मैकेनिकल इंजीनियरिंग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

मैकेनिकल इंजीनियरिंग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

मैकेनिकल इंजीनियरिंग की शाखा सबसे खास शाखाओं में से एक है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग से संबंधित हर साल बहुत सारी नौकरियां अलग-अलग क्षेत्र में निकलती है. और आरआरबी लोको पायलट और दूसरे रेलवे विभाग में भी इससे संबंधित बहुत सारी नौकरियां निकलती है.

तो जो विद्यार्थी मैकेनिकल इंजीनियरिंग से अपनी पढ़ाई कर रहा है और जो किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहा है जिसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे तो उसके लिए इस पोस्ट में हमने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी है अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो इसे जरूर दूसरों के साथ शेयर करें .

1. हाइड्रोलिक क्रेन में दाब के अंतर्गत द्रव द्रवीय लिंक की तरह कार्य करता है.
2. एक नदी में भंवर की गति मुक्त भ्रमिल होती है.
3. उष्मागतिकी मुख्यत उष्मा से कार्य करने की अवस्था परिवर्तन के बारे में बताती है.
4. पदार्थ के सामर्थ्य गुण का पता लगाने के लिए संघठन परीक्षण किया जाता है.
5. डेजर्ट कूलर वाष्प अवशोषण तंत्र सिद्धांत पर कार्य करता है.
6. कंडेनसर का कार्य चुंबकीय क्षेत्र को शीघ्रता से हटाने में सहायता करना है.
7. स्तम्ब की तुल्य लंबाई और न्यूनतम परिभ्रमण त्रिज्या का अनुपात बाकलिंग गुणांक कहलाता है.
8. एक्मे-थ्रेड के लिए अंतर्गत कोण 29 डिग्री होता है.
9. सिलेंडरों में हुक प्रतिबालों को हटाने की विधि एक सिलेंडर को दूसरे के ऊपर छोटा करने के लिए होती है.
10. एक इंटर कूलर का कार्य चरणों के बीच संपीडित वायु को ठंडा करना

11. जेट इंजन में प्रणोद शक्ति और दी गई उष्मा का अनुपात उष्मीय दक्षता कहलाता है.
12. स्थितिज ऊर्जा सिस्टम का एक्सटेंसिव गुण है.
13. एक धारा रेखीय प्रवाह में धारा रेखा के लंब वेग का घटक शून्य होता है .
14. एक इंटर कूलर का कार्य चरणों के बीच संपीडित वायु को ठंडा करना है.
15. मरोड़ वाली शाफ्ट का सबसे मितव्ययी परिच्छेद वर्ग परिच्छेद है.
16. एयर क्राफ्टो में प्रयोग होने वाला कूलिंग सिस्टम भाप जेट जल वाष्प तंत्र है .
17. फ्यूजबल मेंनहोल के पास लगे होते हैं.
18. पाइप द्वारा संचारित शक्ति की अधिकतम दक्षता 66.67 प्रतिशत होती है.
19. लिंक जिसमें गति प्रेषित करते समय कोई विकृति नहीं होती दृढ लिंक कहलाता है.
20. एक भाप इंजन जिसकी गति 275 R.P.M. हैं उच्च गति इंजन कहलाता है.

21. स्तंभी बिंदु से आगे कर्षण गुणांक तेजी से बढ़ता है .
22. एक बॉयलर में यदि फार नेस (भट्टी) क्षेत्र पूरा पानी से घिरा हो तो यह आंतरिक अग्नि बायलर कहलाता है.
23. C.I. इंजन स्थिर दाब चक्कर पर कार्य करता है.
24. पेट्रोल इंजन में संपीड़न अनुपात बढ़ाने से प्रस्फोटन प्रवृत्ति घटती है.
25. जब गति किसी द्रव द्वारा संचारित होती है तो यह द्रवीय लिंक कहलाता है.
26. जब U-235 का एटोमाइजेशन होता है तो छोड़ गए न्यूट्रॉन की औसत संख्या 2.5 होती है.
27. संपीड़न परीक्षण में प्रतिदर्श का आकार बेलनाकार होता है.
28. जब घड़ी की कमानी लिपटी होती है तो इनमें गतिज ऊर्जा होती है.
29. डबल सिलाइडर क्रेंक श्रंखला दो टर्निंग और एक स्लाइडिंग युगो से बनी होती है .
30. पाइप परिछेद के केंद्र पर तरल कणों का वेग अधिकतम होता है.

31. स्नेहल तेल की संख्या श्यानता रेंज को दर्शाती है.
32. बंकी टरबाइन 20 m शीर्ष के लिए लगाए जाते हैं.
33.नाइफ इज फोलोअर प्रकार के केम फोलोअर में घिसाई की दर अधिक होती है.
31. निकास बल्व सिलिकन क्रोम इस्पात पदार्थ का बना होता है.
32. इंजन की आयनिक दक्षता इनटेक और उच्छिष्ट वाल की टाइमिंग पर निर्भर करती है.
33. प्रत्यास्थता गुणांक ‘c‘ सदैव एक से कम होता है.
34. C.I. इंजन का अर्थ संपीडन प्रज्वलन इंजन है.
35. पाइप रेखा में तरल के दाब में अचानक उत्थान हेमल ब्लो कहलाता है.
36. एक बंद बर्तन जिसमें पानी या कोई थर्मल द्रव हो घिरा हो तो यह री-बायलर कहलाता है.
37. गैसों में ऊष्मा संवहन अणुओं के प्रत्यास्थ के प्रभाव के कारण होता है.
38. रेफ्रिजरेटर मशीन की धारिता को ठंडा करने वाले स्थान के आयतन के पद में व्यक्त किया जाता है.
39. घर्षण बल संपर्क क्षेत्रफल पर निर्भर करता है.
40. टरबाइन के किसी सेक्शन पर भाप निकालने और इससे भरण जल को गर्म करने की प्रक्रिया नि:स्राव कहलाती है.

41. उष्मागतिकी अभियंत्रण के द्रव के बारे में एप्रोच माइक्रोस्कोपिक है.
42. स्तभन बिंदु पर उत्थापक का गुणांक अधिकतम होता है.
43. स्टार्टिंग के समय गैसोलीन इंजन को अच्छे मिश्रण की आवश्यकता होती है.
44. एक फ्लेंज कपलिंग में बोल्टों पर प्रत्यक्ष प्रतिबल लगा होता है.
45. गवर्नर का कार्य प्राइम मूवर स्थिर औसत चाल को बनाए रखना है.
46. एक खुले चक्कर गैस टरबाइन में दाबनुपात बढ़ाने से वायु दर पहले घटकर न्यूनतम हो जाएगी फिर बढ़ना शुरू होगी.
47. डबल रिवेट वटट जोड़ में रिवेट के पंक्तियों की संख्या 4 होती है.
48. किसी गैस का विशिष्ट आयतन उस गैस का इकाई द्रव्यमान होता है.
49. आंतरिक बल वह है जो की वस्तु में अंतरिक प्रतिबल उत्पन्न करता है.
50. इंजन की आयतनिक क्षमता इनटेक और उच्चिष्ठ वाल की टाइमिंग पर निर्भर करती है.

51. एक बेलन टेक में गति की दिशा के लंबवत प्रतिक्रिया होती है.
52. कूलिंग कायल की दक्षता 30 से 40% होती है.
53. कोर की शिल्डिग के लिए मोटी मेलबेनाइज्ड शीट पदार्थ प्रयोग किया जाता है.
54. हूप प्रतिबल अनुदैधर्य परिच्छेद पर सक्रिय होते हैं.
55. एक धरन में बंकन प्रतिलम्ब बंकन आघूर्ण के समानुपाती होता है.
56. मोहर वृत्त आरेख से स्पर्शीय प्रतिबल का अधिकतम मान वृत्त के अर्ध व्यास के बराबर होगा.
57.वाष्प अवशोषण तंत्र में कंप्रेसर की आवश्यकता नहीं होती है.
58. घरेलू रेफ्रिजरेटर में कार्बन डाइऑक्साइड प्रयोग होने वाला प्रशीतक है.
59. कूलिंग कायल की दक्षता 30 से 40% होती है.
60. यांत्रिक विज्ञान की वह शाखा है जोकि बलों के नियम और उसके पिंडो पर प्रभाव के बारे में बताती है.

61. सीमांत घर्षण बल लगाए गए बल से कम होता है.
62. जब किसी पिंड के कारण सीधे समांतर पथ में गतिमान होते तो गति सरल रेखीय कहलाती है.
63. बिना टूटे विरूपण सहन करने का पदार्थ गुण कड़ापन कहलाता है.
64. जब एक लंबे स्तंभ पर क्रांतिक से अधिक लोड लगाया जाता तो स्तम्ब अस्थायी बन जाता है.
65. वायु के लिए स्थिर विशिष्ट ऊष्मा और स्थिर आयतन पर विशिष्ट ऊष्मा का अनुपात 0. : 14 होता है.

ऊपर आपको मैकेनिकल इंजीनियरिंग डेफिनिशन मैकेनिकल इंजीनियरिंग इन हिंदी व्हाट इस मैकेनिकल इंजीनियरिंग मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन क्या है मैकेनिकल इंजीनियरिंग इन हिंदी पीडीएफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में करियर मैकेनिकल क्या है से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जो की अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी पूछे जा सकते हैं अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

7 Comments
  1. Rakesh kumar says

    12th me pcb subject hai to kya polytchnik me admisión mil sakta hai

    1. ha lateral entry se

  2. Neeraj Ahirwar says

    Nice question sir

  3. Manmohan kumar says

    Sir agar b tech karne ke bad job nahi mili to kya hoga

    1. Manmohan kumar says

      Sir agar b tech karne ke bad job nahi mili to kya hoga

  4. Nilesh says

    Nice works sir

  5. Ranjeetnayak says

    Sir
    Good morning good information

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
3kw सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में 2kw सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में 1KW सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में एडवांस Technology 6kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा भारत का सबसे एडवांस 5kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा