कंप्यूटर साइंस एवं टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी
कंप्यूटर साइंस एवं टेक्नोलॉजी ट्रेड आईटीआई में काफी अच्छी मानी जाती है. और इससे संबंधित काफी सरकारी नौकरियां भी निकलती है और अगर आपने इस ट्रेड से डिप्लोमा किया है तो आप प्राइवेट नौकरी भी पा सकते हैं.
जो जो विद्यार्थी कंप्यूटर साइंस एवं टेक्नोलॉजी से अपनी पढ़ाई कर रहा है या जिसने अभी अपनी पढ़ाई पूरी की है उसके लिए आज इस पोस्ट में हम कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जो कि उस विद्यार्थी के लिए काफी फायदेमंद होगी. अगर आपको यह कंप्यूटर की जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
1. वह सॉफ्टवेयर टूल जो इसके प्रयोक्ताओं को कंप्यूटर से विभिन्न कार्यों के लिए इंटरेस्ट करने की सुविधा प्रदान करता है एप्लीकेशन कहलाता है.
2. तत्वों के भौतिक व्यवस्था को हम फॉर्मेट कहते हैं.
3. नेटवर्क वैध प्रयोक्ताओं को हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर एवं डाटा देता है.
4. OS की एक समय में एक से ज्यादा एप्लीकेशनों को रन करने की क्षमता को मल्टीटास्किंग कहते हैं
5. यदि आपने कोई मीनू खोला है और फिर आप कोई ऑप्शन सेलेक्ट नहीं करना चाहते तो मीनू टाइटल को फिर से क्लिक करें या मीनू को बंद करने के लिए इस्केप बटन को दबाएं
6. दूरसंचार उपकरण का उदाहरण मॉडेम है.
7. वह संख्या पद्धति जिसमें सिर्फ दो अंको की सहायता से सभी डाटा को दिखाया जाता है उसे बाइनरी कहलाता है.
8. कंप्यूटर में सूचना डिजिटल डाटा के रूप में सेट होती है.
9. कंप्यूटर प्रोग्राम उच्च स्तरीय प्रोग्राम भाषा में लिखे जाते हैं उसे लोगों द्वारा पढ़ा जाने वाला वर्जन सोर्स कोड कहलाता है.
10. बिना केवल प्रयुक्त किए नेटवर्क को कनेक्ट करने वाली डिवाइस को वायरलेस कहते हैं.
11. प्रोसेसर में कंट्रोल यूनिट और अंकगणितीय तार्किक यूनिट का समावेश है.
12. स्क्रीन को होल्ड करने वाला इक्वीपेमेंट मॉनिटर है.
13. 8 बिट्स के ग्रुप को वाइट कहते हैं
14. आउटपुट जो प्रोसेसर को देता है.
15. एक ही समय में कई प्रोग्राम खोले जा सकते हैं परंतु केवल एक ही प्रोग्राम एक्टिव हो सकता है
16. CD-RW मैं राइट किया जाता है लेकिन CD-ROM मैं केवल रीड किया जाता है
17. कंप्यूटर सिस्टम में इनपुट और आउटपुट डिवाइसों को डिफाइन करने के लिए हार्डवेयर शब्द का प्रयोग किया जाता है.
18. कंप्यूटर सिस्टम का वह भाग जिसे कोई छू सकता है वह हार्डवेयर है.
19. हाइरार्किकल स्ट्रक्चर बनाते हुए फोल्डर में सब फोल्डर नामक अन्य फोल्डर रह सकते हैं
20. यदि कोई प्रयोक्ता CPU में उपलब्ध जानकारी को तुरंत प्राप्त करना चाहे तो इसे RAM में स्टोर किया जाता है.
21. किसी टास्क को पूरा करने के लिए स्टेप बाय स्टेप कार्य एल्गोरिथम सेट कहलाता है .
22. मीनू में ऐसी कमांड होती है दिनेश सिलेक्ट किया जा सकता है.
23. इंटरनेट कनेक्टिविटी का उदाहरण है.
24. आसानी से समझे जाने वाले इंस्ट्रक्शन को यूजर फ्रेंडली कहते हैं.
25. जंक ईमेल को स्पैम भी कहा जाता है.
