Solar System

Luminous सोलर पैनल की कीमत इन इंडिया

Luminous सोलर पैनल की कीमत इन इंडिया

Luminous Solar Panel Price in India – Luminous इंडिया की मोस्ट पॉपुलर ब्रांड है शायद ही ऐसा कोई होगा जिसको इस कंपनी के बारे में नहीं पता होगा Luminous कंपनी इन्वर्टर, बैटरी, सोलर पैनल सभी प्रोडक्ट बनाती है सभी रेंज के प्रोडक्ट बनाती है तो आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है.

Luminous कंपनी के सोलर पैनल की प्राइसिंग के बारे में अगर आप Luminous कंपनी का कोई भी सोलर पैनल खरीदना चाहते है तो उसकी क्या प्राइसिंग आपको देनी पड़ेगी वो पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताने वाले है और कोन सा पैनल कैसे यूज़ करना चाहिए किसके लिए ज्यादा फायदेमंद रहता है.

Luminous Solar Panel Price in India

ये जानकारी भी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है तो इस पोस्ट को ध्यान से देखे ताकि आप अपने लिए एक सूटेबल पैनल खरीद पाए तो जैसा की हमे पता है Luminous कंपनी में पोली और मोनो परक दोनों तरह की सोलर पैनल बनाती है यहां पर हम बात करने वाले हैं.

इनके ऑलमोस्ट सभी पोली पैनल के बारे में जो सबसे ज्यादा पॉपुलर या सबसे ज्यादा यूज होते हैं और एक मोनो परक सोलर पैनल के बारे में जो कि इनका लेटेस्ट मोनो परक सोलर पैनल है.

Luminous 40 वाट पोली सोलर पैनल

यहां पर सबसे पहला है इनका 40 वाट का जो कि 36 सेल के साथ में आता है और इस सोलर पैनल की VOC रेंज 22 वोल्ट होती है जिसके कारण इसका उपयोग आप एक बैटरी वाले इनवर्टर पर कर सकते हैं या फिर DC उपकरण को चलाने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं.

जो DC फैन होता है DC एलईडी बल्ब होता है वहां पर इसका प्रयोग बड़ी ही आराम से आप कर सकते हैं क्योंकि इसका साइज काफी छोटा होता है तो यह पोर्टेबल है कहीं पर भी आप इसको लेकर जा सकते हैं और बड़ी आराम से ला सकते हैं.

ये सोलर पैनल आपको मिलेगा लगभग 1600 रुपये की कीमत में इसका ऑनलाइन प्राइस 40 रुपये प्रति वाट के हिसाब से है हालांकि आपको ऑनलाइन ये थोडा सा महंगा भी मिल सकता है और लोकल मार्किट में ये आपको थोडा सा सस्ता भी मिल सकता है.

Luminous 60 वाट पोली सोलर पैनल

इससे अगला है 60 वाट का सोलर पैनल ये भी 36 सेल का सोलर पैनल है और इसकी भी VOC 22 वोल्ट है तो इसका उपयोग भी आप सिंगल बैटरी वाले इन्वर्टर पर कर सकते है या DC उपकरण को चलाने के लिए कर सकते है.ज्यादातर इनका उपयोग DC उपकरण को चलाने के लिए ही किया जाता है.

ज्यादातर ऐसे एरिया में जहां पर बिजली का कोई कनेक्शन नही होता वहा पर DC फैन DC एलईडी बल्ब को इसकी मदद से जलाया जा सकता है ये आपको मिलेगा लगभग 2400 रुपये में और ये भी पड़ेगा आपको 40 रुपये प्रति वाट के हिसाब से.

Luminous 80 वाट पोली सोलर पैनल

इनका अगला है 80 वाट का सोलर पैनल और ये भी 36 सेल में आता है तो इसकी भी VOC 22 वोल्ट ही रहेगी यहा पर आप सोच रहे होंगे की कोई भी पैनल हो 60 का 40 का 80 का उन सभी की VOC एक जेसी है.

लेकिन यहा इन सभी का जो शोर्ट सर्किट करंट है वो अलग अलग रहता है जैसे की 40 वोल्ट में आपको 2.4 अम्प्यिर का शोर्ट सर्किट करंट देखने को मिलता है 60 वोल्ट वाले में 3.6 अम्पीयर का शोर्ट सर्किट करंट देखने को मिलता है और अब जो 80 वाट का पैनल है.

इसमें 4.8 अम्पीयर का शोर्ट सर्किट करंट दखने को मिलता है तो यहा पर इनमें ये difference आ रहा है ये पैनल आपको मिलेगा लगभग 2800 रुपये में जोकि 35 रुपये पर वाट के हिसाब से होता है और इसका उपयोग भी आप इन्वर्टर या DC उपकरण के लिए कर सकते है.

Luminous 105 वाट पोली सोलर पैनल

इससे अगला है इनका 105 वोल्ट का सोलर पैनल ये भी 36 सेल के अंदर आता है इसकी भी VOC 22 वोल्ट होगी लेकिन इसका शोर्ट सर्केट करंट 6.2 अम्पीयर रहेगा इसका उपयोग ज्यादातर इन्वर्टर पर किया जा सकता है.

