MCB क्या है कैसे काम करती है What Is MCB In Hindi

MCB क्या है कैसे काम करती है What Is MCB In Hindi

MCB का पूरा नाम Miniature Circuit Breakers .( mcb ka full form hindi me मिनिएचर सर्किट ब्रेकर्स ).आपने fuses के बारे में तो जरूर सुना होगा और fuses का इस्तेमाल हम ओवरलोड और faulty condition मैं अपने उपकरण को बचाने के लिए करते हैं. लेकिन आज के समय में fuses की जगह हम MCB का इस्तेमाल करने लग गए हैं क्योंकि यह फ्यूज से ज्यादा अच्छे तरीके से काम करती है. चाहे फिर ओवरलोड की स्थिति हो या फिर हमारे उपकरण में कोई दिक्कत आ जाए एमसीबी फ्यूज के मुकाबले बहुत ज्यादा बढ़िया काम करती है.

what is mcb in hindi ? एमसीबी एक इलेक्ट्रिकल स्विच है जो कि फ्यूज की तरह भी काम करता है. जब किसी सर्किट में करंट की मात्रा ज्यादा हो जाती है तब एमसीबी अपने आप बंद हो जाती है. और आज लगभग हर जगह थी उसकी बजाए एमसीबी को इस्तेमाल किया जाता है. एमसीबी ओवरलोड के कारण बंद होने पर थोड़ी देर बाद में हम इसे दोबारा है शुरू कर सकते हैं लेकिन फ्यूज को हमें बदलना पड़ता है जिसमें समय लगता है इसी कारण फ्यूज किस जगह एमसीबी को बढ़ावा दिया जाता है. तो इस पोस्ट में आज हम आपको mcb connection in hindi mcb working in hindi के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

एमसीबी की बनावट

अगर आपने कभी एमसीबी को खोलकर देखा है तो आपको इसके अंदर के बारे में तो पता होगा कि इसके अंदर कितने कॉन्पोनेंट लगे होते हैं लेकिन शायद उन सभी के नाम और उनके कार्य के बारे में आपको नहीं पता होगा तो नीचे आपको इसके अंदर इस्तेमाल होने वाले सभी कॉन्पोनेंट के नाम और उनके कार्य के बारे में बताया गया है.

Image Source :- crystalswitchgear.com

एक एमसीबी को बनाने के लिए उसके अंदर कई चीजें लगाई जाती हैं जैसा कि आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं इसे कौन सी बी के अंदर आपको कितने अलग अलग प्रकार की चीजें देखने को मिल रही है इन सभी का काम अलग अलग होता है जिसके बारे में हम आपको इसके कार्य करने मैं बताएंगे. नीचे आपको इन सभी कॉन्पोनेंट की सूची दी गई है.

  1. Supply Terminal
  2. Arc Chamber
  3. Body
  4. Magnetic Element
  5. Operating Knob
  6. Operating Mechanism
  7. Fixed Contact
  8. Bi-Metallic Strip
  9. Load Terminal
  10. Plunger
  11. Tripping Lever

इन सभी के मिलाने पर एक पूरी एमसीबी काम करती है तो नीचे आपको इसके कार्य करने का तरीका बताया गया है कि यह कैसे किसी Trip होती है. और क्यों.

MCB working in hindi

ऊपर के फोटो में देखकर आपको समझ में आ गया होगा कि इस एमसीबी के अंदर क्या-क्या होता है नीचे आपको एक और डायग्राम दिखाया गया है जिसकी मदद से हम इसे और आसानी से समझ पाएंगे कि कैसे काम करती है.

MCB के अंदर दो तरह से Tripping होती है. जैसा की हमने बताया एमसीबी आवर लोड करंट के कारण और शार्ट सर्किट के कारण. लेकिन इन दोनों ट्रिपिंग के लिए एमसीबी में दो अलग अलग चीजें लगाई गई है. तो पहले हम बात करते हैं अवर लोड होने पर एमसीबी कैसे ट्रिप होगी.

Over load Current Tripping

MCB में  एक Bimetal Strip होती है जोकि दो धातुओं को मिलाकर बनाई जाती है जिनमें से एक धातु गर्म होने पर दूसरे के मुकाबले कम फैलती है. इसी कारण जब एमसीबी पर करंट बढ़ता है तब यह Bimetal Strip गर्म होने लगती है और जिसके कारण इस में लगी एक धातु कम फैलती है. और दूसरी धातु ज्यादा फैलती है इसके कारण यह स्ट्रीप मुड़ ( Bend) जाती है. और मुड़ने के साथ साथ Tripping Lever को अपने साथ खींचती है जिसके कारण एमसीबी ट्रिप हो जाती है.

