इलेक्ट्रिकल डायग्राम क्या होता है इसे कैसे बनाये
आपने अक्सर इलेक्ट्रिकल ड्राइंग के बारे में तो सुना होगा इलेक्ट्रिकल ड्राइंग आपके मकान की वायरिंग करने के लिए इस्तेमाल की जाती है इलेक्ट्रिकल ड्राइंग में आपको बताया जाता है कि कहां पर कौन सा उपकरण लगाया जाएगा और उसका स्विच बोर्ड कहां पर होगा वह कहां से आपको वायर कहां तक लेकर जानी है .उसी प्रकार इलेक्ट्रिकल डायग्राम होता है. जिसमें हमें अलग-अलग कंपोनेंट को दिखाना होता है. और उनका कनेक्शन दिखाना होता है. किसी भी उपकरण का सर्किट बनाने से पहले उसका डायग्राम बनाना बहुत ही जरूरी है जिससे कि जब हम असली सर्किट बनाएं तब हमें आसानी से पता चल सके कि हमने कौन सा कंपोनेंट कहां पर लगाया है.
किसी भी सर्किट का डायग्राम बनाने से पहले आपको सर्किट से संबंधित सामान्य जानकारी होना बहुत ही जरूरी है .क्योंकि सर्किट बनाने के लिए हमें इलेक्ट्रिकल के सभी कंपोनेंट के सिंबल का इस्तेमाल करना पड़ता है. अगर आपको इलेक्ट्रिकल के सभी सिंबल्स याद हैं तभी आप किसी भी सर्किट को आसानी से बना पाएंगे और किसी भी इलेक्ट्रिकल सर्किट डायग्राम को पढ़ पाएंगे. इलेक्ट्रिकल के सभी सिंबल्स के बारे में हमें पहले एक पोस्ट में बताया है जहां पर आपको इलेक्ट्रिकल के सभी सामान्य सिंबल दिए गए हैं जो कि लगभग सभी इलेक्ट्रिकल डायग्राम बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.
इलेक्ट्रिकल सर्किट डायग्राम बनाना सीखने से पहले आपको सभी सिंबल को याद करना होगा सभी सिंबल को याद करने के लिए आपको पहले सभी सिंबल्स के नाम लिख लेने हैं. और फिर उनके सभी सिंबल बना कर देखने हैं सिंबल्स को तब तक बना कर देखिए. जब तक यह अच्छे से आपको याद नहीं हो जाते और इन्हीं के साथ आप अलग-अलग सर्किट डायग्राम बनाकर देखिए जिसे आप की प्रैक्टिस अच्छी हो जाएगी और आप किसी भी इलेक्ट्रिकल सर्किट डायग्राम को आसानी से पढ़ पाएंगे और बना पाएंगे.
इलेक्ट्रिकल डायग्राम से संबंधित जानकारी
कोई भी सर्किट डायग्राम बनाने के बाद में हमें उस सर्किट के फिजिकल कंपोनेंट लाने होंगे और उन्हें आपस में जोड़ना होगा नीचे आपको एक बिल्कुल साधारण सर्किट डायग्राम दिखाया गया है जिसमें सिर्फ एक बैटरी है और एक लैंप है.
इस सर्किट डायग्राम को बनाने के लिए आपके पास 1 बैटरी वायर का टुकड़ा और एक लैंप होना चाहिए लेकिन आपको बैटरी के आधार पर ही लैंप खरीदना होगा या LINE के आधार पर ही आपको बैटरी उसमें लगानी होगी. इस डायग्राम में आपको बैटरी या लैंप की Value नहीं दी गई इसीलिए आपको बैटरी और लैंप दोनों एक दूसरे के आधार पर ही खरीदने होंगे.
तो यहां पर आपके सामने सर्किट को बनाने के लिए सभी कंप्लेंट है क्योंकि आप सर्किट के सभी सिंबल को समझ गए और आपने उसी आधार पर सर्किट के लिए कंप्लेंट खरीद लिए. लेकिन यह बिल्कुल सिंपल सर्किट है अगर आपको इससे ज्यादा बढ़ा सर्किट डायग्राम समझना है तो उसमें आप को उनके कनेक्शन को भी समझना होगा.
ऊपर फोटो में आपको एक Node दिखाया गया है इसका मतलब होता है कि wire जुड़ी हुई है. जहां पर भी लाइन के ऊपर आपको यह Node दिखाई दे इसका मतलब वह वायर वहां से जुड़ी हुई है. अगर आपको सिर्फ दो वायर Cross हुई दिख रही है और उसके ऊपर Node नहीं है तो इसका मतलब वह वायर वहां से जुड़ी हुई नहीं है. तो किसी भी सर्किट डायग्राम को बनाते समय आप को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि कौन सी वायर कहां से जुड़ी हुई है और कहां से नहीं जुड़ी हुई.
ऊपर आपको ब्रिज रेक्टिफायर का सर्किट डायग्राम दिया गया है जिसमें आप देख सकते हैं कि चार डायोड आपस में जुड़ी हुई है और जहां से वह तार के साथ में जुड़ी हुई है वहां पर आपको Node दिखाई दे रहा है लेकिन जहां से वायर सिर्फ Cross हो रही है वहां पर आपको Node नहीं दिखेगा तो इसका मतलब कहां से तार आपस में जुड़ी नहीं हुई.
ऊपर दिए गए ब्रिज रेक्टिफायर के सर्किट डायग्राम को समझने के लिए आपको इस में लगे कॉन्पोनेंट जैसे कि स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर, डायोड, रेजिस्टेंस इत्यादि के सभी सिंबल के बारे में पता होना चाहिए तभी आप इस सर्किट डायग्राम से एक फिजिकल सर्किट बना सकते हैं.
सर्किट डायग्राम बनाने के नियम
1.किसी भी लाइन वायर इत्यादि को दर्शाने के लिए आपको सिर्फ horizontal या vertical LINE का इस्तेमाल करना है. कुछ सर्किट में आप लाइन को diagonal भी दिखा सकते हैं लेकिन यह लाइन 45 डिग्री के कोण पर होनी चाहिए.
2.सर्किट डायग्राम में किसी भी कंपोनेंट का सिंबल बनाते समय आपको यह सिंबल horizontal या vertical ही दिखाने होंगे बहुत कम ऐसे सर्किट होते हैं जिनमें हम diagonal सिंपल दिखा सकते हैं लेकिन यह सिंबल 39 डिग्री के कोण पर होने चाहिए .
3.सर्किट डायग्राम बनाते समय इसमें किसी भी प्रकार की फालतू लाइन ना बनाएं और सर्किट को जितना आसान और साफ बना सकते हैं उतना साफ बनाने की कोशिश करें.
4.सर्किट डायग्राम से फिजिकल सर्किट बनाते समय आपको विशेष ध्यान रखना होगा कि कौन सा कॉन्पोनेंट कहां पर लगा हुआ है और सर्किट डायग्राम असल सर्किट से दिखने में काफी अलग होगा.
5.सर्किट डायग्राम में किसी भी वायर के जोड़ को दर्शाने के लिए Node का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है नहीं तो आपके सर्किट डायग्राम में दिक्कत आ सकती है.
6.सर्किट डायग्राम बनाने के बाद में उसमें कोई भी बदलाव करने के लिए आप उसका नया डायग्राम बनाए उसी डायग्राम में बदलाव ना करें.
- Conduit वायरिंग के लिए क्या क्या सामान चाहिए
- घर की वायरिंग या बिजली फिटिंग कैसे करे
- सर्किट ब्रेकर क्या है Circuit Breaker In Hindi
- स्टेबलाइजर क्या होता है घर के लिए बढ़िया वोल्टेज स्टेबलाइजर
- वायरिंग में क्या क्या फॉल्ट आ सकते है
- वायरिंग को Check करने के तरीके
- इलेक्ट्रिकल वायरिंग क्या होती है और वायरिंग के प्रकार
- अल्टेरनेटिंग करंट (AC) और डायरेक्ट करंट (DC) क्या होते है
इस पोस्ट में आपको इलेक्ट्रिकल सर्किट डायग्राम बनाने और उसे पढ़ने के बारे में बताया गया है कि कैसे आप कोई भी इलेक्ट्रिकल डायग्राम बना सकते हैं या उसे पढ़कर समझ सकते हैं. अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
मुझे यह जानना है कि circuit diagram में अगर कोई component लगा है तो , उसमे से करंट पास होने के बाद वो component क्या result देता है।
मुझे यह जानना है कि circuit diagram में अगर कोई component लगा है तो , उसमे से करंट पास होने के बाद वो component क्या result देता है।
अगर किसी सर्किट में कोई कॉम्पोनेन्ट लगा है तो उसका उस सर्किट में कुछ काम है और उसमें से हम करंट पास करते है तो वो करंट में कुछ बदलाव लाता है
अगर किसी सर्किट में कोई कॉम्पोनेन्ट लगा है तो उसका उस सर्किट में कुछ काम है और उसमें से हम करंट पास करते है तो वो करंट में कुछ बदलाव लाता है