ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की पूरी जानकारी और कीमत
पिछली पोस्ट में हमने जाना था कि ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है वह कैसे काम करता है और 1 किलो वाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के हमने अलग-अलग कंपनी के प्राइस और स्पेसिफिकेशन भी बताए थे और यह भी बताया था कि आपको कौन सा किस तरीके से इन्वर्टर या फिर सोलर सिस्टम खरीदना चाहिए तो उम्मीद है कि आपने वह वाली पोस्ट ध्यान से पढ़ ली होगी और आपको ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी
तो इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है यह कैसे काम करता है और हमारे घर के लिए यह सही है या फिर नहीं यानी कि ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम हमारे घर में लगवाना चाहिए या फिर नहीं इन सब चीजों के बारे में हम इस पोस्ट में जानने वालें है और साथ में हम आपको ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी हम जानकारी देंगे तो चलिए शुरू करते हैं.
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है यह कैसे काम करता है
ग्रिड सोलर सिस्टम को ग्रिड टाई सोलर सिस्टम भी कहा जाता है इस सोलर सिस्टम में आपको किसी भी प्रकार का बैटरी बैकअप नहीं मिलेगा क्योंकि यह बैटरीयों को सपोर्ट नहीं करता है यह इन्वर्टर सीधे आपके सोलर पैनल से बनाई गई बिजली को यूज करता है या फिर आपके घर में जो ग्रिड आई हुई है यानी जो सरकारी बिजली यदि आई हुई है तो उससे आपके घर के उपकरणों को चलाता है यानी कि यू कह लीजिए.
यदि इस इन्वर्टर के ऊपर आपके घर की लाइट का कनेक्शन ऑन है या फिर सोलर पैनल बिजली बना रहे हैं तभी तक यह सोलर सिस्टम काम करेगा अगर मान लीजिए कभी कबार धूप नहीं आई है या फिर रात के समय में धूप भी नहीं निकलती है तो हमारे सोलर पैनल बिजली नहीं बनाएंगे और ऐसे में यदि हमारे घर की सप्लाई भी चली जाती है तो यह इन्वर्टर किसी भी काम का नहीं है लेकिन इसका एक फायदा है.
कि दिन के समय में यदि आपको लोड चलाने की जरूरत है तो आप इस इन्वर्टर को लगवा सकते हैं और इसके ऊपर सोलर पैनल लगते हैं जिससे सोलर पैनल बिजली बनाते हैं तब यह इन्वर्टर आपके घर के सारे लोड को अपने सोलर पैनल की लाइट से चलाता रहेगा और मान लीजिये सोलर पैनल ज्यादा लाइट बनाते हैं तो नेट मीटरिंग के द्वारा आप बिजली को वापस सरकार को बेच सकते हैं.
उसके बाद में सरकार आपके अगले बिजली बिल में आपका जो बिल है वह कम कर देगी तो यदि आपको बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आपके लिए है इन्वर्टर सही नहीं है और यदि आपको दिन के समय में ही बिजली की जरूरत है तो आपके लिए ही यह इन्वर्टर सही है इस सोलर सिस्टम का उपयोग स्कूल और कॉलेज में किया जा सकता है क्योंकि स्कूल दिन के समय में ही खुलते हैं और कॉलेज जो है.
वह भी दिन के समय में खुलते हैं तो यदि आप घर के लिए सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो यह आपके घर के लिए काम में नहीं आएगा क्योंकि यह बैटरी बैकअप नहीं दे सकता है तो अब आपको पता चल गया होगा कि ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है और यह कैसे काम करता है.
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम प्राइस
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की यदि प्राइस की बात करें तो इसके लिए आपको सीधा सा हिसाब लगाना है कि इसमें ना तो कोई बैटरी लगती है और ना ही आपको किसी और चीज की इसमें जरूरत है बस इसमें आपको सोलर पैनल और ऑन ग्रिड सोलर इन्वर्टर ही खरीदना होगा और यह आपको के कैपेसिटी आधार पर खरीदना होगा मान लीजिए आपके घर का लोड 1 किलोवाट है तो आपको 1.5 किलो वाट के सोलर पैनल की जरूरत होगी.
ऑन ग्रिड सोलर इन्वर्टर की जरूरत होगी और यदि आपके घर का लोड 1.5 किलोवाट है तो आपको 2 किलो वाट का इन्वर्टर और सोलर पैनल लेने होंगें ठीक है और यदि आप बिजली बनाकर सरकार को बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक बात ध्यान रखनी होगी कि 1 किलो वाट का सिस्टम 1 दिन में 4 यूनिट बिजली बनाता है तो इस हिसाब से आप जितने भी यूनिट सरकार को भेजेंगे उनका मुनाफा आपको होगा.
मान लीजिये आप 1 दिन में 12 यूनिट सरकार को बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाना होगा इस तरह आपको यह बात ध्यान रखनी होगी तो ज्यादा नहीं है तो यदि आप सरकार को बिजली बेचना चाहते है तो कम से कम आपको 5 या फिर 10 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाना होगा बस इसमें आपको सोलर पैनल और सोलर इन्वर्टर ही खरीदना है तो वह चलीये आपको नीचे बता देता हूं इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में.
