Monocrystalline और Polycrystalline में क्या अंतर है

Monocrystalline और Polycrystalline में क्या अंतर है

अगर आप सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे हैं और अगर आप यह सोचने में परेशान हैं कि कौन सा सोलर पैनल सही रहेगा और कौन-सा सोलर पैनल सबसे अच्छा है.मार्केट में आपको कई कंपनियां देखने को मिलेंगी जो सोलर पैनल भेजती हैं और सभी कंपनी अपने सोलर पैनल को सबसे बढ़िया बताती है लेकिन सोलर पैनल कई प्रकार के होते हैं जिनमें से सबसे ज्यादा Monocrystalline और Polycrystalline सोलर पैनल आपको देखने को मिलेंगे.

अगर आपको नहीं पता कि Monocrystalline और Polycrystalline क्या है इन दोनों में क्या फर्क है और इनमे से कौन सा ज्यादा बढ़िया है तो इस पोस्ट में आपको इन दोनों से संबंधित पूरी जानकारी दी जाएगी.

Monocrystalline और Polycrystalline में क्या अंतर है

दोनों सोलर पैनल को देखने से ही आप बता सकते हैं कि कौन सा Monocrystalline है और कौन सा Polycrystalline है. Monocrystalline पैनल का रंग काला होता है और Polycrystalline पैनल का रंग गहरा नीला होता है रंग के अलावा भी इनमें और काफी अंतर है जो कि आपको नीचे बताए गए हैं.

  • Monocrystalline सोलर पैनल कम धूप में भी काम कर सकते हैं. जिस क्षेत्र में मौसम खराब रहता है,जहां पर ठंड ज्यादा पड़ती है या सूरज कम समय के लिए ही दिखाई देता है. उस क्षेत्र में Monocrystalline सोलर पैनल बहुत ही फायदेमंद होंगे.
  • Polycrystallineसोलर पैनल कम धूप होने पर काफी कम पावर देती है इसीलिए Polycrystalline सोलर पैनल का इस्तेमाल ज्यादा धूप वाले रेगिस्तान वाले क्षेत्र में ज्यादा किया जाता है. जहां पर दिन के समय काफी ज्यादा धूप रहती है.
  • Monocrystalline सोलर पैनल Polycrystalline सोलर पैनल से काफी महंगे होते हैं. इनमें शुद्ध सिलिकॉन का इस्तेमाल किया जाता है.
  • Monocrystalline पैनल की efficiency Polycrystalline पैनल के मुकाबले काफी ज्यादा होती है .
  • 1000 W पावर बनाने के लिए Monocrystalline पैनल Polycrystalline पैनल के बजाय कम जगह लेते है .
  • Monocrystalline पैनल की Life Polycrystalline पैनल से काफी ज्यादा होती है .

तो इन दोनों में थोड़ा ही अंतर है. और इनकी कीमत में भी थोड़ा ही अंतर होता है. जो इन दोनों में ज्यादा अंतर है वही है कि खराब मौसम में भी Monocrystalline  सोलर पैनल काम करते रहते हैं और Polycrystalline सोलर पैनल बंद हो जाते हैं लेकिन अगर आप इन दोनों को सही रूप में चेक करेंगे तो आपको इनकी आउटपुट में वही अंतर मिलेगा अगर Monocrystalline पैनल 20 वोल्ट सप्लाई देगा तो Polycrystalline सोलर पैनल 18 वोल्ट तक पावर सप्लाई देगा. अगर आपके क्षेत्र में धूप अच्छी निकलती है तो आप Polycrystalline सोलर पैनल खरीद सकते हैं यह आपको सस्ते पड़ेंगे और यह आपके क्षेत्र में अच्छी प्रकार काम भी करेंगे और अगर आपके क्षेत्र में धूप काफी कम निकलती है तो आपको Monocrystalline पैनल खरीदनी चाहिए.

सोलर पैनल लगवाने का कितना खर्च आता है

इस पोस्ट में आपको मोनोक्रिस्टलाइन क्या है यह कैसे काम करता है इसका क्या फायदा है और उस के क्या नुकसान हैं ,पोलीक्रिस्टलाइन क्या है यह कैसे काम करता है इसका क्या फायदा है और उस के क्या नुकसान हैं से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

19 thoughts on “Monocrystalline और Polycrystalline में क्या अंतर है”

  1. Sir Monocrystalline or Polycrystalline ky rate ki jankari dyn.
    aur kahan sy mil sakta hy
    my 10kw lagana chahta hun apny plot per
    taki govt ko sale kar sakun asside business.

    Sameer
    9628370401
    Lucknow (U.P.) India

  2. Sir Monocrystalline or Polycrystalline ky rate ki jankari dyn.
    aur kahan sy mil sakta hy
    my 10kw lagana chahta hun apny plot per
    taki govt ko sale kar sakun asside business.

    Sameer
    9628370401
    Lucknow (U.P.) India

  3. Gulnaaz fatma

    Sir mera abhi inter ka secand year start hua h aur main computer se diploma course krna chahti hu kya main kr sakti hu sir please reply aur main job krna chahti hu

  4. Gulnaaz fatma

    Sir mera abhi inter ka secand year start hua h aur main computer se diploma course krna chahti hu kya main kr sakti hu sir please reply aur main job krna chahti hu

  5. Ramsingh patel

    श्रीमान जी मेरे अनुसार पॉली 200 वाट और मोनो 150 वाट वस केवल उतने ही बड़े (सायज़) पेनल में बाट बढ़ जाते है बाकी सब सेम है बिना धूप के कोई पैनल काम नही करता

  6. Ramsingh patel

    श्रीमान जी मेरे अनुसार पॉली 200 वाट और मोनो 150 वाट वस केवल उतने ही बड़े (सायज़) पेनल में बाट बढ़ जाते है बाकी सब सेम है बिना धूप के कोई पैनल काम नही करता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top