क्योकि जो सिंगल बैटरी के PWM टेक्नोलोजी वाले इन्वर्टर है उसमे 400-500 वाट तक के पैनल लगाने होते है तो इन पैनल को आप पैरलल में 5 से 6 पैनल को वैसे इन्वर्टर पर लगा सकते है और ये पैनल मिलेगा आपको 3150 रुपये में लगभग 30 रुपये प्रति वाट में.

Luminous 165 वाट पोली सोलर पैनल

इससे अगला पैनल है 165 वाट का ये भी 36 सेल में आता है लेकिन इसकी VOC 22.84 वोल्ट होगी और सॉर्ट सर्किट करंट 9.5 अम्पीयर होगा इसका उपयोग भी हम इन्वर्टर पर ही ज्यादा करते है जहा पर 600-700 वाट के पैनल लगाने होते है. वहा पर ऐसे पैनल का उपयोग ज्यादा किया जाता है.

ये पैनल आपको मिलेगा 4950 रुपये में लगभग 30 रुपये प्रति वाट के हिसाब से तो इसे अगर आप ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो आपको थोडा महंगा मिलेगा और अगर आप लोकल मार्किट में खरीदना चाहोगे तो थोड़ा सस्ता मिलेगा.

Luminous 200 वाट पोली सोलर पैनल

इसके बाद में आता है 200 वाट का पैनल ये बहुत ही most popular पैनल है क्योकि ये एक किलो वाट के सिस्टम में इसका उपयोग ज्यादातर किया जाता है 5 पैनल को आप एक किलो के वाट के सिस्टम में लगा सकते है .

ये भी आपको 30 रुपये प्रति वाट के अराउंड ही मिलता है ये लगभग आपको 6000 रुपये में मिलेगा इसकी voc लगभग 22 वोल्ट होती है लेकिन इसका जो शोर्ट सर्किट करंट होता है वो 12 अम्पियेर होता है तो इसका उपयोग भी आप इन्वर्टर पर करना चाहते है तो defenatly इन्वर्टर पर कीजिये.

Luminous 330 वाट पोली सोलर पैनल

इससे अगला है 330 वाट का जो 330 वाट की सीरिज है इसमे आपको 325, 335 ऐसे 5 वाट के डिफरेंस में सोलर पैनल मिलते रहते है तो ये पैनल मिलता है आपको लगभग 28 रुपये प्रति वाट में 9240 रुपये में आपको मार्किट में मिल जायेगा online थोडा costly आपको पड़ सकता है.

तो इसका उपयोग आप करेगे तो double बैटरी के इन्वर्टर पर करेगे क्योकि ये 72 सेल वाला सोलर पैनल है और इसकी voc 45 वोल्ट और सॉर्ट सर्किट करंट 9.2 अम्पीयर है तो यहा पर जो इसका शोर्ट सर्किट करंट है वो 165 वाट वाले सोलर पैनल के अराउंड है लेकिन इसकी जो voc है वो डबल हो गयी है.

लेकिन तो इसको आपको जो डबल बैटरी वाले PWM tecnology के इन्वर्टर या कंट्रोलर पर लगाना है और सिंगल बैटरी के MPPT कंट्रोलर या इन्वर्टर पर लगा सकते है ये थे POLY PANEL के बारे में और अब बात करते है मोनो पर्क पैनल के बारे में.

Luminous 395 वाट मोनो पर्क सोलर पैनल

अब बात करते है 395 वाट वाले मोनो पर्क पैनल के बारे में ये मोनो पर्क आपको लगभग 33 पर वाट के हिसाब से मिलेगा तो ये आपको लगभग 13035 रुपये में तो ये 72 सेल के अंदर आता है.

जिसकी voc रेंज 47 वोल्ट होगी और शोर्ट सर्किट करंट 10.5 अम्पियेर रहेगा अगर इसको आप उपयोग करना चाहते है MPPT टेक्नोलॉजी के साथ में इनका उपयोग कीजिये चाहे.

आप इसे दो बैटरी पर लगाये या तीन बैटरी वाले सिस्टम पर लेकिन यह तभी बेनिफिट रहेगा जब आप इसे NPPTके साथ केनक्ट करेगे क्योकि इसकी voc रेंज थोड़ी ज्यादा होगी.

इसके अलावा भी Luminous कंपनी में आपको अलग अलग साइज़ के सोलर पैनल देखने को मिलते है लेकिन यही सबसे most popular सोलर पैनल है इसलिये हमने इनके बारे में बात की है इन सोलर पैनल पर आपको 25 years की performance वारण्टी मिलती है.

5 से 12 years तक की प्रोडक्ट वारंटी मिलती है जिससे की आपको अगर किसी भी पैनल में performance की कमी लगती है तो 25 years तक आप इसे रिप्लेस करवा सकते है तो ये था Luminous सोलर पैनल price के बारे में तो आगे आने वाले पोस्ट में आपको सोलर product के बारे में बताया जायेगा आज की पोस्ट में इतना ही अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो निचे कोमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button