Automobile Questions and Answers In Hindi

Automobile Questions and Answers In Hindi

अगर आप ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से अपना डिप्लोमा या डिग्री कर रहे हैं या फिर ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से संबंधित कोई कार्य कर रहे हैं तो आपको इस पोस्ट में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं यह सभी प्रश्न उत्तर एक ही लाइन में दिए गए हैं जो की indian automobile quiz automobile engineering basics knowledge automobile objective questions and answers pdf download interview questions for automobile technicians से संबंधित है और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

1. पेट्रोल इंजन का वायु ईंधन अनुपात कारबुरेटर द्वारा नियंत्रित किया जाता है.
2. वह ताप जिस पर गर्म करने पर तेल लो पकड़ले और जल जाये है वह फ़्लैश पॉइंट है.
3. इंडियन के निर्गुण तंत्र में आवाज कम करने के लिए लगाए गए यंत्र को मफलर कहते हैं.
4. डीजल तेल के जलने के समय सीटेन नंबर से प्रस्फोटन कम करने की क्षमता का पता चलता है.
5.पेट्रोल इंजन सिलेंडर में कार्बन का जमाव संपीड़न अनुपात में वृद्धि कर देगा.
6. इंजन शाफ्ट पर प्राप्त शक्ति को ब्रेक शक्ति कहते हैं.
7.पेट्रोल इंजन निम्न गति पर चलाने अथवा आइड्लिंग के लिए इंजन को गाढ़ा मिश्रण की आवश्यकता होती है.
8.चार स्ट्रोक सी.आई. इंजन की थ्योरेटिकल दक्षता सबसे अधिक होती है.
9. ऑटोमोबाइल प्रयोग करने के लिए साधारणत लेड एसिड प्रकार की बैटरी प्रयोग की जाती है.
10. स्टोरेज बैटरी के पास पास लगे सेलो के स्थानों को जोड़ने की सीसे कि पट्टी सेल कनेक्टर कहलाती है.

11. शाफ़्ट के दोनों सिरों पर रोलर बियरिंग प्रयोग करते हैं.
12. डीजल इंजन के शाफ्ट का चक्कर टेकोमीटर से नापते हैं.
13.बैटरी इग्निशन सिस्टम इंजन की स्पीड बढ़ाने पर स्पार्क की तीव्रता कम होती है.
14. शक्ति मापने की ईकाई वाट है.
15. क्रैंक शाफ्ट पर फ्लाई व्हील को यूनिफॉर्म टार्क नियमित करता है.
16.अंतर्दहन इंजन का इंजन सिंगल एक्टिंग होता है.
17.गजन पिन इंजन के स्माल इंड तथा पिस्टन मुख्य भाग को जोड़ता है.
18. वायु तथा पेट्रोल का थ्योरेटिकिल उचित मिश्रण 15 : 1 होता है.
19. सिलेंडर के अंदर उत्पन्न शक्ति को सूचक शक्ति के थे.
20. ऑटोमोबाइल में 12 V वोल्टेज वाली बैटरी प्रयोग की जाती है.

21. अगले हब के केंद्र अंदर से गाड़ी के पिछले हब के केंद्र की दूरी को व्हील बेस कहते हैं.
22. बिग एंड वायरिंग में कांस्य धातु प्रयोग होती है.
23. निकास शोर को कम करने के लिए प्रयुक्त युक्ति को मफलर कहते हैं.
24. डीजल इंजन में लुब्रिकेंट घर्षण घिसाव कम करने के लिए प्रयोग होता है.
26. स्पार्क इंजन इगनीशन क्वायल का कार्य स्पार्क प्लग को उच्च वोल्टता देना होता है.
27. कनेक्टिंग रोड का छोटा सिरा पेस्टीन से जुड़ा रहता है.
28. डीजल इंजन की थर्मल दक्षता 34% होती है.
29. सुपर चार्जिंग की आवश्यकता तब पड़ती है जब अत्यधिक ऊंचाई पर जहां वायु का घनत्व कम होता है.
30. ढलुवा सीसे का ढांचा प्लेट ग्रिड जिसमें स्टोरेज बैटरी का मसाला लगा रहता है.

31. टायर व सड़क की सतह की घर्षण की स्थिति को ट्रैक्शन कहते हैं.
32. जब पिस्टन इंजन के ऊपरी भाग में पहुँचता है तो इसे टी.डी.सी. कहते हैं
33.सी.आई. इंजन बहुत पतले मिश्रण पर कार्य कर सकते हैं.
34. डीजल ऑयल की ignition quality सीटेन नंबर से जानी जाती है.
35. बैटरी को चार्ज करने के लिए डी.सी. की आवश्यकता पड़ती है.
36. जनरेटर मैकेनिकल एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदलता है.
37. किसी भी मापक यंत्र में बने पैमाने या चिन्हों को निश्चित करना या ठीक करना कैलीबेट कहलाता है.
38. आई. सी. इंजन के टैपट तथा वाल्व के मध्य निकासी मापने के लिए फिलर गेज का प्रयोग करते है.
39. सिलेंडर में पिस्टन के दाब के कारण होने वाली हानि या क्षय ब्लोबार्ड कहलाता है.
40. डीजल इंजन का पिस्टन लुब्रिकेटिंग ऑयल द्वारा ठंडा किया जाता है.

