शीट मेटल और औजार से संबंधित प्रश्न उत्तर
शीट मेटल और औजार से संबंधित प्रश्न उत्तर
शीट मेटल और औजार के बार में हमे आईटीआई में पढ़ाया जाता है .शीट मेटल किसी विशेष धातु जैसे कि लोहा ऐलुमिनियम कोपर इत्यादि की एक पतली सीट के रूप में बनाया जाता है जिसे आसानी से काटा जा सकता है. शीट मेटल का इस्तेमाल आज हर जगह किया जा रहा है .
इसलिए जो उम्मीदवार फिटर से आईटीआई कर रहे है ,उन्हें शीट मेटल और औजार के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है .क्योंकि परीक्षा में इसके बारे काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार आईटीआई कर रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में शीट मेटल और औजार के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे .
इस पोस्ट में आपको interview questions on sheet metal design pdf sheet metal interview questions for experienced sheet metal interview questions ppt interview questions for sheet metal worker sheet metal design engineer interview questions sheet metal test questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.