Solar System

Best Solar Charge Controller in India

Best Solar Charge Controller in India

अगर आप भी अपने घर पर सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे है. तो आपके पास दो तरीके है. सोलर पैनल के साथ आप सोलर इनवर्टर भी खरीद कर लाइए सोलर बैटरी भी खरीद कर लाइए और पूरा एक नया सिस्टम तैयार कीजिये लेकिन अगर आपके पास पुराने इनवर्टर और बैटरी है. अगर वह सोलर इनवर्टर नही और आप उसी के साथ सोलर पैनल लगवाना चाहते है. तो भी आप लगवा सकते है.

लेकिन यहा पर आपको Solar Charge Controller की जरूरत पड़ेगी इसकी जरूरत क्यों पड़ेगी वो इसलिए क्योकि जो सोलर पैनल होते है. वो जो करंट जनरेट करते है. उसकी जो वोल्टेज कम ज्यादा होती है. क्योंकि धुप या मौसम कभी एक जैसी नहीं होती है. और इसलिए सोलर पैनल लाइट कम ज्यादा हो जाती है. और इससे आपकी बैटरी ख़राब ना हो इस चीज का कंट्रोल करने के लिए Solar Charge Controller का इस्तेमाल किया जाता है.

काफी सारी प्रोटेक्शन भी यह Solar Charge Controller हमें देता है. Electrical सिस्टम में बैटरी काफी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होती है. काफी Expensive होती है. तो हर कोई चाहता है. की बैटरी ज्यादा से ज्यादा समय तक चले तो यहा पर Solar Charge Controller एक चीज होती जिसका काम ये होता है. सोलर पैनल से जो वोल्टेज आ रही है. उसको सही से Control करे सही से Regulate करे.

उससे बैटरी को अच्छे से चार्ज करे जिससे आपकी बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है. अगर आप पुराने इनवर्टर और बैटरी पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाने की सोच रहे है. तो आपको ये Solar Charge Controller खरीदना जरूरी है. और आप सोलर इन्वर्टर नया खरीद रहे है. तो आपको इसकी जरूरत नही क्योकि सोलर इन्वर्टर के अंदर ही Charge Controller होता है.

तो अब आपको पता चल गया होगा Solar Charge Controller का काम क्या है. अब समझ लेते है. इसके Different Types जो मार्किट में मोजूद है. मार्किट में आपको दो Type के Solar Charge Controller मिलेगे PWM Technology वाले और MPPT वाले.

PWM और MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर में क्या अंतर है

PWM और MPPT Technology वाले इन दोनों में अंतर क्या है. वो समझ लेते है. सबसे पहले बात करते है. PWM Technology वाले जो सोलर चार्ज कंट्रोलर होते है. वो सस्ते पड़ते है. MPPT चार्ज कंट्रोलर जो होते है. वो आपको महंगे पड़ते है. ऐसा क्यों है. क्योंकि इसका काम करने की जो टेक्नोलॉजी है. उसकी वजह से PWM चार्ज कंट्रोलर जो होते है. उनका काम ये होता है. की आपके सोलर पैनल से जितनी वोल्टेज आ रही है.

मान लिजिये आपके घर पे 12V की बैटरी लगी हुई है. छत पर भी आपने 12V का सोलर पैनल लगवा रखा है. लेकिन जो 12V का सोलर पैनल है. वो थोड़ी ज्यादा वोल्टेज जनरेट करता है. जेसे की 14V 16V या 18V यानि की आपकी बैटरी को चार्ज होने के लिए 12V चाहिए तो PWM Charge Controller क्या करेगा जो Extra वोल्टेज जनरेट हो रही मान लीजिये 16V आ रही उसको रिफुज करके 12V तक ले आयेगा.

जिससे की आपकी बैटरी ठीक से चार्ज हो पाए अब ऐसे समस्या क्या है. समस्या ये है. जो आपके सोलर पैनल जो है. वो तो काफी वोल्टेज जनरेट करने में सक्षम है. लेकिन आपका Charge Controller उस वोल्टेज की महत्व नही समझ रहा उसकी importance नही समझ रहा उसको वेस्ट जाने दे रहा है. उसको बस उतनी वोल्टेज चाहिए.

जितनी बैटरी चार्ज कर सके तो इसको बोलते है. PWM Technology इसलिए ये सस्ते पड़ते है. वही दूसरी और Advance Technology आती है. MPPT Technology ये वाले Charge Controller होते है. इनका काम ये होता है. की जो ज्यादा वोल्टेज आ रही है. उसको सबसे पहले कम करके बैटरी को जितनी चाहिए उतनी प्रोवाइड करे और जो एक्स्ट्रा वोल्टेज बचती है. उसको वेस्ट नही जाने देते.

