ITI Electrician Objective Type Questions Answers Download hindi

ITI Electrician Objective Type Questions Answers Download hindi

ITI Electrician  की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी पिछले साल के पेपरों से करनी चाहिए .इससे उम्मीदावर की तैयारी अच्छे से हो जाती है .और इस से उम्मीदवार को पता चल जाता है कि इस एग्जाम में पिछली बार कैसे प्रश्न पूछे गए थे .इसलिए ITI Electrician की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में ITI Electrician परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए .इन्हें आप अच्छे से याद करे.यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे.

प्रश्न. ताँबे के तार को एल्यूमीनियम तार के साथ संयोजित करते समय प्रयोग करें?

उत्तर. द्विधात्विक सार्वत्रिक P.G. क्लैम्प

प्रश्न. ओवरहैड लाइनों में तांबे के स्थान पर ACSR कन्डक्टर प्रयुक्त किये जाते हैं, क्योंकि

उत्तर. यह सस्ते होते हैं।

प्रश्न. किसी मध्यम पॉवर वाले ट्रांजिस्टर का अनुप्रयोग है ……

उत्तर. आडियो एम्पलीफायर

प्रश्न. ACSR कन्डक्टर्स में, एल्युमीनियम और स्टील कन्डक्टर के मध्य …………….. की इन्सुलेशन होती है।

उत्तर. इन्सुलेशन की आवश्यकता नहीं होती

प्रश्न. कॉलपिट दोलित्र पैदा करता है?

उत्तर. ज्या तरंग

प्रश्न. थर्मल पॉवर प्लांट में कूलिंग टॉवर का प्रयोग ……. के लिए होता है।

उत्तर. घनीभूत होने वाले वाष्प के लिए ठंडे पानी का प्रयोग कंडेन्सर में होता है

प्रश्न. सीलिंग फैन के स्वीप (sweep) को निम्नलिखित सन्दर्भ में प्रकट किया जाता है।

उत्तर. ब्लेड के छोर से मोटर के केन्द्र की दुगुनी दूरी

प्रश्न. लैप वाइडिंग में …….. समानान्तर पथ होते हैं?

उत्तर. ध्रुव संख्या के तुल्य

प्रश्न. ISI के अनुसार विद्युत जल तापक पिंड (water heater body) और योजक केबल के बीच विद्युत प्रतिरोध क्या होना चाहिए?

उत्तर. 0-5 मैगा ओह्म से कम नहीं

प्रश्न. सिंगल फेस वाली मोटरों में, प्रयोग किए जाने केपेसिटरों का उद्देश्य होता है?

उत्तर. रोटेटिंग चुम्बकीय फील्ड का सृजन करने के लिए,फेसों को स्पिलट करना।

प्रश्न. छैनी बनायी जाती है?

उत्तर. उच्च कार्बन इस्पात से

प्रश्न. किसी जनित्र के चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान किसी चालक की गति दिशा को विपरीत करने का धारा प्रवाह पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

उत्तर. धारा प्रवाह की दिशा भी विपरीत हो जायेगी

प्रश्न. गैस-विसर्जन लैम्प कुछ समयान्तर के बाद पूरी दीप्ति से जलते हैं। नीचे उल्लिखित लैम्पों में से किस लैम्प में अन्य लैम्पों की अपेक्षा अधिक समय विलम्ब होता है?

उत्तर. नियोन लैम्प

प्रश्न. कोरोना कम कर सकते हैं………

उत्तर. चालक के प्रभावी व्यास को बढ़ा कर

प्रश्न. डी० सी० शंट मोटर का भार (load) बढ़ाने से उसकी गति-

उत्तर. थोड़ी सी घटेगी

प्रश्न. किस रंग की तरंग दैर्ध्य पीले तथा नीले रंग के प्रकाश के मध्य होती है?

