Electrical Switchboard Connection Wiring In Hindi

Electrical Switchboard Connection Wiring In Hindi

घर में इलेक्ट्रिक वायरिंग करते समय सबसे आसान काम होता है सभी उपकरण की तार को इलेक्ट्रिकल स्विच बोर्ड तक लाना. लेकिन इसके बाद में आपको सारा काम बड़े ध्यान से करना पड़ता है क्योंकि इलेक्ट्रिकल स्विच बोर्ड में सभी उपकरण के कनेक्शन आप को सोच समझकर करने पड़ते हैं ताकि किसी प्रकार की कोई भी गलती ना हो. आपकी एक गलती के कारण आपका काफी नुकसान हो सकता है यहां तक की आप को भी नुकसान हो सकता है और आप के उपकरण को भी.

अगर आप इलेक्ट्रिकल की पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको बेसिक इलेक्ट्रिकल के बारे में पता होना चाहिए. और बेसिक इलेक्ट्रिकल मैं आपको सबसे पहले तारों के रंगों के बारे में पता होना चाहिए तभी आप कहीं पर इलेक्ट्रिकल वायरिंग कर सकते हैं. अगर आपको नहीं पता कि हम अपने घर में कैसे Electrical Switchboard Connection Wiring कर सकते हैं तो आपको इस पोस्ट में switchboard connection diagram, switchboard wiring tutorial, electric board connection image, house switchboard wiring diagram के बारे में बताया जाएगा.

बिजली फिटिंग सामग्री की सूची

हम अपने घर में वायरिंग की फिटिंग दो तरह से कर सकते हैं एक अंडरग्राउंड होती है जो की दीवार के अंदर की जाती है. यह फिटिंग आप दीवार के अंदर पाइप दबाकर कर सकते हैं. और एक सेटिंग होती है जो की दीवार के ऊपर की जाती है यह फिटिंग बहुत ही आसान होती है और इसे कोई भी कर सकता है. अगर आपके घर में अंडरग्राउंड सेटिंग नहीं है तो आप बाहर की सेटिंग कर सकते हैं इसके लिए आपको फिटिंग पाइप की जरूरत पड़ेगी. जो कि आपको बाजार से आसानी से मिल जाएगी.

फिटिंग पाइप की मदद से आप अपने पूरे घर में तार बिछा दे जहां पर आप को स्विच बोर्ड लगाना है और उस स्विच बोर्ड में कितने कनेक्शन करने हैं उस हिसाब से आपको उस स्विच बोर्ड से उपकरण तक तार ले कर जाने हैं. इसके अलावा आपको स्विच बोर्ड में क्या-क्या लगाना होगा उसकी सूची आपको नीचे दी गई है.

  1. Power Indicator = 1
  2. Fuse = 1

किसी भी बोर्ड में आपको एक फ्यूज और एक पावर इंडक्टर लगाना होगा इसके अलावा आपको कितने स्विच और सॉकेट लगाने हैं वह अपने हिसाब से लगाएंगे आपके घर में कितने उपकरण है और आप उस स्विच बोर्ड से कितनी उपकरण तक सप्लाई लेकर जाना चाहते हैं उस हिसाब से आप को स्विच बटन लगाने होंगे जैसे कि :-

  • 2 Bulb = 2 Switches
  • 1 Fan = 1 Regulator
  • 1 Socket =1 Switches

तो आपको  3 Switches,  Regulator और 1 Socket आपको लेन होंगे. और  1 Power Indicator, 1 Fuse  लाना है.

Switchboard Wiring में कौन से रंग की तार का उपयोग करे

किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रिकल वायरिंग करते समय आपको सबसे पहले तारों के रंगों के बारे में पता होना चाहिए कि कौन से रंग का तार आपको किस काम में लेना है इसके बारे में हमने पहले एक पोस्ट में बताया था  बिजली की फिटिंग में कौन से रंग की तार किस लिए होती है इस पोस्ट को पढ़कर आप जान सकते हैं कि कौन से रंग की तार किस लिए इस्तेमाल की जाती है. इलेक्ट्रिकल स्विच बोर्ड कनेक्शन वायरिंग करते समय आपको Red Wire ( लाल तार ) को Phase Line के लिए इस्तेमाल करना है सबसे पहले आपको आपके घर में आने वाली सप्लाई को Line Tester की मदद से Check करना है कि कौन सी लाइन में बिजली है.