1 Kw ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम स्पेसिफिकेशन और प्राइस
1 किलो वाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम 1 दिन में 4 यूनिट बिजली बनाता है और 1 किलो वाट के सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आपको 1 किलो वाट का ऑन ग्रिड इन्वर्टर लेना होगा और 335 वाट के 3 सोलर पैनल लेनें होंगे और एक आपको स्टैंड लेना होगा जिनके ऊपर आप यह सोलर पैनल लगाएंगे और इसकी वारंटी की बात करें तो इसकी वारंटी 5 साल की होती है जो पूरा यह सोलर सिस्टम है लेकिन सोलर पैनल की 25 साल तक की वारंटी होती है
S.No. | Product | Description |
1. | Solar panels | 1 Kva |
2. | Solar Panel Capacity | 335W |
3. | Number of Panels | 3 |
4. | On Grid Solar Inverter | 1 Kva |
5. | Mounting Structure | GI Channel For 1 Kva Solar Panel |
6. | Production Capacity | 4 Units Per Day |
7. | Warranty | 5 years for complete system, 25 years for solar panels |
8. | Price | Approx Rs. 50,000 |
2 Kw ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम स्पेसिफिकेशन और प्राइस
2 किलो वाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम 1 दिन में 8 यूनिट बिजली बनाता है और 2 किलो वाट के सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आपको 2 किलो वाट का ऑन ग्रिड इन्वर्टर लेना होगा और 335 वाट के 6 सोलर पैनल लेनें होंगे और एक आपको स्टैंड लेना होगा जिनके ऊपर आप यह सोलर पैनल लगाएंगे और इसकी वारंटी की बात करें तो इसकी वारंटी 5 साल की होती है जो पूरा यह सोलर सिस्टम है लेकिन सोलर पैनल की 25 साल तक की वारंटी होती है
S.No. | Product | Description |
1. | Solar panels | 2 Kva |
2. | Solar Panel Capacity | 335W |
3. | Number of Panels | 6 |
4. | On Grid Solar Inverter | 2 Kva |
5. | Mounting Structure | GI Channel For 2 Kva Solar Panel |
6. | Production Capacity | 8 Units Per Day |
7. | Warranty | 5 years for complete system, 25 years for solar panels |
8. | Price | Approx Rs. 75,000 |
5 Kw ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम स्पेसिफिकेशन और प्राइस
5 किलो वाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम 1 दिन में 20 यूनिट बिजली बनाता है और 5 किलो वाट के सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आपको 5 किलो वाट का ऑन ग्रिड इन्वर्टर लेना होगा और 385 वाट के 13 सोलर पैनल लेनें होंगे और एक आपको स्टैंड लेना होगा जिनके ऊपर आप यह सोलर पैनल लगाएंगे और इसकी वारंटी की बात करें तो इसकी वारंटी 5 साल की होती है जो पूरा यह सोलर सिस्टम है लेकिन सोलर पैनल की 25 साल तक की वारंटी होती है
S.No. | Product | Description |
1. | Solar panels | 5 Kva |
2. | Solar Panel Capacity | 385W |
3. | Number of Panels | 13 |
4. | On Grid Solar Inverter | 5 Kva |
5. | Mounting Structure | GI Channel For 5 Kva Solar Panel |
6. | Production Capacity | 20 Units Per Day |
7. | Warranty | 5 years for complete system, 25 years for solar panels |
8. | Price | Approx Rs. 1,90,000 |
तो यहाँ पर हमने आपको जो 1 kva से 5 kva तक के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम का जो प्राइस बताया है इसमें कुछ कम या फिर ज्यादा हो सकता है क्योंकि इसमें हमने इंस्टालेशन का खर्च नहीं लगया है तो उसमें भी आपका थोडा और खर्चा लगेगा तो यदि आप भी ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगा कर बिजली बेचकर पैसे कमाना चाहते है तो आप इस सिस्टम को लगा सकते है तो यदि आप इस सोलर सिस्टम को लगवाना चाहते है तो आप नजदीकी किसी डीलर से बात कर सकते है.
भारत के टॉप सोलर ब्रांड
तो यदि आप यह ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो वह आप नजदीकी किसी सोलर ब्रांड के डीलर से जाकर इसके बारे में बात कर सकते हैं कि हमें इतने किलो वाट का और यह वाला सोलर सिस्टम लगवाना है तो वह आपको इसके प्राइज के बारे में और इसकी इंस्टॉलेशन वगैरा के बारे में सही से जानकारी दे देगा कि यह सोलर सिस्टम आपके घर में इतने रुपए में लगेगा और इसका इतना खर्चा आएगा.
क्योंकि यहां पर ऑनलाइन जो हमें प्राइस दिखाते हैं उनमें काफी सारे टैक्स और कभी सारे टैक्स इंक्लूड हो जाते हैं इसलिए उनको प्राइस थोड़ा ज्यादा भी हो जाता है और यहां पर प्राइज हुकम ज्यादा होता रहता है तो आपको सही से जानकारी लेनी है तो आप नजदीकी किसी डीलर से बात कर सकते हैं. भारत में बहुत सारे टॉप सोलर ब्रांड से जैसे कि –
- लुमिनोस सोलर
- एक्सीडे सोलर
- सुकेम सोलर
- टाटा सोलर
- हावेल्स सोलर
- वारी सोलर
- विक्रम सोलर
- मिक्रोटेक सोलर
- लुबी सोलर
- जैक्सन सोलर
- डेल्टा सोलर इन्वर्टर
- ABB सोलर इन्वर्टर
तो उम्मीद है की आपको ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के बारें में पूरी जानकारी मिल गई होगी तो यदि अब भी आपको इसके बारें में कुछ और जानना है या इसके बारें में आपका कोई सवाल सुझाव है तो आप हम से कमेंट करके पूछ सकते है .ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम प्राइस, हाइब्रिड सोलर सिस्टम, सब्सिडी सोलर सिस्टम, 5 किलोवाट सोलर सिस्टम, लुमिनस सोलर सिस्टम, हिमालय सोलर पैनल, 5 किलोवाट सोलर पावर प्लांट price, सोलर पैनल सिस्टम इन हिंदी