Basic Knowledgeइंजीनियरिंग के प्रश्न उत्तर

3 फेज इंडक्शन मोटर के प्रश्न उत्तर इन हिंदी

3 फेज इंडक्शन मोटर के प्रश्न उत्तर इन हिंदी

इलेक्ट्रिकल ब्रांच से डिप्लोमा या डिग्री करने वाले विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिकल 3 फेज इंडक्शन मोटर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर मिल जाएगी .अगर कोई विद्यार्थी आईटीआई से इलेक्ट्रिकल की तैयारी कर रहे है तो उसे 3 फेज इंडक्शन मोटर के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है .

क्योंकि इसकी परीक्षा में 3 फेज इंडक्शन मोटर से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में इलेक्ट्रीशियन थ्योरी प्रश्न उत्तर एप्लीकेशन ऑफ थ्री फेज इंडक्शन मोटर 3 phase induction motor pdf से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं.जो हर बार परीक्षाओं में पूछे जाते है .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.

1.एक प्ररेण मोटर को सप्लाई देने पर सामान्य गति पर नहीं चलती मोटर के इस प्रकार के व्यवहार का क्या कारण नहीं हो सकता?
उत्तर.वायु अंतराल हर स्थान पर सामान्य होना
2.प्रेरण मोटर में Crawling का क्या अर्थ है?
उत्तर.मोटर कि निर्धारित गति का 10% से 15% होना
3.बॉल बीयरिंग में बॉल्स में प्रयुक्त धातु कौन सी है?
उत्तर.कार्बन – क्रोम स्टील
4.उच्च अश्व शक्ति की प्रेरण मोटर के लिये उपयुक्त रोटर कौन सा है?
उत्तर.पिंजरा प्रारुपी
5.प्रेरण मोटर कि गति शून्य से पूर्ण भार गति तक प्राप्त होने तक मोटर कि स्लिप में क्या परिवर्तन होगा?
उत्तर.कम हो जाती है
6.प्रेरण मोटर में रोटर प्रतिरोध परिवर्तन कर उच्चतम बलाघूर्ण किसी भी स्लिप पर प्राप्त किया जा सकता है?
उत्तर.सही
7.पिंजरा प्रारुपी एवं स्लिप रिंग प्रारुपी मोटरों में मुख्य अंतर क्या है?
उत्तर.स्लिप रिंग
8.प्रेरण मोटर में क्रागिंग से बचाव के लिए क्या किया जाता है?
उत्तर.खांचों को तिरछा बनाया जाता है
9.एक प्ररेण मोटर अपनी सामान्य गति से बहुत कम गति पर चलता है इसका कौन सा कारण नहीं हो सकता?
उत्तर.उच्च आवृत्ति
10.एक प्रेरण मोटर कि सप्लाई वोल्टता एंव सप्लाई आवृत्ति दोनों परिवर्तित कर आधी करने पर क्या होगा?
उत्तर.उच्चतम बलाघूर्ण अपरिवर्तित रहेगा
11.प्रेरण मोटर का भार बढाने पर मोटर का शक्ति गुणांक में क्या परिवर्तन होता है?
उत्तर.पूर्ण भार तक बढ़ता जाता है उसके पश्चात कम होने लगता है
12.प्रेरण मोटर में प्रयुक्त बीयरिंग किस प्रकार कि होती है?
उत्तर.बॉल बीयरिंग
13.प्रेरण मोटर का प्रारंभिक बलाघूर्ण अधिक करने कि विधि कौनसी है?
उत्तर.रोटर प्रतिरोध बढाकर
14.किस भार पर प्रेरण मोटर का शक्ति गुणक अधिकतम होता है?
उत्तर.पूर्ण भार
15.कम शक्ति के प्रेरण मोटर के स्टेटर खांचे किस प्रकार के होते हैं?
उत्तर.समान्तर दांतो वाले अर्ध्दबंद खांचे
16.प्रेरण मोटर को तुल्यकाली गति पर चलाने के लिए क्या करना चाहिए?
उत्तर.रोटर में रोटर वि. वा. बल कि कला में एक वि. वा. बल इंजेक्टर करना चाहिये