उसको करंट में कन्वर्ट करके एक्स्ट्रा करंट के साथ आपकी बैटरी को चार्ज करते है. या आप अपने दुसरे Appliances चला सकते है. तो MPPT Charge Controller जो होते Best माने जाते है. क्योकि आपके सोलर पैनल जितनी काबलियत रखते है. करंट जनरेट करने की MPPT Charge Controller उसमे पूरी सहायता करते है

Solar Charge Controller Buying Guide in Hindi

अब जब आपको Different Type के Solar Charge Controller के बारे में पता चल गया है. तो कुछ और महत्वपूर्ण पॉइंट्स बता देता हु जो आपको Charge Controller खरीदते समय ध्यान में रखने होते है

1. सबसे पहले Maximum Current यानि की आपका जो Charge Controller है. वो Maximum कितना Current हेंडल कर सकता है. ऐसा नही की आपकी छत पर अपने कई सो वोल्ट के सोलर पैनल लगा रखे हो और Solar Charge Controller आपने कौनसा भी लगवा लिया Solar Charge Controller भी उसकी लेवल का होना चाहिए.

मार्किट में आपको 1 एम्पीयर से लेकर 60 एम्पीयर तक Maximum Different Type के Charge Controller मिल जाएगे जो इतना करंट हेंडल करते है. लेकिन आपको ये देखना चाहिए की आपके पैनल के हिसाब से कितना है. मान लीजिये आपके जो सोलर पैनल है. वो 10 एम्पीयर तक Maximum करंट जनरेट कर सकते है. तो आपको ज्यादा बड़ा Charge Controller लेने की जरूरत नही है.

आपको छोटा Charge Controller लेने की भी जरूरत नही है. 10 एम्पीयर से थोडा सा ज्यादा या तो 10 एम्पीयर या उससे ज्यादा का आपको Charge Controller चाहिए होगा क्योंकि मान लीजिये आपके सोलर पैनल 12 एम्पीयर तक का करंट जनरेट करते है. तो उसके हिसाब से थोडा ज्यादा का Charge Controller चाहिए होगा 15 एम्पीयर या 20 एम्पीयर का आप ले सकते है

2. इसके बाद बात आ जाती है. Voltage Rating मार्किट में आपको 12V 24V और 48V ऐसे तीन टायप के वोल्टेज Charge Controller मिलेगे अब ये क्या है. ये और कुछ नही आपका जो पूरा सोलर पैनल का सिस्टम आपने बना रखा है. वो कितने वोल्ट का सिस्टम है. उसके हिसाब से होता है. अगर आपके पास 12V का सिस्टम है. तो आप 12V का Charge Controller ले सकते है. अगर 24V का सिस्टम है. तो 24V का Charge Controller ले सकते है. और अगर 48V का सिस्टम है. तो आप 48V का Charge Controller ले सकते है

3. इन दो पॉइंट्स के बाद तीसरा पॉइंट्स है. जो आपको ध्यान में रखना होता है. वो Warranty मान लीजिये मार्किट में जितने भी Charge Controller मिलेगे उन पर कम से कम एक साल की वारंटी होती है. लेकिन कुछ अच्छे Brand के Charge Controller भी है. जिनपे आपको दो साल की वारंटी मिल जाएगी तो वारंटी एक तीसरा पॉइंट्स है. जो आपको ध्यान में रखना होता है

4. और लास्ट में सबसे important point है. जो आपको ध्यान में रखना होता है. वो है. Price यानि की जो Charge Controller है. उसका Price कितना है. ये डिपेंड करता है. की आपके Charge Controller में आपको फीचर्स कितने मिल रहे है. जैसे की छोटे छोटे फीचर्स आपको काफी सारे मिल जाते है. Different टायप के प्रोटेक्शन मिल जाती है. Overcharge Protection Overload Protection LCD Display आपको मिल जाती है.

तो LCD Display किसी में आपको मिल रही है. तो उसका Price  बढ़ जाता है. तो आप अपने बजट के हिसाब से देखिये ये जितने भी पॉइंट्स मैने आपको बताये है. उनको कंसीडर कीजिये और आपकी बजट रेंज में एक आपको अच्छा सा Charge Controller दिखता है. और वो आप ले सकते है

अब जबकि आपको सारे पॉइंट्स पता है. तो चलिए बिना टाइम वेस्ट करे चलिए आपको कुछ मोडल्स दिखाता हु जो मार्किट में मोजूद है. Solar Charge Controller के इस पोस्ट में मेने 5 मोडल्स सलेक्ट करे है. अलग अलग ब्रांड के तरफ से है. वो Luminous, UTL, Smarten काफी बढिया बढिया ब्रांड की तरफ से है. ये PWM Technology वाले भी है. और MPPT Technology वाले Charge Controller वाले भी मै आपको दिखाउगा इनके Price बताउगा और आप इनको सस्ते मे कहा से पर्चेस कर सकते है. ये भी मै आपको बताउगा तो चलिए बढ़ते है.