उत्तर. हरा

प्रश्न. रेडियो रिसीवर की स्वचालित ध्वनि-प्रबलता नियंत्रण (A.V.C.) प्रणाली में प्रयुक्त होता है?

उत्तर. ऋणात्मक फीडबैक

प्रश्न. यदि दो अमीटर्स X तथा Y को पूर्ण पैमाना विक्षेप के लिए क्रमश- 40 mA और 50 mA धारा की आवश्यकता होती है तो-

उत्तर. यंत्र X अधिक सुग्राही (sensitive) है।

प्रश्न. ट्राँसफॉर्मर का मुख्य गुण यह है कि यह ए. सी. संकेत के वोल्टता स्तर को परिवर्तित करता है।

उत्तर. बिना उसकी शक्ति, आवृत्ति तथा आकृति परिवर्तित किये

प्रश्न. किस प्रचालन के लिए डी.सी. अनिवार्य है?

उत्तर. आर्क दीप

प्रश्न. आर्मेचर क्रोड़ों में तीन प्रकार के खाँचे बनाये जाते हैं?

उत्तर. खुले, बन्द, अर्द्ध-बन्द

प्रश्न. एक प्रत्यावर्तक के लिए पिच गुणक तथा वितरण गुणक के मान क्रमश- 0.9 तथा 0-8 हैं। एक पूर्ण-पिच और सान्द्रित वाइन्डिंग की अपेक्षा इन गुणकों के कारण विकसित वि. वा. ब. ….. गुना कम उत्पन्न होगा?

उत्तर. 0.72

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसी युक्ति ए.सी. शक्ति को डी.सी.में परिवर्तित कर सकती है?

उत्तर. दिष्टकारी

प्रश्न. 5 अश्व-शक्ति की प्रेरण मोटर को चालू करने के लिए D.O.L. स्टार्टर के प्रयोग से बचने की सलाह दी जाती है। क्योंकि

उत्तर. मोटर प्रारम्भन में पूर्ण-भार धारा की 5 से 7 गुनी धारा आहरित करेगी।

प्रश्न. किस नियम में, स्थिर ताप पर बंद परिपथ में धारा, वोल्टेज और प्रतिरोध के बीच सम्बन्ध का वर्णन किया गया है?

उत्तर. ओम का नियम

प्रश्न. ट्राँसफॉर्मर अंकित किये जाते हैं?

उत्तर. kVA में

प्रश्न. प्रतिरोध मापन का मौलिक मात्रक है?

उत्तर. ओह्म

प्रश्न. कौन मोटर हाई पावर फैक्टर संचालित होगा?

उत्तर. कैपेसिटर रन मोटर

प्रश्न. वैद्युतिक परिपथ में प्रतिरोधक प्रयोग किया जाता है?

उत्तर. धारा का प्रवाह रुद्ध करने के लिए

प्रश्न. डी० सी० शंट मोटर की घूर्णन गति को उसकी पूर्ण गति से अधिक किया जा सकता है?

उत्तर. क्षेत्र धारा घटाने से

प्रश्न. धात्विक गुप्त (concealed/conduit) वायरिंग पद्धति में जहाँ दीवार उभरी हुई रहती है वहाँ केबिल लगाने के लिए निम्नलिखित का प्रयोग करते हैं-

उत्तर. धात्विक लचीली नलिका

प्रश्न. एकल लूप जनित्र की निर्गत वोल्टता होती है?

उत्तर. स्पन्दित ए.सी.

प्रश्न. “किसी एक बिंदु पर मिल रहे सारे करंट का योग शून्य होता है, यह किसका नियम है?

उत्तर. किचौंफ का करंट नियम

प्रश्न. बैटन पर क्लिप्स का प्रयोग कर स्विच-बोर्ड के लिए केबल स्थापित करना है। लाइन तथा उपकरण के बीच 3-6 मी. की दूरी है। केबिल को अनुप्रस्थ (horizontal) रूप से लगाने के लिए कितने क्लिप्स की आवश्यकता होगी?