जिस भी लाइन में बिजली होगी वही तार आपको लाल रंग की रखनी है. और न्यूट्रल तार को आप को काला रंग का लेना है. अगर आप अपने घर में इनवर्टर की भी वायरिंग करना चाहते हैं तो आपको इनवर्टर के लिए नीली या सफेद रंग की तार को लेना है. और अगर आप अपने घर में अर्थिंग भी करना चाहते हैं तो आपको अर्थिंग का तार हरे रंग का लेना है.

Switch board wiring connection in hindi

तो ऊपर आपको एक स्विच बोर्ड का चित्र दिया गया है मान लीजिए कि यही आपके घर में आपको लगाना है. इसमें आपको सिर्फ 3 स्विच 1 Socket,1 Fan Regulator और Fuse लगाना है.अगर आप इससे ज्यादा स्विच बटन लगाना चाहते हैं तो आप लगा सकते हैं जितनी आपकी जरूरत है उस हिसाब से आप इस के अंदर बटन लगा सकते हैं. लेकिन आपको इसका कनेक्शन करते समय ध्यान देना होगा कि आपको कौन सी रंग की तार कौन से उपकरण पर और स्विच बटन पर लगानी है.

ऊपर आपको स्विच बोर्ड की वायरिंग का डायग्राम दिया गया है जिससे कि आप आसानी से समझ सकते हैं कि आपको कौन से तार का कनेक्शन कहां पर करना है.

नीली तार इनवर्टर की लाइन है जिसका कनेक्शन आपको पहले Swith के ऊपर करना है. आपको इनवर्टर की लाइन का कनेक्शन फोन स्विच पर करना है जो उपकरण आपको इनवर्टर पर चलाने हैं. डायग्राम में आप को दिखाया गया है कि इन्वर्टर का कनेक्शन एक बल्ब पर है और एक सॉकेट पर है. इसीलिए इनवर्टर की लाइन का तार Button 1 और Button 2 पर किया गया है क्योंकि यही दोनों बटन सॉकेट और बल्ब के साथ में जुड़े हुए हैं.

लाल तार हमारे घर में आने वाली मेन सप्लाई की Phase Line है जिसमें बिजली होती है. तो यह तार सबसे पहले आपको Fuse के साथ में जोड़ने हैं ताकि आपके स्विच बोर्ड मैं या उपकरण में कोई भी ख़राबी आए तो सबसे पहले आपका फ्यूज जल जाए और आप के उपकरण बच जाए.Fuse के एक टर्मिनल पर आपको आने वाली सप्लाई का तार जोड़ना है और दूसरे टर्मिनल से तार उठा कर आपको उन सभी स्विच बटन पर लगाना है जो उपकरण आपको बिजली से चलाने हैं. तो डायग्राम में आप देख सकते हैं कि Button 3 , Indicator और Fan Regulator पर यह लाल तार जोड़ी गई है . इसका मतलब स्विच बोर्ड का Indicator बिजली आने पर ON हो जाएगा और बिजली आने पर ही दूसरा Bulb जल सकता है. और आपके घर का पंखा भी सिर्फ बिजली आने पर ही .

काला तार हमारे घर में आने वाली न्यूट्रल सप्लाई का होता है जिसमें कि किसी प्रकार की बिजली नहीं होती और यह तार आपको सीधे उपकरण के साथ में जोड़ देना है. क्योंकि उपकरण के साथ में Switch सिर्फ Phase लाइन के लिए लगाया जाता है क्योंकि उसी में बिजली होती है.

तो इस डायग्राम को देखकर आप समझ सकते हैं कि आप को कैसे कनेक्शन करना है यह कनेक्शन करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सिर्फ अलग अलग रंगों की तार का इस्तेमाल करना है और बताएं गए तरीके से आपको कनेक्शन करना है.