1. Ashapower Neon 80 LV

Ashapower का 80Amp का Solar Charge Controller इसका जो करंट प्राइस है. वो है. 15,299 रुपये और अब मै आपको बता दू की ये Price मैने Amazon उठाया है. क्योकि Amazon पर सबसे कम Price था. अगर आपको ये प्रोडक्ट खरीदना है. या आगे लिस्ट में जितने भी प्रोडक्ट दिखाने वाला हु उनमे से कोई भी प्रोडक्ट आप खरीदना चाहते है. तो आप एक बार Amazon पर जरुर विजिट कीजिये.

इन सारे ही प्रोडक्ट के लिंक मैने निचे दिए है. आप उन पर Click कीजिये Amazon विजिट कीजिये जितनी डिटेल्स आपको चेक करनी है. वो चेक कीजिये Price हो सकता है. थोडा कम हो गया हो या थोडा ज्यादा हो गया हो आप अपने हिसाब से देखिये कम प्राइस मिल रहा है. तो तुरंत आर्डर कर दीजिये अगर थोडा ज्यादा मिल रहा है. आपको तो भी मै आपको की आर्डर कर दीजिये क्योकि टाइम टू टाइम इन चीजो के जो प्राइस है.

ये  Solar Charge Controller ये MPPT Technology पर काम करता है. Maximum Current ये 80AMP तक का ले सकता है. ये 12V 24V 36v 48v के सिस्टम के साथ ही काम करता है. किस बैटरी बैंक पर कितने पैनल लगा सकते है. इसकी सूचि निचे दी गयी है. .

  • 12V : Voc-120V/ Panel Support – 1000 Wp
  • 24V : Voc-165V / Panel Support – 2000 Wp
  • 36V : Voc-165V / Panel Support – 3000 Wp
  • 48V : Voc-165V / Panel Support – 4000 Wp

2. Amici smart Solar Charge Controller 10 Amp

Amicis mart Solar Charge Controller 10 Amp का Charge Controller है. ये भी PWM Technology पर काम करता है. इसका जो Price है. वो है. 799 रुपये अब आप देखेगे पिछले वाला मोडल जो मैने आपको दिखाया था वो 448 रुपये का था ये वाला उससे ज्यादा प्राइस का है. तो इसका प्राइस ज्यादा क्यों है. ये भी 10Amp का है. तो वो समझ लेते है. सबसे पहले ये भी 12V और 24V दोनों ही सिस्टम के साथ कम्पेटिबल है.

इसमें आपको Dual USB Port मिलते है. यानि की Luminous वाला पिछला मोडल आपने देखा उसमे एक ही USB Port आपको मिलता है. इसमें दो USB Port आपको मिल जाते है. दूसरा इसमें आपको LCD Display भी आपको मिल जाती है. तो पिछले वाले मोडल में Display भी नही थी तो लेकिन यहा पर आपको Display भी मिल रही है.

सायद ये दो कारण थे जिसके वजह से इनका प्राइस थोडा बढ़ गया है. बाकि इसमें भी दुसरे मोडल आपको मिल जाते है. जेसे ये वाला 10Amp का अगर 20Amp 40Amp अलग अलग वेरियन्टस के मोडल लेना चाहते है. तो वो भी मोजूद है

3. Microtek mtk3012smu solar charge controller

Microtek MTK3012SMU Solar Charge Controller इसमें SMU का मतलब होता है. Solar Management इसका जो प्राइस है. वो थोडा सा ज्यादा है. वो है. 1550 रुपये ये भी Amazon का ही Price है. इसका लिंक भी पोस्ट में आपको मिल जायेगा ये वाला भी PWM Technology पर काम करता है. लेकिन इसका प्राइस ज्यादा क्यों है. वो है. इसके Maximum Current Amp केपेसिटी की वजह से पिछले कंट्रोलर 10 Amp तक Maximum Current हेंडल कर सकते है.

लेकिन ये वाला मोडल 30Amp तक का Maximum Current हेंडल कर सकता है. इसकी voltage वो भी सेम रहेगी 12V 24V दोनों ही सिस्टम के साथ ये कम्पेटिबल है. Max Solar Panel Capacity जो हेंडल कर सकता है. वो है. 360WP इसमें भी आपको कोई Display नही मिलती ये इसका ड्रोबैक है. इसमें आपको LED Indicators मिलते है. सबसे बढिया बात ये हो जाती है.

