सिर्फ 1000 रूपए से भी कम कीमत में मिलेंगे ये रूम हीटर
आज की इस पोस्ट में हम आपको तो 5 रूम हीटर बताने वाले हैं जो कि आपको लगभग ₹ 1000 के प्राइस में मिल सकते हैं और यह सभी अलग-अलग कंपनी के होंगे और अलग-अलग स्पेसिफिकेशन के होंगे यदि आपका बजट ₹ 1000 तक का है और आप भी अभी चल रही सर्दियों के लिए कोई बढ़िया सा रूम हीटर लेने के बारे में सोच रहे हैं.
तो आप इस पोस्ट को ऊपर से लेकर नीचे तक पूरी जरूर पढ़ें जिसके बाद में आपको पता चल जाएगा कि कौन-कौन से रूम हीटर है जो कि आपको ₹ 1000 के प्राइस में देखने को मिल जाएंगे और कौन सा रूम हीटर बढ़िया है कौन सा रूम हीटर कितनी पावर कंजप्शन करता है तो चलिए जानते हैं.
आज की हमारी इस पोस्ट में कौन से टॉप 5 रूम हीटर हम आपको बताने वाले हैं और इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं और इसी तरह की और जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर रेगुलर विजिट कर सकते हैं आप लोगों के लिए हम हमारी वेबसाइट पर हर दिन अलग-अलग पोस्ट आप लोगों को अवेलेबल कराते रहते हैं तो चली करते हैं तो शुरू करते हैं.
Luminous सोलर पैनल की कीमत इन इंडिया
1. Bajaj Flashy Radiant Room Heater
यह Bajaj कंपनी का Flashy 1000 वाट रेडिएंट रूम हीटर इस रूम हीटर की पावर कंजप्शन 1000 वाट है और यह रूम हीटर stainless-steel से बना हुआ है तो इस रूम हीटर की बॉडी खराब होने का भी कोई आपको डर नहीं रहेगा इसका साइज बिल्कुल छोटा सा है इस रूम हीटर को आप कहीं पर भी रख सकते हैं.
क्योंकि इस रूम हिटर बैक साइड से पूरा कंवर हुआ है जिससे यह रूम हीटर गर्मी बाहर की साइड में फेंक देता है और इसके बैक साइड में आपको कोई भी हानि होने का खतरा नहीं रहेगा इसे आप दीवार के साथ में भी रख सकते हैं या फिर दीवार पर लटका भी सकते हैं.
फिर किसी मेज या फिर कुर्सी के ऊपर भी इसको आराम से रख सकते हैं इसके साथ में आपको 1.5 मीटर की वायर मिल जाती है जिसे आपको थ्री पिन प्लग में लगाना होगा तो यह 1000 वाट का बढ़िया रूम हीटर है बात करें इस रूम हीटर के प्राइस की तो इसका प्राइस अमेजॉन के ऊपर ₹ 909 दिया गया है.
तो यदि आप इस रूम मैटर को ऑफलाइन किसी मार्केट में शॉप पर से खरीदेंगे तो लगभग हीटर आपको ₹ 900 के अराउंड में मिल जाएगा तो अंडर ₹ 1000 के प्राइस में यह रूम हीटर आपके लिए बेस्ट हो सकता है.
Check Latest Price2. Activa Heat-Max 2000
यह रूम हीटर आपको थोड़ी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ में मिल जाता है जैसे की इसके साथ में आपको काफी सारी प्रोडक्शन मिल जाती है जैसे ओवरहीट प्रोटेक्शन इसके अलावा यह रूम हीटर पूरा शोकप्रूफ है. यानी कि यह बाहर की तरफ से पूरा प्लास्टिक फ्रेम में आता है तो आपको करंट लगने का या फिर शोक लगने का भी कोई खतरा नहीं रहता है.
इस रूम हीटर के अंदर आपको इनबिल्ट फेन मिल जाता है जिससे यह रूम हीटर गर्म हवा बाहर की तरफ फेंक देता है और इसके ऊपर आपको दो स्विच मिल जाते हैं जिससे आप इस रूम मीटर की हिट को भी कम ज्यादा कर सकते हैं यानि इसके टेंपरेचर को कम ज्यादा कर सकते हैं. और इसके फैन की स्पीड को भी कम ज्यादा कर सकते हैं.
अपने हिसाब से और इस रूम मीटर के अंदर आपको एलईडी इंडिकेटर वगैरह भी मिल जाते है जिससे यह रूम हीटर ओन है या फिर ऑफ है इसके बारे में भी आपको पता चल जाता है और इस रूम हीटर को आप किसी भी पोजीशन में रख सकते हैं वर्टिकल या फिर होरिजेंटल जैसे आप चाहें यह रूम हीटर लंबे समय तक चलने वाला है.
क्योंकि इसके अंदर सिर्फ एक फेन ही है जो खराब होने का डर होता है बाकी इस रूम हीटर के अंदर ऐसी कोई भी चीज नहीं है जो कि खराब होने का डर हो तो फैन को आप चेंज भी करवा सकते हैं और यह रूम हीटर 2 किलो वाट का है तो आप अपने हिट के हिसाब से अलग-अलग मोड के ऊपर इसको चला सकते हैं.
यह एक बढ़िया रूम हीटर इसमें आपको काफी सारी से प्रोटेक्शन मिल जाती है यहां पर बात करें इस रूम हीटर के प्राइस की तो अभी फिलहाल amazon के ऊपर इस रूम हीटर का प्राइस ₹ 899 चल रहा है तो यह रूम हीटर बढ़िया स्पेसिफिकेशन का है लगभग यदि आप इसे ऑफलाइन मार्केट में से खरीदेंगे तो यह रूम हीटर आपको 1000 रूपये में मिल जाएगा यदि आप ऑनलाइन मनाते हैं तो ₹ 899 का इसे परचेस कर सकते हैं.
3. Padmini Quartz Heater Lava 800 Watt
यह रूम हिटर 800 वाट का है इसकी पावर कंजप्शन भी 800 वाट दी गई है इस रूम हीटर के अंदर भी आपको प्रोडक्शन वगैरह मिल जाती है जैसे इसके अंदर आपको सेफ्टी के लिए ट्रिप स्विच दिया गया है. इसके अलावा इस रूम हीटर के अंदर आपको डबल हीट सेटिंग मिल जाती है जैसे कि आपको जितनी हिट की जरूरत है.
उस हिसाब से आप इसकी हिट सेटिंग को कम या फिर ज्यादा कर सकते हैं इसके अलावा इस रूम हीटर के अंदर भी आपको एक इंडिकेटर मिल जाता है और यह भी एक बढ़िया रूम हीटर है कॉन्पैक्ट से साइज में आपको यह मिल जाता है और इसकी बेकसाइट भी पूरी तरह से कवर है तो आप इसे किसी दीवार पर भी लगा सकते हैं.
या फिर दीवार के साइड में भी रख सकते हैं इसके अलावा मेज या फिर कुर्सी के ऊपर भी रख सकते हैं और यह भी प्लास्टिक के बॉडी के फ्रेम के साथ में आता है इसके जो फ्रंट साइड है जहां से हिट बाहर आती हैं वहां पर आपको इसके स्टील की ग्रिल देखने को मिल जाती है प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस ऑनलाइन अमेज़न के ऊपर 969 रूपये दिया गया है
Check Latest Price4. ZunVolt Ambrus
यह रूम हीटर ZunVolt कंपनी का है और यह 2 किलो वाट का रूम हीटर है लेकिन इस रूम हीटर के अंदर भी आपको काफी सारी सेफ्टी मिल जाती है और काफी सारे मोड वगैरह मिल जाते हैं जिससे आप इस रूम हीटर के टेंपरेचर को भी कम ज्यादा कर सकते हैं अलग-अलग मोड पर आप इसको चला सकते हैं.
इस रूम हीटर के अंदर आपको इनबिल्ट फैन मिल जाता है जिससे गर्म हवा बाहर की तरफ आ जाती है और इस रूम हीटर के फैन की स्पीड को भी आप कम ज्यादा कर सकते हैं ये रूम हीटर सेम टू सेम हम 2 नंबर पर रूम हीटर की बात कर रहे थे उसके जैसा ही है लेकिन यहां पर इसका ब्रांड अलग है.
तो इसके अंदर भी आपको इनबिल्ट इंडिकेटर वगैरह मिल जाते हैं जैसे आपको पता चल जाएगा कि इसके अंदर लाइट आई हुई है या फिर नहीं और इसके अंदर भी आपको हिट प्रोटेक्शन वगैरह मिल जाती है .तो यह भी बढ़िया स्पेसिफिकेशन का रूम हीटर है.
प्राइस के यहां पर बात करें तो ऐमजॉन के ऊपर फिलहाल इस रूम हीटर का प्राइस ₹ 899 चल रहा है यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इसे भी खरीद सकते हैं.
Check Latest Price5. USHA Quartz 800 Watts Room Heater
नंबर 5 पर हमारे लिस्ट में है उषा कंपनी का 800 वाट का रूम हीटर यह रूम हीटर भी एक बढ़िया है इसकी जो बॉडी है वह पूरी प्लास्टिक की है और इसके फ्रंट साइड में आपको इस रूम हीटर के स्विच मिल जाता है जैसे आप रूम हीटर के टेंपरेचर को कम ज्यादा कर सकते हैं.
और 1 इंडिकेटर मिल जाता है जैसे आपको पता चल जाता है कि रूम हीटर के अंदर लाइट आई हुई है या फिर नहीं और नीचे की साइड में आपको इस रूम हीटर के टिप्स स्विच मिल जाता है. जिससे आपको ओवर हीटिंग प्रोडक्शन वगैरह मिल जाती है और यह रोम हीटर बिल्कुल छोटे से कांटेक्ट से साइज में आपको मिलता है.
तो इसे आप किसी में मेज या फिर कुर्सी के ऊपर भी रख सकते हैं इसके अलावा इसको आप किसी दीवार पर भी रख सकते हैं तो प्राइस कि बात करें तो ऐमजॉन के ऊपर इस रूम हीटर का प्राइस 1249 रूपये चल रहा है.
यदि आपको यदि आपको यह रूम हीटर खरीदना है तो आप इसे अमेजॉन से खरीद सकते हैं इसके अलावा ऑफलाइन मार्केट से आप इसे खरीदेंगे तो आपको 1000 रूपये में मिल जाएगा.
Check Latest Priceतो आज की हमारी इस पोस्ट में यह 5 रूम हीटर थे जो कि मैंने आपको बताए हैं और यह लगभग आपको 1000 रूपये में मिल जाएंगे बाकी इन प्रोडक्ट का प्राइस कम या फिर ज्यादा होता रहता है तो यदि आप 1000 रूपये में रूम हीटर खरीदना चाहते हैं तो आप इनमें से कोई भी रूम मीटर खरीद सकते हैं.
1 फ्रिज 1 वाशिंग मशीन चलाने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए
बाकि इनमें से आपके लिए फेन वाला रम हीटर सही रहेगा क्योंकि इस से आपका पूरा रूम गर्म हो जायेगा फेन के जरिये फेन के कारण गर्म हवा दूर दूर तक जाएगी तो यदि इसके बारे में आपका कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं मिलते हैं.