उत्तर. 37

प्रश्न. स्थाई केपेसिटर मोटर का, निम्नलिखित में से किसमें प्रयोग किया जाता है?

उत्तर. छत के पंखे

प्रश्न. संधारित्र-प्रारम्भ तथा संधारित्र-प्रारम्भ संधारित्र-चाल मोटर में प्रयुक्त होता है?

उत्तर. कागज अथवा अध्रुवीय विद्युत अपघटनी संधारित्र

प्रश्न. बल्ब के किसी सीरियल सेट में, फ्लैशर का प्रयोग होता है। फ्लैशर का क्या कार्य है?

उत्तर. परिपथ को तोड़ने व बनाने के लिये किन्तु यह कोई प्रकाश नहीं देता है।

प्रश्न. यदि किसी फीडबैक परिपथ में एमीटर प्रतिरोधक को एक संधारित्र के द्वारा उपमार्ग प्रदान न किया जाए तो परिपथ कहलाता है?

उत्तर. धारा फीडबैक परिपथ

प्रश्न. निम्नलिखित रिवेटों में से किस का प्रयोग साधारण स्ट्रक्चरल कार्य के लिए किया जाता है?

उत्तर. पैन हैड रिवेट

प्रश्न. भारत में प्रथम परमाणु शक्ति संयंत्र की स्थापना की गई है?

उत्तर. तारापुर (महाराष्ट्र) में

प्रश्न. वह अधिकतम विपरीत वोल्टता जो कोई डायोड सह सकता है, कहलाती है?

उत्तर. शिखर विपरीत वोल्टता (peak inverse Voltage)

प्रश्न. विद्युतीय सोल्डर मिश्रण है?

उत्तर. लेड-37&, टिन-63&

प्रश्न. एक कंक्रीट दीवार तथा छत पर पेंच को लगाने के लिए किस वस्तु का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर. रावल प्लग

प्रश्न. किसी अमीटर में शंट प्रतिरोध का मान, सामान्यत:

उत्तर. मापी प्रतिरोध से कम होता है।

प्रश्न. यदि नापी जाने वाली धारा के मान का अनुमान न हो तो मापन प्रारम्भ करना चाहिए?

उत्तर. उच्चतम मापसीमा से

प्रश्न. किसी केलास के दो अभिमुख पाश्र्वो के आर-पार एक प्रत्यावर्ती वि.वा.ब. विकसित हो जाता है जब-

उत्तर. उनके मध्य सम्पीडन और विस्तार (compression and expansion) घटित होता है।

प्रश्न. स्टार्टर में थर्मल ओवरलोड रिले लगाई जाती है जिससे कि मोटर को …… के विरुद्ध सुरक्षा प्राप्त हो।

उत्तर. अधिक धारा

प्रश्न. सार्वजनिक इमारतों (ऑफिस) में आम तौर पर कौनसा वायर सिस्टम लगाया जाता है?

उत्तर. कोंडूइट वायरिंग

प्रश्न. एच.आर.सी. फ्यूज का फ्यूजिंग कारक क्या है?

उत्तर. 1.1

प्रश्न. डी सी जनरेटर से उत्पन्न होने वाले ई एम एफ . . . . . . . .प्रभावित ई एम एफ़ है?

उत्तर. गतिशील

प्रश्न. वोल्टमापी की सुग्राहिता (sensitivity) को व्यक्त किया जाता है?

उत्तर. ओह्म/वोल्ट में

प्रश्न. हाई टेन्शन लाइनों में प्रयुक्त कन्डक्टर्स को तार पर तार चढ़ा कर (stranded) रखा जाता है, क्योंकि …….

उत्तर. हैंडलिंग में आसानी के लिये

प्रश्न. एक 4-ध्रुव प्रत्यावर्तक में 36 खाँचे हैं और कुण्डली-विस्तार (coil span) 1 से 8 है। यह वाइन्डिंग, ……. वैद्युतिक अंश कम पिच वाली होगी?