की इसके अंदर Micro Controller Based High Efficiency सिस्टम लगा हुआ है. जिससे की थोड़ी सी इसकी Efficiency बढ़ जाती है. PWM Technology Charge Controller के मुकाबले इसके जितने भी मोडल्स मार्किट में मोजूद है. अगर आप चेक आउट करना चाहे तो चेक आउट कर सकते है

4. UTL Hybrid Solar Charge Controller

UTL Hybrid Solar Charge Controller इसका प्राइस थोडा और ज्यादा हो जाता है. इसका जो Current Price है. वो है. 2799 रूपये इसका कारण है. Maximum Current जोकि 40 Amp तक का Current हेंडल कर सकता है. ये भी वेसे तो PWM Solar Charge Controller ही है. लेकिन इसके अंदर माइक्रो Controller लगा हुआ है. बिलकुल जेसे की आपको पिछले मोडल में देखा था.

ये भी 12V 24V के सिस्टम के साथ कम्पेटिबल है. Max Solar Panel Capacity जो ये हेंडल कर सकता है. वो है. 1000WP तो इसमें आपको ध्यान रखना होता है. अगर 12V का सिस्टम आप लगा रहे तो उसमे 500w के पैनल के सिस्टम के साथ ही कम्पेटिबल है. अगर 24V का सिस्टम है. तो ये 1000WP के सोलर पैनल के साथ कम्पेटिबल है. LED Display इसमें आपको मिल जाती है.

क्योकि इसका Maximum Current हेंडलिंग पावर थोड़ी सी ज्यादा है. 40Amp LED Display आपको मिल रही और Micro Controller Based है. इसलिए इसका प्राइस भी थोडा बढ़ जाता है. जो ये 4 अभी तक मैने आपको दिखाई है. ये सारे PWM Solar Charge Controller थे

5. Smarten Prime+MPPT Solar Charge Controller

Smarten Prime+MPPT Solar Charge Controller इसके नाम में ही आपको दिख रहा है. MPPT लिखा हुआ है. यानि की ये MPPT Charge Controller है. यानि की अभी तक जितनी भी यूनिट्स मेने आपको दिखाई है. उन सब में से बढिया मोडल है. इसका जो प्राइस है. वो 5499 रुपये तो देखा अपने पुराने यूनिट्स के मुकाबले इसका प्राइस कितना बढ़ गया.

वो इसलिए क्योकि ये MPPT Solar Charge Controller है. और इसमें आपको Maximum Current जो इसकी हेंडलिंग Capacity है. वो है. 30Amp Voltage की अगर मै बात करू तो 12V 24V दोनों के साथ ही कम्पेटिबल है. तो इसमें भी आप 24V का सिस्टम लगाते है. तो 1000WP इसमें जोड़ सकते है. और 12V का सिस्टम है. तो 500 wp को ही ये हेंडल कर पायेगा.

इसमें भी आपको LED Display मिल जाती है. और इसके भी दुसरे वेरियन्टस मार्किट में मोजूद है. यानि की आपको 30Amp से ज्यादा का 40Amp का 60Amp तक का मोडल चाहिए तो Smarten Brand की तरफ से आपको मिल जायेगा

तो ये मैने आपको कुछ मोडल्स दिखाए अलग अलग ब्रांड की तरफ से दिखाए PWM Technology के साथ भी दिखाए MPPT Technology के साथ भी दिखाए अब इस पोस्ट को खत्म करने से पहले आप मेरे से पूछना चाहते की सबसे बढिया मोडल कोन सा था तो मै आपको एडवाइज दूंगा की हमेसा MPPT मोडल्स के साथ ही जाये अगर आप कोई छोटा सिस्टम लगा रहे है.

जिसमे आपके पास 200W का पैनल है. 400W का पैनल है. 500W का पैनल है. या Maximum 1 किलो वोट तो आप एक बार को PWM Technology वाला Charge Controller कंसीडर कर सकते है. लेकिन आपके पास बड़ा सिस्टम है. तो आपको MPPT Solar Charge Controller ही ख़रीदे अपने सोलर पैनल Efficiency को मत घटाईए जितनी Maximum पावर वो जनरेट कर सकते है.

उसका पूरा यूज़ तभी आपको मिल पायेगा जब आप MPPT Charge Controller आप लेंगे शुरु में थोडा पैसा आपको ज्यादा देना पड़ सकता है. बाकि ये पोस्ट आपको पसंद आई है. सारी जानकारी मैने देने की कोशिस करी है. आप इस पोस्ट को लाइक करे और अपने दोस्तों शेयर करे और कुछ समझ में ना आये तो निचे कमेंट में लिख कर क्लियर करे धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button