Short Circuit Tripping

Image Source :- Omicron Academy

एमसीबी किसी भी उपकरण में फॉल्ट आने पर भी टाइप हो जाती है अगर वह उपकरण अंदर से Short हो जाता है तब भी MCB ट्रिप हो जाती है. इसका कारण है इसके अंदर लगी Solenoid Coil .जब शार्ट सर्किट होता है तब एमसीबी में लगी Solenoid Coil में बहुत ज्यादा मैग्नेटिक फील्ड बनती है और यह इसके अंदर लगे Plunger को आगे की तरफ धकेलती है जिससे कि Tripping Lever भी इस धक्के से आगे चला जाता है और हमारी एमसीबी ट्रिप हो जाती है.

अब आपको पता लग गया है कि एमसीबी ओवरलोड और शार्ट सर्किट किस में कैसे काम करती है. एमसीबी को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा शार्ट सर्किट के समय होता है यह बहुत जल्दी कुछ ही मिली सेकंड में ट्रिप हो जाती है जिसके कारण हमारा नुकसान होने से बच सकता है.

Types of Miniature Circuit Breakers In Hindi

जैसा कि हम सब जानते हैं एमसीबी का इस्तेमाल घरेलू और औद्योगिक स्तर पर किया जाता है इसलिए इसे अलग अलग प्रकार का बनाया जाता है यह मुख्यतः पांच प्रकार की होती हैं. जिन की सूची नीचे दी गई है.इन सभी को अच्छे से जानने के लिए हम एक उदाहरण का इस्तेमाल करेंगे जिसके लिए हम MCB का Full Load करंट या Rated करंट 10 Amp. मानेंगे

Type – B

अगर किसी एमसीबी का फुल लोड करंट 10 एंपियर है और वह Type-B एमसीबी है तो अगर उसके अंदर से 30 से 50 एंपियर करंट Flow हो जाता है तो वह एमसीबी ट्रिप हो जाएगी .

Type – C

और इसी प्रकार अगर TYPE- C का एमसीबी है और उस का फुल लोड करंट 10 एंपियर है तो वह 50 से 100 एंपियर करंट Flow हो होने पर Trip हो जाएगा .

Type – D

और इसी प्रकार अगर TYPE- D का एमसीबी है और उस का फुल लोड करंट 10 एंपियर है तो वह 100 से 200 एंपियर करंट Flow हो होने पर Trip हो जाएगा .

Typee – K

और इसी प्रकार अगर TYPE- K का एमसीबी है और उस का फुल लोड करंट 10 एंपियर है तो वह 100 से 150 एंपियर करंट Flow हो होने पर Trip हो जाएगा .

Type – Z

और इसी प्रकार अगर TYPE- C का एमसीबी है और उस का फुल लोड करंट 10 एंपियर है तो वह 20 से 30 एंपियर करंट Flow हो होने पर Trip हो जाएगा .

घरेलू उपकरण पर इस्तेमाल की जाने वाली एमसीबी

Sr. No. उपकरण सिंगल फेज Watt एमसीपी करंट रेटिंग एमसीबी का प्रकार
1. रेफ्रिजरेटर 165 लीटर का 1.6 एंपियर G Type
285 लीटर का  G Type
2. वाशिंग मशीन 300 Watt 2.0 एंपियर
1300 Watt 7.0 – 7.5 एंपियर
3. रूम हीटर 1000 Watt 6 एंपियर L Type
2000 Watt 10 एंपियर L Type
4. वाटर हीटर 1000 Watt 6 एंपियर L Type
2000 Watt 10 एंपियर L Type
5. विद्युत प्रेस 750 Watt 5 एंपियर L Type
1250 Watt 7.5 एंपियर L Type
6. इलेक्ट्रिक केतली 1500 Watt 10 एंपियर L Type
7. माइक्रोवेव ओवन 750 Watt 5 एंपियर L Type
ओवन और ग्रिल 1750 Watt 10 एंपियर L Type
8. एयर कंडीशनर 1 Ton – 1.5 kw 10 एंपियर G Type
1 Ton – 2.5 kw 16 एंपियर G Type

MCB लगाने के फायदे

  • एमसीबी एक ऑटोमेटिकली स्विच ऑफ होने वाला सर्किट है जोकि सर्किट में ओवरलोड करंट और शार्ट सर्किट के कारण अपने आप स्विच ऑफ हो जाता है. और यह फ्यूज के मुकाबले बहुत तेजी से काम करता है.
  • एमसीबी को हम ट्रिप होने के बाद दोबारा चला सकते हैं लेकिन अगर फ्यूज एक बार जलने के बाद में उसकी जगह नया फ्यूज लगाना पड़ता है.
  • अगर हमारी एमसीबी बार-बार ट्रिप होती है तो उसे हम फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर उसकी जगह फ्यूज का इस्तेमाल किया जाए तो उसे बार-बार बदलना पड़ेगा जिसके लिए काफी समय लगता है और बार-बार इसके पैसे लगते हैं.
  • एमसीबी का इस्तेमाल फ्यूज के मुकाबले बहुत ज्यादा सुरक्षित होता है.