उत्तर. 40

प्रश्न. गिर्डरों और भारी बनावट सम्बंधी कार्यों के लिए निम्नलिखित में से किस रिवेट का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर. काउंटरसंक हैड रिवेट

प्रश्न. प्रतिरोध की इकाई होती है ………।

उत्तर. ओम्

प्रश्न. प्रवेश्यता (एडमिटेंस) का मात्रक है?

उत्तर. सिमेन्स

प्रश्न. ‘ब्रेकडाउन’ स्थिति से पूर्व सिलिकॉन डायोड की रिसाव-धारा (leakage-current) का स्तर होता है?

उत्तर. 1μA

प्रश्न. सार्वत्रिक (universal) मोटर की घूर्णीय गति नियंत्रित की जा सकती है?

उत्तर. उपर्युक्त वर्णित किसी भी एक विधि से

प्रश्न. प्रदीपन के अध्ययन के अन्तर्गत आता है?

उत्तर. लाइटिंग सिस्टम की डिजाइन तैयार करना

प्रश्न. तंतु के ठंडे प्रतिरोध के निम्नतर मान की क्षतिपूर्ति करने के लिये सीरियल सेट के साथ श्रेणीक्रम में निम्नलिखित में से कौनसा संपर्कत किया जाता है?

उत्तर. NTC थर्मिस्टर

प्रश्न. ACRS कन्डक्टर में स्टील तार का कार्य होता है …….

उत्तर. अतिरिक्त यांत्रिक सामर्थ्य प्रदान करना

प्रश्न. एक एटॉमिक मास यूनिट (amu) ………… के बराबर होता है?

उत्तर. 931.4 MeV

प्रश्न. सोडियम वाष्प, दीप, विशेषत- उपयुक्त होते हैं?

उत्तर. कोहरा वाले क्षेत्रों में

प्रश्न. आवासीय कालोनी की सर्विस लाइन में किस प्रकार के खम्बों को वरीयता दी जाती है?

उत्तर. R.C.C.

प्रश्न. मेन से आपूर्ति को अनेक शाखाओं में ले जाने के लिए, वायरिंग प्रणाली तीन प्रकार से प्रयुक्त की गई है। IE नियमानुसार प्रत्येक मंजिल क्षेत्रफल तथा उसके भाग के लिए ‘रिंग मुख्य परिपथ’ होना आवश्यक है। यह क्षेत्रफल कितना है?

उत्तर. 100 वर्ग मी.

प्रश्न. किसी PNP ट्रांजिस्टर में निम्नलिखित में से कितने PN जंक्शन होते हैं?

उत्तर. 2

प्रश्न. किसी CRO में ट्रेस की शार्पनेस को नियंत्रित करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा नियंत्रण स्विच का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर. इनटेन्सिटी नियंत्रण स्विच

प्रश्न. डीसी मोटर में आर्मेचर करंट की क्या दिशा होती है?

उत्तर. जनरेटेड ई एम एफ़ के विपरीत होती है

प्रश्न. प्रक्रिया (operating) वोल्टेज के साथ ‘लघु-परिपथ’ दोष होने पर उसका निराकरण क्यों नहीं किया जा सकता?

उत्तर. उच्च ‘लघु-परिपथ’ धारा मापक उपकरण को खराब कर सकती है।

प्रश्न. एल्युमीनियम के लिये निम्नलिखित में से कौनसा गुण कों तांबे की अपेक्षा अधिक मान देते हैं?

उत्तर. विद्युत प्रतिरोधकता

प्रश्न. हैक्सॉ ब्लेड के दाँतों की सैटिंग करने का मुख्य कारण है?

उत्तर. धातु कर्तन में घर्षण को घटाना

प्रश्न. सिंक्रोनस मशीन को दो गुनी एक्साइटेड मशीन कहा जाता है, क्योंकि……..

