Solar System

Luminous 2kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा

Luminous 2kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा

2 किलो वॉट का सोलर सिस्टम एक सामान्य घर के लिए काफी होता है.क्योंकि 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम एक दिन में लगभग 10 यूनिट बिजली बना देता है.तो जो हर महीने लगभग 300 यूनिट बिजली खपत करता है उसके लिए 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम बिल्कुल सही रहता है.

लेकिन 2 किलो वॉट का सोलर सिस्टमआप कई तरह से तैयार कर सकते हैं क्योंकि लुमिनस कंपनी कई अलग-अलग इनवर्टर बनती है जिसकी मदद से आप 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं.

Luminous 2kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा

अगर आप सिर्फ सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो 2kva का सोलर इनवर्टर ले सकते हैं. जिस पर 2 किलो वॉट के सोलर पैनल लगाकर अपना काम चला सकते हैं.लेकिन अगर आप 2 किलो वॉट का लोड भी चलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 3kva का सोलर इनवर्टर लेना होगा.तो 2 किलो वॉट के सोलर सिस्टम में क्या-क्या कंपोनेंट लगेंगे क्या उनकी कीमत होगी यह सभी जानकारी नीचे दी गई है.

Luminous 2kw सोलर इनवर्टर की कीमत

2 किलोवाट का सोलर सिस्टम अगर कम पैसों में तैयार करना चाहते हैं तो आपको PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर लेना होगा.और पाली क्रिस्टल लाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लेने होंगे.जिससे आप काफी कम पैसों में अपना सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.

अगर आप बढ़िया टेक्नोलॉजी के साथ सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं तोआपको MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर और Mono PERC Half टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाने होंगे.लेकिन यह सोलर सिस्टम थोड़ा सा महंगा पड़ेगा.नीचे आपको PWM और MPPT दोनों टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर बताए गए हैं.

Luminous Solarverter 2 Kva

यह PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर है.जिस पर आप 2kva तक का लोड चला सकते हैं और 2kw के सोलर पैनल लगा सकते हैं.इस इनवर्टर पर आपको दो बैटरी लगानी पड़ती है.इसीलिए इसमें आपको लगभग 60V की VOC मिलती है,जिसके कारण आप इस पर कोई भी सोलर पैनल बड़े आसानी से लगा सकते हैं.

यह इनवर्टर Pure Sine Wave आउटपुट के साथ आता है.और इस इनवर्टर पर आपको 2 साल की वारंटी भी मिलती है. इस इनवर्टर में आपको Solar Mode, Solar+Grid Mode and Grid+Solar Mode दिए गए हैं. जिसकी मदद से आप अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं और बैटरी बैकअप को बढ़ा सकते हैं.

Luminous Solarverter Pro 3 Kva

यह MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर है.जिस पर आप 3kva तक का लोड चला सकते हैं और 3.5kw के सोलर पैनल लगा सकते हैं.इस इनवर्टर पर आपको दो बैटरी लगानी पड़ती है.इसीलिए इसमें आपको लगभग 150V की VOC मिलती है,जिसके कारण आप इस पर कोई भी सोलर पैनल बड़े आसानी से लगा सकते हैं.

यह इनवर्टर Pure Sine Wave आउटपुट के साथ आता है.और इस इनवर्टर पर आपको 2 साल की वारंटी भी मिलती है. इस इनवर्टर में आपको Solar Mode, Solar+Grid Mode and Grid+Solar Mode दिए गए हैं. जिसकी मदद से आप अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं और बैटरी बैकअप को बढ़ा सकते हैं.इसके अंदर आपको हेवी लोड चलाने के लिए TDR दिया गया है.इसके अलावा इस इनवर्टर में आपको MCB ,short circuit protection भी देखने को मिलेगी.

Luminous सोलर बैटरी की कीमत

लुमिनस कंपनी हर तरह की सोलर बैटरी बनती है. अगर आपका बजट कम है तो आप कम AH की बैटरी लगा सकते हैं.अगर आपको अधिक बैटरी बैकअप की आवश्यकता है तो आप ज्यादा AH की बैटरी लगा सकते हैं.

लेकिन आपको कम से कम 100Ah की बैटरी लगानी पड़ेगी जो कि आपको लगभग ₹10000 में मिल जाएगी.अगर आप 150Ah की बैटरी लगाते हैं तो आपको लगभग ₹15000 मेंमिल जाएगी.अगर आप 200Ah की बैटरी लगाना चाहते हैं तो आपको लगभग 18000 रुपए में यह बैटरी मिल जाएगी.

Luminous 2Kw सोलर पैनल की कीमत

लुमिनस कंपनी हर तरह के और हर आकर के सोलर पैनल बनती है.लेकिन अलग-अलग आकार के और अलग-अलग टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल की कीमत भी अलग-अलग होती है.अगर आपका बजट कम हैतो आप ली पोलीक्रिस्टललाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाए जो कि आपको काफी कम कीमत में मिल जाएंगे.

और अगर आप एडवांस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो आपको Mono PERC Half Cut टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाने चाहिए.जो कि कम धूप होने पर भी काफी अच्छी बिजली बन सकते हैं.

  • 2Kw पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत Rs.60,000 होगी.
  • 2Kw Mono perc Half Cut सोलर पैनल की कीमत Rs.70,000 होगी.

अन्य सामग्री की कीमत

सोलर सिस्टम में आपको सोलर पैनल को इनवर्टर के साथ जोड़ना पड़ता है.जिसके लिए आपको तार की आवश्यकता होगी.सोलर पैनल को लगाने के लिए आपको स्टैंड की आवश्यकता होगी.इसके अलावा कुछ Safety Device जैसे की ACDB,DCDB,Earthing Kit आदि लगानी पड़ती है. जिसका खर्चा आपका लगभग ₹15000 के करीब आ जाएगा.

Luminous सबसे सस्ता 2Kw सोलर सिस्टम की कीमत

जैसा कि आपको बताया गया है अगर आप कम कीमत में सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आपको 100Ah की बैटरी लगानी चाहिए जो कि आपको एक बैटरी ₹10000 में मिल जाएगी.और पॉलीक्रिस्टल लाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाने चाहिए जो कि आपको ₹30/w के हिसाब से मिल जाएंगे.

Inverter PWM – Rs.15,000
100Ah Solar Battery – Rs.20000
2 Kw Solar Panel – Rs.60000
Extra -Rs.15,000
Total – Rs.1,10,000

Luminous सबसे बढ़िया 2Kw सोलर सिस्टम की कीमत

अगर आप अपने सोलर सिस्टम से अच्छी बिजली बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Mono PERC टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगानी चाहिए और अधिक बैटरी बैकअप के लिए आपको 150Ah की बैटरी लगानी चाहिए जो कि आपको एक बैटरी लगभग 15000 रुपए में मिल जाएगी.

Inverter MPPT – Rs.35000
150Ah Solar Battery – Rs.45000
2 Kw Solar Panel – Rs.70000
Extra -Rs.15,000
Total – Rs.1,65,000

Luminous 2kw on grid solar system price in india

इस सोलर सिस्टम में आपको बैटरी लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती.इसीलिए ग्रेड की सप्लाई न होने पर आपको किसी प्रकार का कोई बैकअप नहीं मिलेगा.बैटरी ना लगने के कारण इस सोलर सिस्टम की कीमत भी काफी कम हो जाती है.

तो अगर आप On Grid आप सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आपको यह लगभग 80000 रुपए में मिल जाएगा.लेकिन काफी जगह आपको सब्सिडी भी मिलती है जिससे कि यह सोलर सिस्टम और सस्ता हो जाता है.लेकिन सब्सिडी हर किसी को नहीं मिल पाती और हर राज्य में सब्सिडी की स्कीम अलग-अलग रहती है इसीलिए आपको सब्सिडी के बारे में बता पाना मुश्किल है.

तो उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा कि 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने के लिए आपको 110000 रुपए से लेकर165000 रुपए तक लगाने पड़ सकते हैं.अगर आप इससे ज्यादा बड़ा सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैंया किसी और कंपनी का लगाना चाहते हैं तो उसके बारे में नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

luminous solar inverter,solar system for home,luminous solar charge controller,luminous solar panels , on grid solar system price in india,2kw solar system for home price in india

Related Articles

4 Comments

  1. 1.5 hp submersible pump चलाने के लिए कितने kva सोलर पावर की जरूरत होगी

  2. 1.5 hp submersible pump चलाने के लिए कितने kva पावर की जरूरत होगी

  3. I would like to connect a 2 kw solar panel in my home. Therefore I want to know that, can I cut up my electricity connection?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button