26. वर्ल्ड प्रोग्राम विंडो के घटकों में मुख्य यह शामिल होते हैं- टाइटल बार, रिबन, स्टेटस बार, व्यूज और डाक्यूमेंट वोर्कस्पेस
27. ऑपरेटिंग सिस्टम मुख्यत बिहाइंड द सीन डिटेल्स का ध्यान रखता है और हार्डवेयर को मैनेज करता है.
28. किसी डॉक्यूमेंट को एडिट करने का अर्थ इसके मौजूदा कंटेंट में परिवर्तन करना.
29. वायरस हमेशा कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार किया जाता है
30. किसी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट कॉल करते समय माउस बटन को नीचे होल्ड करने की प्रक्रिया को ड्रैगिंग कहते हैं.
31. डेटाबेस टेबल में रिकॉर्ड की सीरीज के रूप में इलेक्ट्रॉनिकली स्टोर्ड डाटा का एक कलेक्शन है.
32. कंप्यूटर लॉजिकल ऑपरेशन ALU करता है.
33. डिटेक्टर पद का इनपुट आई.एफ. है
34. वर्कशीट में कॉलम और रो के इंटरसेक्शन को सेल कहते हैं
35. कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डाटा को सूचना में परिवर्तित करके उसे प्रोसेस करता है.
36. CDs आकार गोल होता है.
37. CPU में एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट होता है
38. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक प्रयोजन डाटा को सूचना में परिवर्तित करना है.
39. यदि हम यह चाहते हैं कि स्लाइड विनिर्दिष्ट समय के बाद ऑटोमेटिकली आगे जाए तो एनिमेशन के टैब में इस स्लाइड ग्रुप के ट्रांजिशन में ऑटोमेटिकली आफ्टर चेक बॉक्स पर क्लिक करें .
40. फ्लॉपी डिस्क में डाटा ट्रैक्स नामक रिंग्स पर रिकॉर्ड किया जाता है.
41. डाटा को जानकारी परिवर्तित करने का सॉफ्टवेयर का प्राथमिक प्रयोजन होता है.
42. डेटाबेस सॉफ्टवेयर सूचना के भंडारण और निस्तारण के लिए प्रयोग किया जाता है.
43. कंप्यूटर नेटवर्क में शयरड कॉमन रिसोर्स होने की सबसे ज्यादा संभावना प्रिंटर प्रकार के रिसोर्स की है.
44. मेनू बार में बटन और मेनू होते हैं जो सामान्यत प्रयुक्त कमांडो को क्विक एक्सेस उपलब्ध कराते हैं.
45. World wide web www. का अर्थ है.
46. फाइलनेम एक यूनिक नाम होता जो आप सूचना की किसी फाइल को देते हैं .
47. स्लाइड मास्टर का प्रयोग करते हुए प्रजंटेशन में सभी लाइनों के फाट की विशेषताओं को बदला जा सकता है
48. किसी विद्यमान डॉक्यूमेंट में परिवर्तन करने को एडिटिंग कहते हैं.
49. रिमेनिंग नामक प्रोसेस का प्रयोग करते हुए फाइल का नाम बदलना आसान हो जाता है
50. कीबोर्ड इनपुट डिवाइस का एक उदाहरण है.
51. कंप्यूटर से हार्ड कॉपी प्रिंटर उपलब्ध कराता है.
52. माउस एवं कीबोर्ड एक आम इनपुट डिवाइस है.
53. इनपुट डिवाइस रा डाटा को कैप्चर करने और कंप्यूटर सिस्टम में एंटर करने में सहायता करता है
54. डेस्कटॉप कंप्यूटर को PC कहते हैं
55. CPU एक हार्डवेयर डिवाइस है जिसे कंप्यूटर का ब्रेन कहते हैं.
56. यदि आप अपने डेस्कटॉप पर एक आइकन को मूव करना चाहते हैं तो इसे ड्रैगिंग कहते हैं.
57. छोटा चित्र जो आपके स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन जैसा कुछ निरूपित करता है वह एक आइकन है.
58. नेटवर्क फॉर्म करने के लिए पर्सनल कंप्यूटरों को कनेक्ट किया जा सकता है.
59. कंपाइलर एवं ट्रांसलेटर भी एक सॉफ्टवेयर का प्रकार है.