उत्तर. इसके रोटर और स्टेटर दोनों एक्साइटेड होते हैं।

प्रश्न. बिजली कट जाने के बाद किस प्रकार की रिले अपने संपर्को को स्थिति में रखता है?

उत्तर. लैचिंग रिले

प्रश्न. यदि किसी प्रवर्द्धक परिपथ में निर्गत वोल्टता का एक अंश, 180° कला-अन्तर पर परिपथ के निवेशी भाग को प्रदान किया जाए तो यह सिद्धान्त कहलाता है?

उत्तर. ऋणात्मक फीडबैक

प्रश्न. यदि किसी ट्राँसफॉर्मर की द्वितीयक वेष्ठन के लपेटों की संख्या दुगुनी कर दी जाये और साथ ही प्राथमिक वोल्टता आधी कर दी जाये तो उसकी द्वितीयक वोल्टता होगी?

उत्तर. वही

प्रश्न. एक किलोग्राम प्राकृतिक यूरेनियम ……. के बराबर ऊर्जा देता है।

उत्तर. 10,000 किग्रा. कोयला

प्रश्न. केलास युक्त दोलित्र का उपयोग प्रेषित्रों (transmitters) में किया जाता है, इसका कारण है इसका/इसकी

उत्तर. आवृत्ति स्थिरता

प्रश्न. सिनक्रोनस मोटर का प्रयोग पॉवर फैक्टर के संशोधन उपकरण के रूप में कब किया जा सकता है?

उत्तर. जब लीडिंग पावर फैक्टर पर चल रहा हो।

प्रश्न. चपटी ठण्डी छैनी की कर्तन धार को थोड़ा-सा उन्नतोदर (convex) बनाया जाता है जिससे कि

उत्तर. कर्तन में कम शक्ति लगे और इसकी धार जॉब में फंसे नहीं

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा, ऋणात्मक पुनर्निवेश (फीडबैक) का लाभ नहीं है?)

उत्तर. लाभ (गेन) में वृद्धि

प्रश्न. उच्च आवृत्तियों पर (MHz रेंज में) कार्य करने हेतु अभिकल्पित (designated) ट्राँसफॉर्मर में किस प्रकार की क्रोड़ प्रयोग की जाती है?

उत्तर. वायु क्रोड़

प्रश्न. यदि किसी पम्प की प्रेरण मोटर को 30& कम आपूर्ति वोल्टता पर प्रचालित किया जाये तो क्या होगा?

उत्तर. वह गर्म हो जाएगी और अनन्त- खराब हो जायेगी

प्रश्न. किसी प्रवर्द्धक के लाभ के स्थिरीकरण के लिए –

उत्तर. ऋणात्मक फीडबैक प्रयोग किया जाता है।

प्रश्न. निम्नलिखित में ………. में सबसे अधिक ग्रिड स्थापित करने की क्षमता होती है।

उत्तर. पवन

ITI Electrician परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में ITI Electrician Objective Questions Answers Paper PDF iti electrician model question paper in hindi pdf download iti electrician 4th sem question paper electrician theory objective question hindi Electrical Engineering Objective Questions MCQ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

6 Comments
  1. kamal singh pal says

    Electrician ka pepar

  2. kamal singh pal says

    Electrician ka pepar

  3. Ravindra kumar says

    Electrician thuyri ki full jankari chahiye

  4. Ravindra kumar says

    Electrician thuyri ki full jankari chahiye

  5. Hemendra singh rawat says

    Electrician 4th semester theory ke sabhi chapter ke question and answer..hindi me .chahiye ..

  6. Hemendra singh rawat says

    Electrician 4th semester theory ke sabhi chapter ke question and answer..hindi me .chahiye ..

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
2kw सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में 1KW सोलर पैनल लगवाने का खर्च 2023 में एडवांस Technology 6kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा भारत का सबसे एडवांस 5kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा भारत का सबसे एडवांस 4kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा