Basic Electrical Questions And Answers In Hindi
Basic Electrical Questions And Answers In Hindi
Electrical Exam की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को questions and answers की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. Electrical Exam की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में basic electrical questions and answers pdf electrical questions and answers free से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर आपको अलग-अलग परीक्षाओं के questions and answers दिए गए हैं .जिससे आप अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है.
इस यंत्र में मुख्यत: दो विभिन्न धातुओं की छडे;जैसे-कॉन्स्टेन्टेन एंव लौह होती है जिनके एक और के सिरे आपस में जोड़ दिए जाते हैं और दूसरी और सिरों को ठंडा रखने के लिए उन्हें पीतल या तांबे से बने ठोस संयोजकों से संयोजित कर दिया जाता है इन्हीं संयोजकों से एक मूविंग क्वायल मिलीअमीटर को संयोजित कर दिया जाता है धातु छडो के जोड़ को विधुत धारा जनित उष्मा से गर्म करने के लिए एक हीटिंग एलिमेंट (Heating Element) इस्तेमाल किया जाता है.
फैरड एक बड़ा मात्रक है अतः व्यवहार में इसके छोटे मात्रक माइक्रो फैरड,नैनो फेवरेट तथा पिको फेरड इस्तेमाल किए जाते हैं
इस पोस्ट में आपको इलेक्ट्रिकल ज्ञान इलेक्ट्रिकल ज्ञान pdf इलेक्ट्रिकल क्या है इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग in hindi इलेक्ट्रिकल सूत्र इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग बुक पीडीएफ से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Good