41. डीजल इंजन का संपीड़न अनुपात 16 से 22 तक परिवर्तनशील होता है.
42. Ignition energy के बाहा स्रोत के बिना ईंधन के आग पकड़ने की क्रिया ऑटो इगनिशन कहलाती है
43. एक यंत्र जैसे कि कार्बूरेटर में लगा वाल्व ताकि आने वाली वायु की मात्रा पर रोक लगाई जा सके चौक कहलाता है.
44. पिस्टन का रिंग सिलेंडर में लुब्रिकेशन तथा कंप्रेशन के लिए प्रयुक्त होता है.
45. यदि पेट्रोल इंजन में डीजल प्रयोग किया जाए तो इंजन नहीं चलेगा
46. पिस्टन के लिए पावर स्ट्रोक की पावर प्राप्त होती है.
47. पट्रोल की ignition quality ऑकटेन नंबर से जानी जाती है.
48. बिजली के बहते करंट की मात्रा नापने की इकाई एंपियर है.
49. आइसो ओक्टेन का ओक्टेन नंबर 100 होता है.
50.डीजल इंजन सिलेंडर में केवल वायु माध्यम संपीडित किया जाता है.

51. इलेक्ट्रोलाइट का लेबिल प्लेट के शीर्ष से 10 मिमी ऊपर रहता है .
52.माइका एक पारदर्शी खनिज पदार्थ जो तुरंत पतरे-पतरे हो जाता है.
53. जनरेटर और बैटरी के बीच चार्जिंग सर्किट में एमीटर जोड़ा जाता है.
54. सामान्य मोटरगाड़ियों में प्रेस्ड स्टील डिस्क प्रकार के रिम प्रयोग होते है .
55. इंजन के बार बार अत्यधिक गर्म होने का करण फैन बेल्ट का स्लिप करना है.

इस पोस्ट में आपको ऑटोमोबाइल तकनीशियनों के लिए भारतीय ऑटोमोबाइल क्विज़ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग मूल बातें ज्ञान ऑटोमोबाइल उद्देश्य प्रश्न और उत्तर पीडीएफ डाउनलोड साक्षात्कार प्रश्न से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न उत्तर पहले ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से संबंधित पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाले परीक्षाओं में यह प्रश्न और पूछे जा सकते हैं अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें

9 Comments
  1. nazim says

    Hi sir maine 12th automobile technical se Kia hai to mujhe aage padae ke leye keya karna hoga

  2. Prabhakar Shjukla says

    I think ap ko app banana chahiye jisame objective question ho aur usake 4 option ho jo online ho ya offline ho

  3. Prabhakar Shjukla says

    I think ap ko app banana chahiye jisame objective question ho aur usake 4 option ho jo online ho ya offline ho

  4. ark says

    sir i want auto mechnical lots of question answer

  5. ark says

    sir i want auto mechnical lots of question answer

  6. Kamlesh says

    Agar diesel i20 car ka AC leakage hone k kaaran car ka engine heat hoker Ruk Gaya ho or jb mechanic dvaara car me thoda or diesel daal ke or car k engine me manually pressure bna kr fir car start ho ja rahi ho or pick up performance bhi pehle jesa hi ho…kripya krke koi bataye ki esi situation me kya engine me gambheer samasya aa gai he ya nahi q ki car start ho ri he or jb band ho rahi he to engine ki air nikaal kr fir se pehle jesi chal ri he..please answer…?

    1. Shashi ravan says

      I20 diesel Mein AC leakage hone per per kar overheat Nahin Hogi Agar kar overheat hokar band ho ja rahi hai tu to usmein coolant Kahin likhkar raha hai ho sakta hai interqual ya radiator Chauk Ho yah Koi part likhkar Raho Agar kholen ka koi agar koi Quran ka pay likh Nahin Hai Tu To fir uska radiator fan AC on karne per Chalna chahie Agar Nahin chal raha hai to uski supply Dekhen yah Kisi technician ko dikhayen

  7. Kamlesh says

    Agar diesel i20 car ka AC leakage hone k kaaran car ka engine heat hoker Ruk Gaya ho or jb mechanic dvaara car me thoda or diesel daal ke or car k engine me manually pressure bna kr fir car start ho ja rahi ho or pick up performance bhi pehle jesa hi ho…kripya krke koi bataye ki esi situation me kya engine me gambheer samasya aa gai he ya nahi q ki car start ho ri he or jb band ho rahi he to engine ki air nikaal kr fir se pehle jesi chal ri he..please answer…?

    1. Shashi ravan says

      I20 diesel Mein AC leakage hone per per kar overheat Nahin Hogi Agar kar overheat hokar band ho ja rahi hai tu to usmein coolant Kahin likhkar raha hai ho sakta hai interqual ya radiator Chauk Ho yah Koi part likhkar Raho Agar kholen ka koi agar koi Quran ka pay likh Nahin Hai Tu To fir uska radiator fan AC on karne per Chalna chahie Agar Nahin chal raha hai to uski supply Dekhen yah Kisi technician ko dikhayen

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
4kw सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में 3kw सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में 2kw सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में 1KW सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में एडवांस Technology 6kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा