Luminous 3kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा

Luminous 3kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा

3 किलोवाट के सोलर सिस्टम की जरूरतउनको ज्यादा पड़ती है जिसको एयर कंडीशनर जैसे हेवी लोड चलाने हैं या फि रकंप्यूटर लैब,छोटा क्लिनिक आदि चलना है.क्योंकि 3 किलो वॉट का सोलर सिस्टम एक दिन में लगभग 15 यूनिट बिजली बन सकता है.अगर आप 1 महीने में लगभग 450 यूनिट बिजली की खपत करते हैं. तभी 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा.

लेकिन 3 किलो वॉट का सोलर सिस्टमआप कम कीमत में तैयार करना चाहते हैं तो पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाए.और 3Kva सोलर इनवर्टर लगाकर काफी कम कीमत में सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.अगर आप बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं तो आप 5Kva का सोलर इनवर्टर के साथ Mono perc Half Cut सोलर पैनल लगाकर अपना सोलर सिस्टम तैयार करें.

Luminous 3kw Solar Inverter

लेकिन 3 किलो वॉट का सोलर सिस्टम आप अलग-अलग इनवर्टर से तैयार कर सकते हैं. क्योंकि लुमिनेंस कंपनी में आपको PWMऔर MPPT दोनों तरह के सोलर इनवर्टर देखने को मिलते हैं. आप तीन बैटरी और 3 Kva के सोलर इनवर्टर से भी 3 किलो वॉट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.अगर आपको 3 kw तक का लोड भी चलना है तोआप 5Kva का सोलर इनवर्टर से भी 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.

Luminous Solarverter Pro PCU – 3KVA

यह इनवर्टर उनके लिए बेस्ट रहेगा जिनको सिर्फ 3 किलो वॉट के सोलर पैनल लगाने हैं.इस इनवर्टर पर आप 2 किलोवाट के करीब लोड चला सकते हैं और 3.5Kw तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं.इस इनवर्टर की खास बात यह है कि आप इस पर तीन बैटरी की मदद से ही 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.

यह इनवर्टर MPPT टेक्नोलॉजी का है जिसके कारण इस इनवर्टर में आपको 150v की VOC मिलती है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है. यह इनवर्टर आपको लगभग ₹30000 में मिल जाएगा.

Luminous Solarverter Pro PCU – 5KVA

इस इनवर्टर पर आप 4 किलो वॉट के करीब लोड चला सकते हैंऔर 5 किलोवाट के करीब सोलर पैनल लगा सकते हैं.इसीलिए यह इनवर्टर भविष्य के लिए बिल्कुल सही रहेगा.क्योंकि भविष्य में अगर आप अपनी सिस्टम को बड़ा करना चाहते हैं तो आप इस पर 5 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाकर अपनी सिस्टम को बढ़ा सकते हैं.यह इनवर्टर भी MPPT टेक्नोलॉजी का है इसीलिए इसके अंदर आपको 220v की VOC मिलती है. जिसका मतलब आप चार पैनल को सीरीज करके इस इनवर्टर पर लगा सकते हैं.

इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है.यह इनवर्टर आपको लगभग ₹55000 में मिल जाएगा.

Luminous Solar Battery Price

वैसे तो लुमिनेंस कंपनी में आपको 40Ah से लेकर 200Ah तक की सोलर बैटरी मिल जाती है.लेकिन आपको कम से कम 100Ah की बैटरी का उपयोग करना चाहिए जो कि आपको ₹10000 में मिल जाती है.अगर आपको अधिक बैटरी बैकअप की आवश्यकता है तो आप कर बैटरी वाला इनवर्टर लेकर 150Ah की बैटरी के साथ अपना सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.150Ah की एक बैटरी आपको लगभग 15000 रुपए में मिल जाएगी.

Luminous 3kw Solar Panel Price

लुमिनेंस कंपनी में आपको दो तरह के सोलर पैनल देखने को मिलेंगे.पहले है, पॉलीक्रिस्टलाइन जो की सबसे सस्ता सोलर पैनल है और यह काफी पुरानी टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल है.अगर आप कम कीमत में सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल ले सकते हैं. अगर आप बढ़िया सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो MPPT टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर के साथ Mono perc Half Cut सोलर पैनल लगाकर अपना सोलर सिस्टम तैयार करें.

  • 3Kw पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत Rs.85,000 होगी.
  • 3Kw Mono perc Half Cut सोलर पैनल की कीमत Rs.100,000 होगी.

अन्य सामग्री की कीमत

सोलर सिस्टम में आपको सोलर पैनल को इनवर्टर के साथ जोड़ना पड़ता है.जिसके लिए आपको तार की आवश्यकता होगी.सोलर पैनल को लगाने के लिए आपको स्टैंड की आवश्यकता होगी.इसके अलावा कुछ Safety Device जैसे की ACDB,DCDB,Earthing Kit आदि लगानी पड़ती है. जिसका खर्चा आपका लगभग ₹15000 के करीब आ जाएगा.

Luminous सबसे सस्ता 3Kw सोलर सिस्टम की कीमत

जैसा कि आपको बताया गया है अगर आप कम कीमत में सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आपको 100Ah की बैटरी लगानी चाहिए जो कि आपको एक बैटरी ₹10000 में मिल जाएगी.और पॉलीक्रिस्टल लाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाने चाहिए जो कि आपको ₹30/w के हिसाब से मिल जाएंगे.

Total Cost
  • Inverter PWM – Rs.30,000
  • 3 X 100Ah Solar Battery – Rs.30000
  • 3 Kw Solar Panel – Rs.85000
  • Extra -Rs.15,000
  • Total – Rs.1,60,000

Luminous सबसे बढ़िया 3Kw सोलर सिस्टम की कीमत

अगर आप अपने सोलर सिस्टम से अच्छी बिजली बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Mono PERC टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगानी चाहिए और अधिक बैटरी बैकअप के लिए आपको 150Ah की बैटरी लगानी चाहिए जो कि आपको एक बैटरी लगभग 15000 रुपए में मिल जाएगी.

Total Cost
  • Inverter MPPT – Rs.55000
  • 4 X 150Ah Solar Battery – Rs.60000
  • 3 Kw Solar Panel – Rs.1,00,000
  • Extra -Rs.15,000
  • Total – Rs.2,30,000

Luminous 3kw on grid solar system price in india

इस सोलर सिस्टम में आपको बैटरी लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती.इसीलिए ग्रेड की सप्लाई न होने पर आपको किसी प्रकार का कोई बैकअप नहीं मिलेगा.बैटरी ना लगने के कारण इस सोलर सिस्टम की कीमत भी काफी कम हो जाती है.

तो अगर आप On Grid आप सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आपको यह लगभग 1,40,000 रुपए में मिल जाएगा.लेकिन काफी जगह आपको सब्सिडी भी मिलती है जिससे कि यह सोलर सिस्टम और सस्ता हो जाता है.लेकिन सब्सिडी हर किसी को नहीं मिल पाती और हर राज्य में सब्सिडी की स्कीम अलग-अलग रहती है इसीलिए आपको सब्सिडी के बारे में बता पाना मुश्किल है.

तो उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा कि 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने के लिए आपको 160000 रुपए से लेकर2 30000 रुपए तक लगाने पड़ सकते हैं.अगर आप इससे ज्यादा बड़ा सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैंया किसी और कंपनी का लगाना चाहते हैं तो उसके बारे में नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

luminous solar inverter,solar system for home,luminous solar charge controller,luminous solar panels , on grid solar system price in india,3kw solar system for home price in india

1 thought on “Luminous 3kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा”

  1. Vipin Srivastava

    Hello sir,
    I am interested in install at my New home 3kw solar panels system off grid. Please send me quotation with installation.My location is Loni Ghaziabad UP.
    Thank you!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top