इस पोस्ट में आपको  what is mcb in hindi mcb ka full form hindi me  MCB working in hindi एमसीबी के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके पूछो.

95 thoughts on “MCB क्या है कैसे काम करती है What Is MCB In Hindi”

    1. Hemant Kumar mehta

      Tepy B.c.d.k.z kamatla
      A.b.c.d.e year keyo nhi rakha shake

      Ltaip g taip kamtalb keya Hoya hay

    1. Hemant Kumar mehta

      Tepy B.c.d.k.z kamatla
      A.b.c.d.e year keyo nhi rakha shake

      Ltaip g taip kamtalb keya Hoya hay

  1. गोविन्द सिंह

    बिजली का करंट लगने पर भी ट्रिप हो जाती है?

  2. गोविन्द सिंह

    बिजली का करंट लगने पर भी ट्रिप हो जाती है?

  3. 40एम्पस करेन्ट के लिए कितने एम्पस का एम सी बी लगेगा और कितना ओभर लोड पर ट्रिपल होगा ।

  4. 40एम्पस करेन्ट के लिए कितने एम्पस का एम सी बी लगेगा और कितना ओभर लोड पर ट्रिपल होगा ।

  5. सर मैं एक इलेक्ट्रिशियन हूं और मेरे एक जगह पर इंटरव्यू देने गया तो वहां मेरे को पूछा गया कि पर सेकंड इलेक्ट्रिक की रफ्तार कितनी होती है तो मैं नहीं दे पाया जवाब उसका

  6. 320ली डीप फ्रीजर का 2 चलाने के लिए कितना का ampear का mcb चाहिए

  7. 320ली डीप फ्रीजर का 2 चलाने के लिए कितना का ampear का mcb चाहिए

  8. 320ली डीप फ्रीजर का 2 चलाने के लिए कितना का ampear का mcb चाहिए

  9. 320ली डीप फ्रीजर का 2 चलाने के लिए कितना का ampear का mcb चाहिए

  10. में रोज आपकी electrical पोस्ट पढ़ना चाहता हूँ uske liye kya karna hoga

  11. में रोज आपकी electrical पोस्ट पढ़ना चाहता हूँ uske liye kya karna hoga

  12. योगेश यादव

    सर हमारे घर की mcb 10 mph की है और वह बार बार गिर जा रही है उसकी वजह क्या है और उसको चढ़ाने पर वापस लाइट आ जाती है क्या लाइट फोल्ड है या mcb पर लोड ज्यादा है

  13. योगेश यादव

    सर हमारे घर की mcb 10 mph की है और वह बार बार गिर जा रही है उसकी वजह क्या है और उसको चढ़ाने पर वापस लाइट आ जाती है क्या लाइट फोल्ड है या mcb पर लोड ज्यादा है

  14. Hello sir
    I am Deepak
    Sar Jo aapane poochha hai gharelu upkaran mein use karne wali MCB to sar z type aur l type MCB kaun si hai jo aapane a bata rahi ho please sar MCB ke type mein batao

  15. Hello sir
    I am Deepak
    Sar Jo aapane poochha hai gharelu upkaran mein use karne wali MCB to sar z type aur l type MCB kaun si hai jo aapane a bata rahi ho please sar MCB ke type mein batao

  16. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप जब भी कोई पोस्ट लिखते हैं तो ध्यान दीजिए कि आपके द्वारा लिखी गई किसी भी पोस्ट में त्रुटि ना के बराबर हो धन्यवाद

  17. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप जब भी कोई पोस्ट लिखते हैं तो ध्यान दीजिए कि आपके द्वारा लिखी गई किसी भी पोस्ट में त्रुटि ना के बराबर हो धन्यवाद

  18. MCB किसी आदमी को करंट लगने से बचा सकता है ??
    हमे बताए

  19. MCB किसी आदमी को करंट लगने से बचा सकता है ??
    हमे बताए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top