17.प्रेरण मोटर का रोटर में ताम्र हानियां किसके रूप में व्यय होती है?
उत्तर.उष्मा के रूप में
18.त्रिकला प्रेरण मोटर का शक्ति गुणाक लगभग कितना होता है?
उत्तर.0.8 पश्चगामी
19.यदि प्रेरण मोटर के रोटर में खुला परिपथ दोष तो तब क्या नहीं होगा?
उत्तर.मोटर गति नहीं करेगी
20.त्रिकला प्रेरण मोटर के परिभ्रमण की दिशा परिवर्तित कैसे की जा सकती है?
उत्तर.केवल दो फेज परस्पर बदल कर
21.स्लिप रिंग मोटर में रोटर के श्रेणी में प्रतिरोध संयोजित करने का क्या उद्देश्य है?
उत्तर.प्रारंभिक धारा कम करना एंव प्रारंभिक बलाघूर्ण बढ़ाना
22.प्रेरण मोटर में जोगिंग का क्या अर्थ है?
उत्तर.मोटर के अल्प चालन के लिए मोटर को एक या बारम्बार सप्लाई देना
23.सिंगल फेज A.C सप्लाई से उत्पन्न प्रत्यावर्ती चुम्बकीय क्षेत्र को दो घूर्णीय क्षेत्रों में विभक्त किया जा सकता है यह किस नियम के अनुसार है?
उत्तर.फेरासिस का सिद्धांत
24.प्रेरण मोटर का अधिकतम बलाघूर्ण सप्लाई वोल्टेज के सीधे समानुपाती होती है?
उत्तर.सही
25.एक प्रेरण मोटर तीन फेज सप्लाई पर संतोषजनक कार्य कर रही है अचानक एक फेज में लगा फ्यूज जल जाता है परंतु मोटर पूर्व की भाँती गति करता रहता है इस प्रकार के परिचालन को क्या कहा जाता है?
उत्तर.सिंगल फेजिंग
26.डी. सी. शण्ट मोटर के क्षेत्र में ए. सी. सप्लाई देने पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र कैसा होगा?
उत्तर.प्रत्यावर्ती होगा
27.प्रेरण मोटर की कुण्डली हेतु स्टेटर किस धातु का बनाया जाता है?
उत्तर.सिलिकान स्टील लेमिनेशन
28.किस मोटर का शक्ति/भार अनुपात उच्चतम है?
उत्तर.यूनिवर्सल मोटर
29.तुल्यकाली गति एवं वास्तविक गति का अन्तर क्या है?
उत्तर.स्लिप है
30.एक स्लिप रिंग मोटर का चयन कब नहीं किया जा सकता?
उत्तर.मुख्य बात मोटर का मूल्य है
31.त्रिकला प्रेरण मोटर में घूर्णीय चुंबकीय क्षेत्र के परिणामी फ्लक्स का मान कैसे रहता हैं?
उत्तर.स्थिर रहता है
32.प्रेरण मोटर में वायु अंतराल कि लम्बाई कम करने से किसमें सुधार होता है?
उत्तर.शक्ति गुणक में सुधार होता है
33.रोटर शाफ्ट कि धातु किस कि होती है?
उत्तर.माइल्ड स्टील कि होती है
32.प्रेरण मोटर में यदि स्टेटर फ्लक्स एंव रोटर फ्लक्स की आपेक्षिक गति शून्य हो तो क्या होगा?
उत्तर.मोटर गति नहीं करेगी
33.प्रेरण मोटर की स्लिप रिंग में प्रयुक्त धातु कौनसी है?
उत्तर.कॉस्फर बान्ज
34.किस स्थिति में प्रेरण मोटर की प्रारंभिक धारा उत्तम होगी?
उत्तर.डायरेक्ट ऑनलाइन स्टार्टिंग के साथ

इस पोस्ट में आपको थ्री फेज इंडक्शन मोटर थ्योरी 3 phase induction motor in hindi 3 Phase Induction Motor Quiz ए.सी. थ्री फ़ेज इंडक्शन मोटर्स प्रश्न उत्तर 3 चरण प्रेरण मोटर प्रश्न और उत्तर पीडीएफ 3 phase induction motor questions and answers in hindi 3 phase induction motor questions and answers pdf in hindi  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button