60. जब दोनों तरफ से हाशिए सीधे और सम हो तो इसका अर्थ डॉक्यूमेंट्स में फुल जस्टिफिकेशन होता है.
61. स्प्रेडशीट में वैल्यू एक नंबर होता है जिसे आप कैलकुलेशन में प्रयोग करते हैं
62. टेंप्लेट प्रोफेशनली डिज़ाइन किया गया एक एम्प्टी डाक्यूमेंट्स है जिसे हम अपनी जरूरतों के हिसाब से बदल सकते हैं
63. किसी विंडो को आइकन में श्रिंक कर देना विंडो को मिनीमाइज करना होता है.
64. बाइट में 8 बिट्स होते हैं.
65. CPU सिस्टम यूनिट का पार्ट है.
66. LAN (लोकल एरिया नेटवर्क) से जुड़े कंप्यूटर सूचना और पेरीफेरल उपकरणों को शेयर करते हैं.
67. यूजर किसी डॉक्यूमेंट को जो नाम उसे फाइलनेम कहते.
68. टेक्स्ट और अन्य डाटा को क्लिपबोर्ड टेंप्रेरी एरिया में स्टोर किया जाता है और बाद में किसी दूसरी जगह पर पोस्ट किया जाता है.
69. एग्जीक्यूटिग कमांड को कैरी आउट करने का प्रोसेस है.
70. सभी डिलीटेड फाइल रिसाईकल बिन में जाती है.
71. आपके कंप्यूटर का प्रत्येक पुर्जा या तो हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर है.
72. एक्सेल में टेबल रो संख्याओं के साथ टिपिकल लेवल की होती है
73. पेज लेआउट व्यू यह दिखाता है कि मार्जिन हैडर और फुटर के साथ छपे हुए पेज पर कांटेक्ट कैसे दिखेगा
74. जैसे ही आप डाक्यूमेंट्स, ग्राफ और पिक्चर बनाते हैं आपका कंप्यूटर डाटा को मेमोरी में होल्ड करता है
75. डिबगिंग सॉफ्टवेयर कोड में गलतियां ढूंढने की प्रक्रिया है.
76. सीपीयू के लिए दूसरा शब्द माइक्रोप्रोसेसर है.
77. पत्र लिखने जैसे कार्य करने के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर के प्रकार को एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहते हैं.
78. पेज पर शब्द टेक्स्ट फॉर्मेटिंग रूप में दिखाई देते हैं.
79. कुंजीपटल इनपुट उपकरण माना जा सकता है.
80. HTML मैं कन्वर्ट किए गए डाक्यूमेंट्स को वेब पर प्रकाशित किया जा सकता है.
81. डिस्क का रूट मुख्य डायरेक्ट्री कहलाता है .
82. मेनू में ऐसी कमांड्स होती जीने सिलेक्ट किया जा सकता है.
83. सबसे ज्यादा प्रयुक्त होने वाला इनपुट डिवाइस कीबोर्ड है.
84. ईमेल संदेशों के स्टोरेज एरिया को मेल बॉक्स कहते हैं
85. डेस्कटॉप पब्लिशिंग प्रोग्राम का प्रयोग करके टेक्स्ट को बहुत दक्षता में एटर और एडिट किया जा सकता है
86. एक्जीक्यूटेबल फाइल में वह इंस्ट्रक्शन होते हैं जिन्हें कंप्यूटर कैरी आउट कर सकता है
87. मैग्नेटिक टेप स्टोरेज मीडिया मात्र सेक़वेन्सियल एक्सेस प्रदान करता है .
88. रिजर्व्ड ऐसा शब्द जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने प्रयोग हेतु अलग रखा है.
89. वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम मोड द्वारा डॉक्यूमेंट फाइल क्रिएट की जाती है.
90. कंप्यूटर द्वारा पढ़े जानने के लिए डिस्क ड्राइव रखा जाता है.
अगर आपको इस पोस्ट में कंप्यूटर साइंस इन हिंदी कंप्यूटर साइंस क्या है कंप्यूटर साइंस कैरियर्स कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कंप्यूटर साइंस कोर्स कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग सब्जेक्ट्स बीटेक कंप्यूटर साइंस कम्प्यूटर विज्ञान से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं .