए UTL Lion Gamma + की बैटरी चलेगी 3 गुणा

मार्किट में आपको LEAD एसिड बैटरी मिलती है जिस की लाइफ काफी कम होती है

इसीलिए हमें  LEAD एसिड बैटरी कुछ साल बाद बदलनी पड़ती है

लेकिन अब मार्किट में UTL Lion Gamma + इन्वर्टर आ गए है जिस के अन्दर हमे लिथियम बैटरी मिलती है

लिथियम बैटरी  की लाइफ लेड एसिड बैटरी से 3 गुणा ज्यादा होती है इसीलिए बार बार बदलने की जरूरत नहीं पड़ती

अगर आप भी ये  लिथियम बैटरी  वाला इन्वर्टर लेना चाहते है तो जाने इसके बारे में

इसकी लोड कैपेसिटी 1 kva है तो इसप पर आप 600 से 700 वाट का लोड चला सकते है

इस पर आप 1 kw तक के सोलर पैनल भी लगा सकते है

इसमें आपको 100Ah 12.8V की Lithium Battery मिलेगी जो की आपको लीड एसिड 150 Ah बैटरी के बराबर बैकअप देगी

ये मार्किट में लगभग 47000 रूपए का मिलेगा

ऐसी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट और youtube चैनल देखे और और शेयर पर क्लिक करके शेयर करें 

Arrow