Integrated circuit IC क्या है
अगर आप इलेक्ट्रिकल में रुचि रखते हैं तो आपने किसी ना किसी इलेक्ट्रिकल उपकरण को खोलकर देखा होगा जैसे कि रेडियो, टेलीविजन या टेलीफोन. इनके अंदर आपको एक PCB circuit board देखने को मिलता है जिसमें इलेक्ट्रिकल के अलग-अलग छोटे और बड़े कंपोनेंट लगे होते हैं. लेकिन इसी के बीच आपको एक काले रंग की IC (इंटीग्रेटेड सर्किट क्या है ) भी देखने को मिलती है जिसे हम इंटीग्रेटेड सर्किट कहते हैं. इंटीग्रेटेड सर्किट आई सी चिप या माइक्रो चिप के नाम से भी जाना जाता है जो कि एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट का समय होता है जिसे अर्धचालक पदार्थ (silicon) पर लगाया जाता है जिसे हम IC (एकीकृत परिपथ) कहते हैं.इस छोटे से सर्किट के अंदर बहुत सारे छोटे-छोटे ट्रांजिस्टर लगाए जाते हैं. जिसके कारण इसका आकार बहुत छोटा हो जाता है और इसके काम करने की स्पीड और बढ़ जाती है और इसमें इलेक्ट्रिसिटी की खपत भी कम होती है.
ic in hindi ? इंटीग्रेटेड सर्किट का आविष्कार Jack Kilby ने 12 सितंबर 1958 में किया था. इसका पेटंट या यूं कहें कि इसका लाइसेंस उन्हें फरवरी 1959 में मिला था .इस आविष्कार के लिए उन्हें सन 2000 में नोबेल प्राइस में दिया गया.इसके बाद में इंटीग्रेटिड आई सी में और बदलाव किए गए और इसे ज्यादा बेहतर बनाया गया आज के समय में हमें जॉब इंटीग्रेटेड सर्किट देखने को मिलते हैं उसमें लाखों-करोड़ों ट्रांजिस्टर का इस्तेमाल किया जाता है और उनका साइज भी बहुत छोटा है इसीलिए आज हमारे पास इतना छोटा साइज का लैपटॉप है. अगर पहले के मुकाबले आज के किसी भी इलेक्ट्रिकल उपकरण की बात करें तो वह बहुत छोटा और कम बिजली की खपत करने वाला है जिसका कारण इंटीग्रेटेड सर्किट ही है. इस पोस्ट में आपको के बारे में बताने वाले हैं .
इंटीग्रेटेड सर्किट के फायदे
इंटीग्रेटेड सर्किट के बहुत सारे फायदे हैं इंटीग्रेटेड सर्किट के कारण इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव आया है इलेक्ट्रिकल के जितने भी उपकरण है वह बहुत ज्यादा तेजी से काम करने वाले और कम बिजली का इस्तेमाल करने वाले बन गए हैं इसके अलावा और भी बहुत सारे फायदे हैं जिनकी सूची नीचे दी गई है .
जिसका आकार बहुत छोटा होता है और parasitic capacitance के के कारण यह बहुत तेजी से काम करती है.
इंटीग्रेटेड सर्किट का इस्तेमाल आज हर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के अंदर किया जाता है जहां पर संभव हो सके इसे ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. ताकि उपकरण के साइज को ज्यादा से ज्यादा छोटा बनाया जा सके.मुख्य तौर पर इसका इस्तेमाल मोबाइल फ़ोन, पर्सनल कंप्यूटर, माइक्रो कंप्यूटर परआधारित प्रिंटर, इंडस्ट्रियल रोबोट, ऑटोमोबाइल, कपड़े सिलने की मशीन, विडियो गेम्स, कैमरे, इलेक्ट्रॉनिक घड़िया, इलेक्ट्रॉनिक ताले बनाने के लिए किया जाता है .
Integrated Circuits के प्रकार
इंटीग्रेटेड सर्किट को कुछ श्रेणियों में बांटा गया है जैसे कि डिजिटल एनालॉग या मिली हुए इंटीग्रेटेड सर्किट तो इन्हें अलग-अलग काम करने के तरीके के कारण अलग अलग श्रेणी में रखा गया है .जिसके बारे में नीचे आपको ज्यादा अच्छे से बताया गया है .
- Programmable IC
- Memory chips, logic IC
- Power management IC
- Interface IC
मिक्स्ड इंटीग्रेटेड सर्किट के अंदर एनालॉग और डिजिटल दोनों तरह के इंटीग्रेटेड सर्किट का इस्तेमाल किया जाता है .इस का इस्तेमाल एनालॉग तो डिजिटल और डिजिटल से एनालॉग सिग्नल बदलने के लिए किया जाता है.
Switching ICs का इस्तेमाल स्विचिंग का काम करने के लिए इस्तेमाल की जाती है. जिस भी उपकरण में स्विचिंग का कार्य बहुत ज्यादा होगा वहां पर इस आई सी का इस्तेमाल किया जाएगा.
6.Audio amplifiers
जहां पर भी ऑडियो इनपुट या ऑडियो आउटपुट का उपयोग होता है उस उपकरण में इससे का इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि टेलीविजन रेडियो. इन उपकरण में हमेशा ऑडियो सिग्नल को एंपलीफायर किया जाता है इसीलिए इस IC का इस्तेमाल करके ऑडियो सिग्नल को एंपलीफायर कर सकते हैं .
Yeh bataiye ki ic ke andar jo chhote chhote transistor kaise lagaye jate hai aur new ic kaise banaya jata hai isko video me dikhaiye
IC KYA KAM KARTA HAI?
IC ke bare me bahut kuch mila…jannene ko….very good post ….
..ye to pta lag gaya kon c IC kaha use hoti hai….
….giod job frnd
sir hame ye bataiye ki ic chip me bahut sare patala pin lage hote iska kary kya hai
Some more detail about timer ic
Good
audio amplifier IC circuit Mein Kitni Saman Lagte Hai
Ic programm coding kaise karte hai