इलेक्ट्रिसिटी वायरिंग या कनेक्शन करते समय इन बातों का ध्यान रखें

  1. हमेशा अपने घर में अर्थिंग तार का इस्तेमाल करें जिससे की आपके उपकरण को और आपको भी किसी तरह के नुकसान का सामना ना करना पड़े.
  2. कभी भी लाल तार या मेन सप्लाई के तार को सीधा ना छुएं. इस प्यार को आपके सिर्फ एक बार छूने से ही आप को भारी नुकसान हो सकता है. तो काम करते समय हमेशा ही स्विच बोर्ड की सप्लाई को बंद रखें और हाथों पर दस्तानों का इस्तेमाल करें.
  3. किसी भी तार को नंगा ना छोड़े. चाहे वह स्विच बोर्ड के अंदर हो या स्विच बोर्ड से बाहर किसी भी उपकरण का तार आप हमेशा उसे TAPE लगाकर अच्छे से ढक दें.
  4. किसी भी स्विच बटन के पेच को ढीला ने छोड़े उसे अच्छी तरह tight कर दें.नहीं तो आप के स्विच बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हो सकता है .
  5. जितने भी उपकरण के कनेक्शन आप करेंगे वह सभी सर्विस के ऊपर होनी चाहिए किसी भी उपकरण को सीधा ना जोड़ें.

तो ऊपर बताए गए दोनों चित्रों के अनुसार आप अपने घर में इनवर्टर और बिना इन्वर्टर की वायरिंग कर सकते हैं. तो इस पोस्ट में आपको घर की वायरिंग कैसे करे, बिजली फिटिंग सामग्री की सूची, लाइट फिटिंग सामान, इलेक्ट्रिक बोर्ड कनेक्शन, वायरिंग का नक्शा, घरेलू वायरिंग, हाउस वायरिंग, होम इलेक्ट्रिकल वायरिंग इन हिंदी के बारे में बताया गया है. इस पोस्ट में हमने आपको switchboard connection diagram, switchboard wiring tutorial, electric board connection image, house switchboard wiring diagram के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके अलावा आप कुछ और जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

22 Comments
  1. पवन कुमार says

    श्रीमान जी कई बार देखने मे आता है कि सोकेट मे दोनो तरफ टैस्टर क्यो जलता है ?

    1. abdullah says

      nutral wire disconect hota hai to current dono point par aae ga

  2. पवन कुमार says

    श्रीमान जी कई बार देखने मे आता है कि सोकेट मे दोनो तरफ टैस्टर क्यो जलता है ?

    1. abdullah says

      nutral wire disconect hota hai to current dono point par aae ga

  3. kamil says

    Good knowledge

  4. kamil says

    Good knowledge

  5. k l bairwa says

    very good circuit diagram

  6. k l bairwa says

    very good circuit diagram

  7. akash soni says

    pawan bhaiya aapka Q. m padha wo kya hota h jb (-) saply kt jata h our usi line me koi upkarn jayse tv wgerah lga hota h tb ur upkaran se wapash fac sply aata h jiske wajha se dono m testar carant dikhata h

  8. akash soni says

    pawan bhaiya aapka Q. m padha wo kya hota h jb (-) saply kt jata h our usi line me koi upkarn jayse tv wgerah lga hota h tb ur upkaran se wapash fac sply aata h jiske wajha se dono m testar carant dikhata h

  9. Paagi says

    Sir agar LDB ME R1 KA SWITCH H TO AGAR HAMNE USME Y1 KA WIRE LAGAYE TO KYA NUKSAN HOTA H

  10. Paagi says

    Sir agar LDB ME R1 KA SWITCH H TO AGAR HAMNE USME Y1 KA WIRE LAGAYE TO KYA NUKSAN HOTA H

  11. Ishwari lohra says

    Sir single pole switch ki hight kya hai

  12. Ishwari lohra says

    Sir single pole switch ki hight kya hai

  13. Pravesh Maurya says

    Thkans

  14. Pravesh Maurya says

    Thkans

  15. Pravesh Maurya says

    Thank you for knowledge

  16. Pravesh Maurya says

    Thank you for knowledge

  17. Nazir says

    Electrical ke bare me kuch information leni hai

  18. Nazir says

    Electrical ke bare me kuch information leni hai

  19. Satish raaz says

    Inveter ka suply pure switch me kaise hoga

  20. Satish raaz says

    Inveter ka suply pure switch me kaise hoga

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
2kw सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में 1KW सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में एडवांस Technology 6kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा भारत का सबसे एडवांस 5kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा भारत का सबसे एडवांस 4kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा